रविवार 23 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' के जरिए देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने महिला दिवस, स्पेस साइंस से लेकर मोटापे तक पर खुलकर बात की। पीएम मोदी ने Obesity शब्द का इस्तेमाल किया और बताया कि एक फिट और हेल्थी नेशन बनने के लिए हमें obesity की समस्या से निपटना ही होगा।
इसी कड़ी में सोमवार को पीएम मोदी ने मोटापे के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने और भोजन में तेल की खपत को कम करने में बारे में जागरूकता फैलाने में मदद करने के लिए 10 नामी लोगों को नॉमिनेट किया है। इसमें जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सहित 10 लोगों के नाम शामिल है। पीएम मोदी ने 10 लोगों के नाम ट्वीट कर एक्स पर लिखा, 'मैं उनसे 10-10 लोगों को नामित करने का भी अनुरोध करता हूं ताकि हमारा आंदोलन और बड़ा हो सके।'
यह भी पढ़ें: इसरो, महिला दिवस, Obesity... मन की बात में PM मोदी ने क्या-क्या कहा
कौन-कौन से नाम शामिल?
पीएम मोदी ने जिन 10 लोगों का नॉमिनेट किया हैं उसमें जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा, आजमगढ़ से पूर्व लोकसभा सांसद और भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ, निशानेबाज मनु भाकर, भारोत्तोलक सैखोम मीराबाई चानू, साउथ सिनेमा के स्टार मोहनलाल, इन्फोसिस के सह अध्यक्ष नन्दन नीलेकणि, बॉलीवुड एक्टर माधवन, बॉलीवुड सिंगर श्रेया घोषाल और राज्यसभा सदस्य सुधा मूर्ति।
मन की बात में क्या बोले थे पीएम मोदी?
पीएम मोदी ने Obesity पर कहा, 'एक फिट और हेल्थी नेशन बनने के लिए हमें Obesity की समस्या से निपटना ही होगा। एक स्टडी के मुताबिक, आज हर आठ में से एक व्यक्ति obesity की समस्या से परेशान है। बीते वर्षों में Obesity के मामले दोगुने हो गए हैं लेकिन इससे भी ज्यादा चिंता की बात यह है कि बच्चों में भी मोटापे की समस्या चार गुणा बढ़ गई है। इसलिए, आप तय कर लीजिए कि हर महीने 10% कम तेल उपयोग करेंगे।'
यह भी पढ़ें: मैरिज टूरिज्म बढ़ाने के लिए पर्यटन मंत्रालय का प्लान क्या है?
अब 10% कम ही खरीदेंगे तेल
पीएम मोदी ने कहा कि आप तय कर सकते हैं कि जो तेल खाने के लिए खरीदा जाता है, खरीदते समय ही अब 10% कम ही खरीदेंगे। ये Obesity कम करने की दिशा में एक अहम कदम होगा। अपने खान-पान में छोटे-छोटे बदलाव करके, हम हमारे भविष्य को अधिक मजबूत, स्वस्थ और रोगमुक्त बना सकते हैं।