प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय मूल की नासा अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स को एक पत्र लिखा है, जिन्होंने नौ महीने से अधिक समय तक वहां फंसे रहने के बाद आज अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से पृथ्वी के लिए अपनी वापसी यात्रा शुरू की।
1 मार्च को लिखे गए पत्र में प्रधानमंत्री ने कहा कि जब वे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके पहले जब बाइडेन से मिले थे तो उनके बारे में पूछा था। इस पत्र को केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने एक्स पर शेयर किया है।
यह भी पढ़ें: स्पेस में रहने के लिए सुनीता विलियम्स को कितनी सैलरी मिलती है?
विलियम्स और उनके सहयोगी बुच विल्मोर के पृथ्वी पर वापसी के 17 घंटे की यात्रा के लिए वापस आने की शुरुआत के कुछ घंटों बाद यह पत्र सार्वजनिक किया गया। पीएम मोदी ने याद करते हुए लिखा कि इस महीने दिल्ली में नासा के पूर्व अंतरिक्ष यात्री माइक मैसिमिनो के साथ एक बैठक के दौरान भी उनका नाम आया था।
सुनीता विलियम्स के पिता का किया जिक्र
उन्होंने कहा कि उनकी मां बोनी पांड्या उनके लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रही होंगी। प्रधानमंत्री ने उनके पिता दीपक पांड्या का जिक्र करते हुए कहा, 'मुझे यकीन है कि स्वर्गीय दीपकभाई का आशीर्वाद आपके साथ भी है।'
दीपक पांड्या उनके गृह राज्य गुजरात के निवासी थे और 2020 में उनका निधन हो गया था। प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि उन्हें 2016 में अमेरिका की अपनी यात्रा के दौरान उनसे और उनकी मुलाकात 'अच्छे से याद' है।
यह भी पढ़ें: भारत आएगी मस्क की Starlink? जानें सैटेलाइट से कैसे चलेगा इंटरनेट
'आप दिल के करीब हैं'
प्रधानमंत्री मोदी ने 59 वर्षीय सुनीता विलियम्स के लिए लिखा, 'भले ही आप हजारों मील दूर हों, लेकिन आप हमारे दिलों के करीब हैं। भारत के लोग आपके अच्छे स्वास्थ्य और आपके मिशन में सफलता के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।'
उन्होंने कहा, 'आपके लौटने के बाद, हम आपको भारत में देखने के लिए उत्सुक हैं। भारत के लिए अपनी सबसे शानदार बेटियों में से एक की मेजबानी करना खुशी की बात होगी।'
उन्होंने उनके पति माइकल विलियम्स को भी अपनी 'हार्दिक शुभकामनाएं' भेजीं।