logo

ट्रेंडिंग:

राम मंदिर के शिखर पर लगा सूर्य ध्वज, PM मोदी फहराएंगे; इसका क्या महत्व है?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या स्थित राम मंदिर के शिखर पर स्थापित 22 फुट ऊंचा और 11 फुट चौड़ा सूर्य ध्वज 25 नवंबर को फहराएंगे। करीब आठ हजार मेहमानों की सूची तैयार की गई। इन सभी को कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा।

Shri Ram Janmabhoomi Temple.

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर। ( Photo Credit: PTI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर 'सूर्य ध्वज' फहराएंगे। अगले दिन यानी 26 नवंबर से भक्त पूरा मंदिर देख सकेंगे। केसरिया रंग का यह ध्वज 22 फुट ऊंचा और करीब 11 फुट चौड़ा है। श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि मंदिर का निर्माण पूरा हो चुका है। पहली मंजिल पर 'राम परिवार' विराजमान है। ध्वजारोहण वाले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'राम परिवार' की आरती करेंगे। 

 

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में करीब 8000 लोगों को आमंत्रित करने की सूची बनाई गई है। ध्वजा फहराने का मतलब यह है कि मंदिर का निर्माण पूरा हो चुका है। सभी भक्त यहां आकर पूजा-अर्चना कर सकते हैं। 

 

यह भी पढ़ें: क्या आज हमारी धरती से टकराएगा दूसरी दुनिया से आया धूमकेतु, नासा ने क्या कहा?

श्री राम जन्मभूमि मंदिर के सभी निर्माण पूरे 

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने सोमवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट पर बताया कि मंदिर से जुड़े सभी निर्माण कार्य पूरे हो गए हैं। मुख्य मंदिर के अलावा परिसर के भीतर मौजूद महादेव, गणेश जी, हनुमान जी, सूर्यदेव, मां भगवती और मां अन्नपूर्णा को समर्पित 6 मंदिर और शेषावतार मंदिर तैयार हो गए हैं। इन मंदिरों पर ध्वजा और कलश की स्थापना भी कर दी गई है।

 

ट्रस्ट ने आगे जानकारी दी कि संत तुलसीदास मंदिर, ऋषि वाल्मीकी, ऋषि वशिष्ठ, ऋषि विश्वामित्र, ऋषि अगस्त्य, निषादराज, शबरी और देवी अहिल्या को समर्पित सात मंडप भी बन चुके हैं। संत तुलसीदास मंदिर भी तैयार है। जटायु और गिलहरी की मूर्तियां स्थापित की जा चुकी हैं। 

 

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति की इस फोटो की इतनी चर्चा क्यों, कैसे बेनकाब हुआ पाकिस्तान

 

अभी यहां चल रहा निर्माण कार्य

ट्रंस्ट के मुताबिक लार्सन एंड टुब्रो (L&T) कंपनी ने पत्थर के फर्श और अंदरूनी सड़क निर्माण का काम पूरा कर रही है। वहीं जीएमआर पंचवटी क्षेत्र में निर्माण कार्य कर रही है। पंचवटी क्षेत्र करीब 10 एकड़ में फैला है। ट्रस्ट का कहना है कि अभी साढ़े तीन किलोमीटर लंबी बाउंड्री वॉल, ट्रस्ट कार्यालय, गेस्ट हाउस और ऑडिटोरियम का काम चल रहा है। हालांकि इन संबंध सीधे जनता से नहीं है।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap