मेट्रो, पुल और सड़क; बिहार-बंगाल को क्या सौगात देने वाले हैं PM मोदी?
पीएम मोदी आज शुक्रवार को बिहार और बंगाल में रहेंगे। इस दौरान दोनों राज्यों को हजारों करोड़ रुपये की सौगात देंगे। पीएम मोदी दोनों जगह जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी। (Photo Credit: PTI)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार और पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी 11 बजे बिहार के गया में लगभग 13,000 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी दो ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाएंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद पीएम मोद गंगा नदी पर औंटा-सिमरिया पुल परियोजना का दौरा करेंगे और उसका उद्घाटन करेंगे।
बिहार के बाद पीएम मोदी पश्चिम बंगाल जाएंगे। पीएम मोदी लगभग 4:15 बजे कोलकाता में मेट्रो ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी दिखाएंगे और जेसोर रोड मेट्रो स्टेशन से जय हिंद बिमान बंदर तक मेट्रो की सवारी करेंगे और वापस आएंगे। इसके अलावा, वह कोलकाता में 5,200 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर वे एक सभा को भी संबोधित करेंगे।
क्या है पीएम मोदी का एजेंडा?
बिहार में प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री मोदी NH-31 पर 8.15 किलोमीटर लंबी औंटा-सिमरिया पुल परियोजना का उद्घाटन करेंगे, जिसमें गंगा नदी पर 1,870 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से बना 1.86 किलोमीटर लंबा 6 लेन वाला पुल भी शामिल है। यह पटना के मोकामा और बेगूसराय के बीच कनेक्टिविटी बढ़ेगी।
यह पुल पुराने 2-लेन वाले जर्जर रेल-सह-सड़क पुल 'राजेंद्र सेतु' के समानांतर बनाया गया है, जिसकी हालत खराब होने के कारण भारी वाहनों को अपना रास्ता बदलना पड़ता है। यह नया पुल उत्तर बिहार के बेगूसराय, सुपौल, मधुबनी, पूर्णिया, अररिया और दक्षिण बिहार के शेखपुरा, नवादा, लखीसराय के बीच आवागमन करने वाले भारी वाहनों के लिए 100 किलोमीटर से ज्यादा की अतिरिक्त दूरी की यात्रा को कम करेगा।
आज आ रहे हैं जनप्रिय नेता हमारे मोदी जी,
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) August 22, 2025
बिहार की धरती पर गूंजेगा विकास का हुंकार।
औटा–सिमरिया 6-लेन ब्रिज की सौगात संग,
बिहार को मिलेगी प्रगति की नई रफ़्तार।
आपका हार्दिक स्वागत है, मोदी जी!#एनडीए_का_नया_बिहार pic.twitter.com/ILkMawaJNP
इसके साथ ही, पीएम मोदी 1,900 करोड़ रुपये की लागत से NH-31 के बख्तियारपुर से मोकामा तक 4 लेन वाले खंड का भी उद्घाटन करेंगे, जिससे भीड़भाड़ कम होगी, यात्रा का समय कम होगा और यात्रियों के आवागमन और माल ढुलाई में आसानी होगी।
यह भी पढ़ें-- 2 लाख करोड़ का मार्केट, 2 लाख जॉब; ऑनलाइन गेम पर बैन का क्या असर होगा?
बिहार में बिजली क्षेत्र के इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करते हुए, प्रधानमंत्री लगभग 6,880 करोड़ रुपये की लागत से बक्सर थर्मल पावर प्लांट (660x1 मेगावाट) का उद्घाटन करेंगे। स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ावा देने के मकसद से प्रधानमंत्री मुजफ्फरपुर में होमी भाभा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन करेंगे।
मुंगेर में नमामि गंगे के तहत निर्मित 520 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) और सीवरेज नेटवर्क का उद्घाटन का भी पीएम मोदी करेंगे। इससे गंगा में प्रदूषण कम करने और क्षेत्र में स्वच्छता सुविधाओं में सुधार करने में मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री मोदी लगभग 1,260 करोड़ रुपये की लागत वाली शहरी इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे। इनमें औरंगाबाद और जहानाबाद के दाउदनगर में एसटीपी और सीवरेज नेटवर्क, लखीसराय और जमुई के बरहिया में एसटीपी और इंटरसेप्शन व डायवर्जन कार्य शामिल हैं।
रेल संपर्क को बढ़ावा देते हुए प्रधानमंत्री मोदी दो ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। गया और दिल्ली के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस के साथ ही वैशाली और कोडरमा के बीच बौद्ध सर्किट ट्रेन को शुरू किया जाएगा।
यह भी पढ़ें-- 3 बिलों में ऐसा क्या है कि विपक्ष ने फाड़ दी कॉपी? हंगामे की पूरी वजह
पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री मोदी
बिहार के बाद पीएम मोदी बंगाल में भी कई परियोजनाओं को शुरू करेंगे। पीएम मोदी 13.61 किलोमीटर लंबे मेट्रो नेटवर्क का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी जेसोर रोड मेट्रो स्टेशन जाएंगे, जहां वे जेसोर रोड से नोआपाड़ा-जय हिंद बिमान बंदर मेट्रो सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके अलावा, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से, वे सियालदह-एस्प्लेनेड मेट्रो सेवा और बेलेघाटा-हेमंत मुखोपाध्याय मेट्रो सेवा को भी हरी झंडी दिखाएंगे। वे जेसोर रोड मेट्रो स्टेशन से जय हिंद बिमान बंदर और वापस मेट्रो की सवारी भी करेंगे।
It is always a delight to be among the people of Kolkata, a city whose development we are greatly committed to. Tomorrow’s programmes in the city are mainly focussed on connectivity. The metro services, which will be flagged off, include Noapara–Jai Hind Bimanbandar,… pic.twitter.com/TllICNkwO6
— Narendra Modi (@narendramodi) August 21, 2025
पीएम मोदी हावड़ा मेट्रो स्टेशन पर एक सबवे का उद्घाटन करेंगे। नोआपाड़ा-जय हिंद बिमान बंदर मेट्रो सेवा से हवाई अड्डे तक पहुंच में सुधार होगा। सियालदह-एस्प्लेनेड मेट्रो दोनों स्थानों के बीच यात्रा के समय को लगभग 40 मिनट से घटाकर केवल 11 मिनट कर देगी। बेलेघाटा-हेमंत मुखोपाध्याय मेट्रो खंड आईटी हब के साथ कनेक्टिविटी बढ़ाने में भूमिका निभाएगा।
सड़क इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए, प्रधानमंत्री मोदी 1,200 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत वाले 7.2 किलोमीटर लंबे छह-लेन एलिवेटेड कोना एक्सप्रेसवे की आधारशिला भी रखेंगे। यह हावड़ा, आसपास के ग्रामीण इलाकों और कोलकाता के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ाएगा।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap