प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार को कर्नाटक की राजधानी बेंगुलुरू पहुंच रहे हैं। इस मौके पर वह विकास परियोजनाओं की नींव रखेंगे। साथ ही, बेंगलुरु मेट्रो की यलो लाइन का भी उद्गाटन करेंगे। उनके आगमन से पहले शहर में तैयारियों जोरों पर हैं और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ता उत्साहित हैं। इस मौके पर पीएम मोदी 3 नई वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को ध्यान में रखते हुए पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी मेट्रो लाइन का उद्घाटन करने के बाद मेट्रो की सवारी भी करेंगे और फिर एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, पीएम मोदी KSR रेलवे स्टेशन से तीन वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएगे। इसके बाद वह आरवी रोड मेट्रो स्टेशन से मेट्रो का उद्घाटन करके मेट्रो से ही इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन जाएंगे। दोपहर 1 बजे वह कई शहरी योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। यह मेट्रो लाइन फेज-2 का हिस्सा है, जो अब पूरा हो चुका है। पीएम मोदी आज मेट्रो के फेज-3 का शिलान्यास करेंगे जिसे कुल 15,610 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें- 'करोड़ों का नुकसान हुआ है', 5000 का चेक देने पर भड़के धराली के लोग
3 वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन
पीएम मोदी आज 3 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाएंगे। इसमे से एक ट्रेन बेंगलुरु से बेलागावी के बीच चलेगी। दूसरी ट्रेन अमृतसर से माता वैष्णो देवी धाम कटरा और तीसरी ट्रेन नागपुर से पुणे के बीच चलाई जाएगी। इस वंदे भारत ट्रेन के साथ कर्नाटक में चलने वाली वंदे भारत ट्रेनों की संख्या 11 और देश में कुल वंदे भारत ट्रेनों संख्या 150 हो जाएगी।
बेंगलुरु मेट्रो की यलो लाइन
बेंगलुरु मेट्रो की यलो लाइन मेट्रो साउथ बेंगलुरु के लिए बेहद अहम मानी जा रही है। इसे बनाने में कुल 7610 करोड़ रुपये की लागत आई है। यह मुख्य रूप से टेक कंपनियों जैसे कि इन्फोसिस, विप्रो, बायोकॉन, टेक महिंद्रा आदि को कनेक्ट करेगी। इस लाइन पर तीन इंटरचेंज है। यह लाइन आर वी रोड पर ग्रीन लाइन, जयदेवा स्टेशन पर पिंक लाइन और सेंट्रल सिल्क बोर्ड स्टेशन पर ब्लू लाइन मेट्रो से कनेक्ट करेगी।
यह भी पढ़ें- नहीं लागू होगा बांके बिहारी मंदिर प्रशासन अध्यादेश, SC ने लगाई रोक
इस लाइन की कुल लंबाई 19.15 किलोमीटर है और आरवी रोड से डेल्टा इलेक्ट्रॉनिक्स बोम्मासैंड्रा स्टेशन के बीच कुल 16 स्टेशन बनाए गए हैं। मेट्रो की यह लाइन चालू होने के बाद बेंगलुरु मेट्रो की कुल लंबाई 96 किलोमीटर हो जाएगी और यह मेट्रो नेटवर्क दिल्ली मेट्रो के बाद देश में दूसरे नंबर पर आ जाएगा।
बेंगलुरु मेट्रो फेज-3
पीएम मोदी जिस फेज-3 का उद्घाटन करेंगे उसमें कुल 31 स्टेशन होंगे। इस लाइन की लंबाई 44 किलोमीटर से ज्यादा होगी। उम्मीद जताई जा रही है कि इस लाइन का काम पूरा होने से शहर में जाम की समस्या से निजात पाई जा सकेगी।