logo

ट्रेंडिंग:

'आज का इवेंट नींद हराम कर देगा...', CM विजयन के सामने PM मोदी का तंज

केरल में विझिंजम पोर्ट का उद्घाटन करने पहुंचे पीएम मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि आज का यह इवेंट कुछ लोगों की नींद हराम कर देगा। यह बात उन्होंने विपक्षी नेताओं के सामने ही कही।

pm narendra modi at Thiruvananthapuram

तिरुवनंतपुरम में भाषण देते पीएम मोदी, Photo Credit: PTI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केरल के तिरुवनंतपुरम में विझिंजम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। इस मौके पर मंच पर ही केरल के राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर, मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, कांग्रेस के लोकसभा सांसद शशि शरूर और अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी भी मौजूद थे। अपने भाषण में पीएम मोदी ने कुछ ऐसा कहा जो चर्चा का विषय बन गया है। पीएम मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री तो इंडी अलायंस के मजबूत पिलर हैं, यहां शशि थरूर भी बैठे हैं और आज का यह इवेंट कई लोगों की नींद हराम कर देगा। रोचक बात है कि केरल के तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर न सिर्फ इस कार्यक्रम में मौजूद रहे बल्कि उन्होंने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत भी किया।

 

विझिंजम पोर्ट का निर्माण 8,867 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से पूरा हुआ है। प्रधानमंत्री सुबह 10.15 बजे तिरुवनंतपुरम शहर से हेलीकॉप्टर द्वारा बंदरगाह क्षेत्र में पहुंचे और ‘हार्ड हैट’ पहनकर बंदरगाह केंद्र का चक्कर लगाया और यहां की सुविधाओं का जायजा लिया। तिरुवनंतपुरम जिले में बने इस बंदरगाह से अंतरराष्ट्रीय व्यापार में भारत की भूमिका बदलने की उम्मीद है। गहरे पानी के इस पोर्ट को अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (APSEZ) ने विकसित किया गया है, जो भारत का सबसे बड़ा पोर्ट डेवलपर है और अदाणी ग्रुप का हिस्सा है।

 

यह भी पढ़ें: दिल्ली में आंधी-मूसलाधार बारिश, 4 की मौत; IMD ने जारी किया रेड अलर्ट


क्या बोल गए पीएम मोदी?

 

पीएम मोदी ने अपने विपक्षियों पर तंज कसते हुए कहा, 'हमारे मुख्यमंत्री जी से मैं कहना चाहूंगा कि आप तो इंडी अलायंस के बहुत बड़े मजबूत पिलर हैं, यहां शशि थरूर भी बैठे हैं और आज का यह इवेंट कई लोगों की नींद हराम कर देगा।' दरअसल, केरल में लेफ्ट की सरकार है और कांग्रेस मुख्य विपक्षी पार्टी है। दूसरी तरफ, कांग्रेस नेता राहुल गांधी अदाणी ग्रुप का खुलकर विरोध करते आए हैं। वह कई बार आरोप भी लगाते रहे हैं कि बीजेपी शासित केंद्र और राज्य सरकारें अदाणी ग्रुप को बेवजह की मदद पहुंचाती रही है। शायद यही वजह रही कि पीएम मोदी ने इस तरह का बयान दिया। हालांकि, उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया।

 

यह भी पढ़ें: KIIT में 3 महीने में दूसरी सुसाइड! हॉस्टल में मिला नेपाली छात्रा का शव

 

 

देश की अर्थव्यवस्था में केरल के योगदान का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'गुलामी से पहले हमारे भारत ने हजारों वर्ष की समृद्धि देखी है। एक समय ग्लोबल जीडीपी में मेजर शेयर भारत का हुआ करता था। उस दौर में हमें जो चीज दूसरे देशों से अलग बनाती थी, वह थी मैरिटाइम कैपिसिटी, हमारी पोर्ट सिटी की इकनॉमिक गतिविधि। केरल का इसमें बड़ा योगदान था। भारत सरकार ने, राज्य सरकार के सहयोग से सागरमाला परियोजना के तहत पोर्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड किया है। पोर्ट कनेक्टिविटी को भी बढ़ाया है। पीएम-गतिशक्ति के तहत वाटरवेज, रेलवे, हाइवे और एयरवेज की इंटरकनेक्टिविटीको तेज गति से बेहतर बनाया जा रहा है।'

 

यह भी पढ़ें- 'पाक आर्मी चीफ पागल, अब आर पार का समय', जावेद अख्तर की सरकार से मांग

 

आदि शंकराचार्य के केरल कनेक्शन को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'आज भगवान आदि शंकराचार्य जी की जयंती है। तीन वर्ष पूर्व सितंबर में मुझे उनके जन्मभूमि क्षेत्र में जाने का सौभाग्य मिला था। केरल से निकलकर देश के अलग-अलग कोनों में मठों की स्थापना करके आदि शंकराचार्य जी ने राष्ट्र की चेतना को जागृत किया। इस पुनीत अवसर पर मैं उन्हें नमन करता हूं।'

क्या बोले CM विजयन?

 

केरल को एक और पोर्ट मिलने के मौके केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा, 'केरल के लोगों की तरफ से मैं एक बार फिर से प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना चाहता हूं कि वह हमारे राज्य में आए और देश को यह लैंडमार्क प्रोजेक्ट समर्पित किया। मैं अदाणी ग्रुप को भी बधाई देना चाहता हूं कि उसने इस मिशन को बेहतर तरीके से पूरा किया।'

थरूर ने स्वागत करके बढ़ा दी टेंशन?

 

शशि थरूर के बारे में लंबे समय से चर्चाएं हैं कि वह कांग्रेस नेतृत्व से खुश नहीं हैं। जब कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ था, तब भी मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ सिर्फ शशि थरूर ही खड़े हुए थे। अब उन्होंने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत करने की तस्वीर शेयर की है, जिसके बाद नए सिरे से कयास लगाए जाने लगे हैं। 

 

यह भी पढ़ें- मोहसिन खान केस में नया विवाद, रेप का आरोप लगाने वाली महिला पर दर्ज FIR

 

इस तस्वीर के साथ शशि थरूर ने लिखा है, 'दिल्ली एयरपोर्ट पर खराबी के बावजूद मैं समय से तिरुवनंतपुरम में लैंड हो गया ताकि मेरे लोकसभा क्षेत्र में आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत कर सकूं। वह उस विझिंजम पोर्ट का उद्घाटन करेंगे जिस पर मुझे इसकी शुरुआत से ही गर्व है।'

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap