गुजरात के अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। अब ऐसा ही एक सवाल पूर्व नागर विमानन मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता प्रफुल्ल पटेल ने भी उठाया है। एयर इंडिया में 25.1 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखने वाली सिंगापुर एयरलाइंस की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए प्रफुल्ल पटेल ने कहा है कि यह हैरान करने वाला है कि इस कंपनी के लोग चुप हैं। प्रफुल्ल पटेल ने कहा है कि यह ध्यान देने की बात है कि एयर इंडिया के मैनेजमेंट और कोडशेयर समझौते में सिंगापुर एयरलाइंस की भी सहमति होती है। उन्होंने यह भी कहा है कि एयर इंडिया के CEO कैंपबेल विल्सन भी सिंगापुर एयरलाइंस के ही नॉमिनी हैं।
पिछले हफ्ते 12 जून को अहमदाबाद में एयर इंडिया बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस घटना पर सिंगापुर एयरलाइंस की चुप्पी को लेकर प्रफुल्ल पटेल ने सवाल उठाए हैं। इसकी वजह यह है कि एयर इंडिया का संचालन टाटा ग्रुप करता है और इस कंपनी में 25.1 प्रतिशत हिस्सेदारी सिंगापुर एयरलाइंस की भी है। यह कंपनी एयर इंडिया के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में भी शामिल है। बता दें कि कुल 242 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को लेकर 12 जून को लंदन जा रहा बोइंग 787-8 विमान सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
यह भी पढ़ें- ईरान-इजरायल युद्ध से भारत में महंगा होगा कच्चा तेल? CEA ने दिया जवाब
क्या बोले प्रफुल्ल पटेल?
प्रफुल्ल पटेल ने X पर एक पोस्ट में लिखा है, 'एयर इंडिया का प्लेन क्रैश होने को लेकर दुख जताए जाने और हंगामा होने के बीच एक बड़े शेयरधारक और एयर इंडिया के विमानों का रखरखाव करने वाली एयरलाइंस की भूमिका पर चुप्पी या इसे नजरअंदाज करना हैरान करने वाला है।' उन्होंने आगे कहा, 'नाम का अनुमान लगाइए: सिंगापुर एयरलाइंस। ऐसा लगता है कि वे छिपे हुए हैं। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि मैनेजमेंट में उनकी भूमिका भी है और एयर इंडिया के साथ उनका समझौता है।'
रोचक बात है कि अजित पवार की अगुवाई वाली NCP फिलहाल सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सहयोगी है। पूर्व में केंद्र सरकार में सिविल एविएशन मंत्री रहे प्रफुल्ल पटेल ने सिंगापुर एयरलाइंस और एयर इंडिया के शीर्ष नेतृत्व के बीच संबंधों पर प्रकाश डालते हुए कहा, 'महत्वपूर्ण बात यह है कि एयर इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) कैंपबेल विल्सन सिंगापुर एयरलाइंस के नामित व्यक्ति हैं। वह पहले उनकी कम लागत वाली सहायक कंपनी ‘स्कूट एयरलाइंस’ के सीईओ रह चुके हैं। यह चुप्पी क्यों है, एसक्यू?' बता दें कि SQ, सिंगापुर एयरलाइंस का आईएटीए कोड है।
यह भी पढ़ें- वायरल हुईं पंजाब के मंत्री की कथित तस्वीरें, जवाब मिला- AI से बनाई हैं
आपको बता दें कि एयर इंडिया प्लेन क्रैश के लगभग एक हफ्ते बाद सिंगापुर एयरलाइंस ने बुधवार को एक बयान में कहा कि वह टाटा संस के संपर्क में है। इस दुर्घटना की जांच वर्तमान में नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) और एयर इंडिया के आंतरिक सुरक्षा बोर्ड की ओर से की जा रही है। इसके अलावा, सरकार ने दुर्घटना की जांच करने के लिए केंद्रीय गृह सचिव के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय समिति का गठन भी किया है। इस समिति को तीन महीने में अपनी रिपोर्ट देनी है। इस हादसे में विमान में सवार 241 लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गया। इसके अलावा, विमान जिस जगह दुर्घटनाग्रस्त हुआ वहां मौजूद 29 लोगों की भी मौत हो गई।