logo

ट्रेंडिंग:

आदमपुर एयरबेस पर एयरफोर्स के जवानों से मिलकर क्या बोले PM मोदी? 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह पंजाब के आदमपुर एयरबेस पर भारतीय सेना के जवानों से मुलाकात की और खुद ही इसकी तस्वीरें भी शेयर की हैं।

narendra modi

सेना के जवानों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, Photo Credit: Narendra Modi X Handle

ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो चुका है। शांति के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार रात 8 बजे देश को संबोधित किया। इस संबोधन के अगले ही दिन सुबह-सुबह वह एयरफोर्स के जवानों से मिलने के लिए पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंच गए। अब खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने भी जवानों से मुलाकात की तस्वीरें शेयर की हैं। पीएम मोदी ने पूरे देश की ओर से सेनाओं के प्रति आभार प्रकट किया है। अपनी मुलाकात के बारे में उन्होंने लिखा है कि वीर जवानों से उनकी यह मुलाकात बेहद खास रही।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने X हैंडल पर कुल चार तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि भारतीय वायुसेना के साथ-साथ आर्मी के जवान भी पीएम मोदी के साथ मौजूद थे। पीएम मोदी ने देश के जवानों से बातचीत की, उनका हालचाल जाना और उनका हौसला बढ़ाया। तस्वीरों में यह भी देखा जा सकता है कि सेना के जवान अपने साथ प्रधानमंत्री को खड़ा देखकर जोश से भर गए और जमकर नारेबाजी भी की।

 

यह भी पढ़ें- 'सारी घोषणाएं ट्रंप क्यों कर रहे?' मोदी सरकार से सवाल पूछ रहा विपक्ष

 

क्या बोले पीएम मोदी?

 

तस्वीरें शेयर करते हुए पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'आज सुबह मैं आदमपुर एयरबेस गया और हमारी वायुसेना के लड़ाकों और जवानों से मुलाकात की। उन लोगों से मिलना बेहद खास रहा जो साहस, समर्पण और निडरता के प्रतीक हैं। भारत हमेशा से अपनी सेनाओं के प्रति आभारी रहा है।'

 

इस मुलाकात का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी खुद नारे लगवा रहे हैं। वह जवानों के साथ मिलकर 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' के नारे लगवाते दिखे।

 

आदमपुर एयरबेस को जानिए

 

आदमपुर एयरबेस पंजाब के जालंधर जिले में स्थित है। इस एयरबेस ने साल 1965 के भारत-पाकिस्तान के युद्ध और साल 1971 के युद्ध में अहम भूमिका निभाई थी। साल 1999 में जब कारगिल युद्ध हुआ था तब एयरफोर्स के नंबर 7 स्क्वॉर्डन ने आदमपुर और जालंधर से ही उड़ान भरी थी। तब मिराज विमानों ने टाइगर हिल मुंथो ढालो और और टोलोलिंग पर हमला किया था। मौजूदा समय में इसी आदमपुर एयरपोर्ट के पास ही आदमपुर एयरबेस भी मौजूद है। जालंधर और होशियारपुर जिलों से लगा हुआ यह एयरपोर्ट आम नागरिकों की उड़ानों के लिए भी काम आता है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap