लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई बड़े ऐलान किए। इन ऐलानों में एक ऐलान GST से भी जुड़ा था। पीएम मोदी ने लाल किले से ऐलान किया कि इस दीवाली पर GST को लेकर हम बहुत बड़ा सुधार करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस दीवाली बहुत बड़ा तोहफा मिलेगा। उन्होंने कहा कि इससे रोजमर्रा की चीजें बहुत सस्ती हो जाएंगी।
पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा, 'पिछले दिनों में हमने कई रिफॉर्म किए। चाहे FDI की बात हो या इंश्योरेंस कंपनी की बात हो, हमने कई रिफॉर्म किए। 1,500 से ज्यादा पुराने कानून, जो बाबा आदम के जमाने के थे, उन सबको हमने खत्म किया है। दर्जनों कानूनों को सरल करने के लिए हमने बदलाव किए हैं। इस बार भी हो-हल्ला के बीच लोगों तक बात पहुंची नहीं होगी लेकिन बहुत बड़ा रिफॉर्म इनकम टैक्स ऐक्ट में हुआ है। करीब 280 से ज्यादा धाराएं हमने खत्म करने का निर्णय किया है। साथियो सिर्फ आर्थिक मोर्चे पर रिफॉर्म ही नहीं, हमने नागरिक जीवन को भी आसान बनाने के लिए रिफॉर्म किए हैं।'
यह भी पढ़ें-- लाल किले से भाषण देकर PM मोदी ने इंदिरा गांधी का कौनसा रिकॉर्ड तोड़ा?
'12 लाख तक की आय पर टैक्स 0 किया'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में 12 लाख तक की आय को टैक्स फ्री किए जाने का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि '12 लाख तक आज इनकम टैक्स से मुक्ति दे देना, देश का जो भविष्य बनाने में उत्सुक है, मध्यमवर्ग का परिवार फूला नहीं समा रहा है। कभी किसी ने सोचा नहीं था कि 12 लाख तक इनकम पर टैक्स 0 कर दिया जाएगा। जब देश का सामर्थ्य बढ़ता है तो देशवासियों को लाभ मिलता है।'
उन्होंने कहा, 'अंग्रेजों के जमाने से दंड संहिता में हम दबे पड़े थे। दंड का भय दिखाकर जीवन चल रहा था। 75 साल से यही होता आ रहा था। हमने दंड संहिता को खत्म कर दिया और न्याय संहिता को ले आए हैं। इसमें भारत के नागरिकों के प्रति विश्वास का भाव किया। हमने रिफॉर्म की यात्रा को तेज करने का बीड़ा उठाया और हम बहुत तेजी से आगे बढ़ना चाहते हैं। देशवासियो मैं देश के लिए कर रहा हूं, मेरे लिए नहीं कर रहा हूं।'
यह भी पढ़ें-- बंटवारे और आजादी के 78 साल, कितने अमीर हो पाए भारत-पाकिस्तान?
'दीवाली पर बहुत बड़ा तोहफा मिलेगा'
पीएम मोदी ने अपने भाषण में ऐलान किया कि सरकार जल्द ही GST में बहुत बड़ा बदलाव करने जा रही है। उन्होंने बताया कि इस दीवाली पर लोगों को बहुत बड़ा तोहफा मिलने वाला है।
उन्होंने कहा, 'दीवाली में आपकी डबल दीवाली का काम मैं करने वाला हूं। इस दीवाली में आपको बहुत बड़ा तोहफा मिलने वाला है। पिछले 8 साल से हमने GST में बहुत बड़ा रिफॉर्म किया। पूरे देश में टैक्स के बोझ को कम किया। 8 साल के बाद समय की मांग है कि हम एक बार उसको रिव्यू करें। हमने एक हाई पावर कमेटी को बैठाकर उसको रिव्यू किया, राज्यों से भी विचार किया। हम नेक्स्ट जनरेशन GST रिफॉर्म लेकर आ रहे हैं।'
पीएम मोदी ने कहा, 'यह दीवाली पर आपके लिए तोहफा बन जाएंगे। सामान्य मान्विकी जरूरतों के टैक्स भारी मात्रा में कम कर दिए जाएंगे। हमारे लघु उद्यमी को बहुत बड़ा लाभ मिलेगा। रोजमर्रा की चीजें बहुत सस्ती हो जाएंगी। इससे इकॉनमी को भी बहुत बड़ा बल मिलने वाला है।'