logo

ट्रेंडिंग:

PM मोदी ने शुभांशु शुक्ला से की मुलाकात, भेंट में दी पृथ्वी की तस्वीर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला से दिल्ली में मुलाकात की। शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के लिए एक्सिओम-4 अंतरिक्ष मिशन का हिस्सा थे।

Modi meets shubhanshu shukla

प्रधानमंत्री के साथ शुभांशु शुक्ला। Photo Credit- (@ANI)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला से दिल्ली में मुलाकात की। शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के लिए एक्सिओम-4 अंतरिक्ष मिशन का हिस्सा थे। मुलाकात के दौरान शुक्ला ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से पृथ्वी की खींची गई तस्वीरें प्रधानमंत्री मोदी को भेंट की।

 

बता दें कि शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की यात्रा करने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री हैं। शुभांशु शुक्ला 25 जून 2025 को एक्सिओम-4 मिशन के तहत अंतरिक्ष में गए थे। वह अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर 18 दिन रहे और 15 जुलाई को वापस लौटे।

 

यह भी पढ़ें: 'एफिडेविट दिए पर कार्रवाई नहीं हुई', चुनाव आयोग को विपक्ष का जवाब

अंतरिक्ष यात्री की पहनी जैकेट

प्रधानमंत्री ने शुक्ला से लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर मुलाकात की। मोदी ने इसरो अंतरिक्ष यात्री की जैकेट पहने शुभांशु शुक्ला का गर्मजोशी से गले लगाकर स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने शुक्ला के कंधे पर हाथ रखकर पीठ थपथपाई।

 

मिशन पैच भी भेंट किया

शुभांशु शुक्ला ने प्रधानमंत्री को एक्सिओम-4 मिशन का ‘मिशन पैच’ भी भेंट किया। लखनऊ में जन्मे अंतरिक्ष यात्री ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से ली गई तस्वीरें भी मोदी के साथ साझा कीं। शुक्ला एक्सिओम-4 निजी अंतरिक्ष मिशन का हिस्सा थे जो 25 जून को फ्लोरिडा से रवाना हुआ था और 26 जून को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचा था।

 

यह भी पढ़ें: क्या महाभियोग से चुनाव आयुक्त को हटा सकता है विपक्ष? नियम जानिए

 

शुभांशु शुक्ला रविवार को ही भारत लौट हैं। तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों - पैगी व्हिटसन (अमेरिका), स्लावोज उज़्नान्स्की-विस्नीवस्की (पोलैंड) और टिबोर कापू (हंगरी) के साथ शुक्ला ने 18 दिवसीय मिशन के दौरान कई प्रयोग किए।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap