'सुरक्षाबलों पर गर्व है', नक्सलियों के एनकाउंटर पर PM मोदी ने दी बधाई
देश
• NEW DELHI 21 May 2025, (अपडेटेड 21 May 2025, 7:21 PM IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्हें छत्तीसगढ़ में 27 माओवादियों को मार गिराने वाले सुरक्षा बलों पर गर्व है।

नरेंद्र मोदी। Photo Credit- PTI
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर-बीजापुर-दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबलों बुधवार को बड़ी कार्रवाई की। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 27 नक्सलियों को मार गिराया है। सूत्रों के मुताबिक सुरक्षाबलों ने इस मुठभेड़ में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू को मार गिराया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में एक जवान शहीद हो गया जबकि कुछ अन्य जवान घायल हो गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि नारायणपुर-बीजापुर-दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित अबूझमाड़ के इलाके में नक्सलियों की केंद्रीय समिति और पोलित ब्यूरो के सदस्य और माड़ डिवीजन और पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) के बड़े कैडर की मौजूदगी की सूचना मिली थी।
सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की
सूचना के आधार पर जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों के जवान आज जब क्षेत्र में थे तब नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। बाद में सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।
यह भी पढ़ें: समय और पैसा बचेगा, भारत के लिए कितना खास है कालादान प्रोजेक्ट?
अधिकारियों ने बताया कि अब तक इस अभियान के दौरान 27 नक्सलियों के शव और दर्जनों खतरनाक हथियार बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान एक डीआरजी जवान शहीद हो गया और कुछ अन्य जवानों को चोटें पहुंची है। सभी घायल जवानों को चिकित्सा सहायता दी गई है। घायल हुए सभी जवान खतरे से बाहर हैं।
मारे गए कई वरिष्ठ स्तर के माओवादी कैडर
अधिकारियों ने बताया कि पिछले कई दिनों से जारी इस अभियान के दौरान कई वरिष्ठ स्तर के माओवादी कैडर के मारे जाने या गंभीर रूप से घायल होने का अनुमान है। अधिकारियों ने बताया कि घने जंगलों और अनेक चुनौतियों के बावजूद, सुरक्षाबलों वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ इस निर्णायक अभियान को पूरी प्रतिबद्धता और दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ा रहे हैं। क्षेत्र में अभियान लगातार जारी है।
यह भी पढ़ें: टूट गई नक्सलवाद की कमर, एनकाउंटर में मारा गया बसवराजू
पीएम मोदी ने दी प्रतिक्रिया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक्स पर ट्वीट करके सुरक्षाबलों को बधाई दे हुए प्रतिक्रिया दी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें छत्तीसगढ़ में 27 माओवादियों को मार गिराने वाले सुरक्षा बलों पर गर्व है। उन्होंने कहा, 'इस उल्लेखनीय सफलता के लिए हमें अपने सुरक्षा बलों पर गर्व है। हमारी सरकार माओवाद की बुराई को समाप्त करने और अपने लोगों के लिए शांतिपूर्ण एवं प्रगतिशील जीवन सुनिश्चित करने को प्रतिबद्ध है।'
Proud of our forces for this remarkable success. Our Government is committed to eliminating the menace of Maoism and ensuring a life of peace and progress for our people. https://t.co/XlPku5dtnZ
— Narendra Modi (@narendramodi) May 21, 2025
गृह मंत्री अमित शाह ने दी जानकारी
वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि नक्सल आंदोलन के शीर्ष नेता और रीढ़, भाकपा-माओवादी का महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू बुधवार को छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों द्वारा मारे गए 27 खूंखार नक्सलियों में शामिल था। शाह ने यह भी कहा कि नक्सलवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई के तीन दशकों में यह पहली बार है कि महासचिव स्तर के किसी नेता को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है।
गृह मंत्री ने ‘एक्स’ पर कहा, 'नक्सलवाद को खत्म करने की लड़ाई में यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। आज, छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में एक अभियान में, हमारे सुरक्षा बलों ने 27 खूंखार माओवादियों को ढेर कर दिया है, जिनमें भाकपा-माओवादी का महासचिव, शीर्ष नेता और नक्सल आंदोलन की रीढ़ नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू भी शामिल है।'
A landmark achievement in the battle to eliminate Naxalism. Today, in an operation in Narayanpur, Chhattisgarh, our security forces have neutralized 27 dreaded Maoists, including Nambala Keshav Rao, alias Basavaraju, the general secretary of CPI-Maoist, topmost leader, and the…
— Amit Shah (@AmitShah) May 21, 2025
इस बड़ी सफलता के लिए बहादुर सुरक्षा बलों और एजेंसियों की सराहना करते हुए शाह ने कहा कि उन्हें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ‘ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट’ के पूरा होने के बाद छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र में 54 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है और 84 अन्य ने आत्मसमर्पण कर दिया उन्होंने कहा, 'मोदी सरकार 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को खत्म करने के लिए संकल्पबद्ध है।' अधिकारियों ने बताया कि बसवराजू की उम्र करीब 70 साल थी।
'हथियार से समस्या का हल नहीं होता'
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया था कि सुरक्षाबलों ने इस मुठभेड़ में शीर्ष स्तर के कई नक्सलियों को मार गिराया है। नक्सलियों से बातचीत के बारे में पूछे जाने पर शर्मा ने कहा था, 'केंद्र और राज्य की सरकार एक भी गोली नहीं चलाना चाहती है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दो बार बस्तर के प्रवास पर कहा कि ‘मैं निवेदन करता हूं कि नक्सली मुख्यधारा में जुड़े।’ मुख्यमंत्री ने भी यही कहा है। मेरा कहना है कि उचित लोग बातचीत करें, चर्चा करें। हथियार से समस्या का हल नहीं होता है, नक्सलियों को मुख्यधारा से जुड़ना चाहिए।'
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap