logo

ट्रेंडिंग:

लॉरेंस बिश्नोई के कारण पंजाब पुलिस के अफसर की नौकरी कैसे गई?

पंजाब पुलिस के एक अफसर को बर्खास्त कर दिया गया है। उन पर जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के लिए इंटरव्यू की सुविधा देने का आरोप था।

lawrence bishnoi

लॉरेंस बिश्नोई। (फोटो- Khabargaon Creative)

पंजाब के एक सीनियर पुलिस अफसर को बर्खास्त कर दिया गया है। उस पर जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के लिए टीवी चैनल इंटरव्यू की सुविधा देने का आरोप है। इस मामले में पुलिस अफसर को पहले ही क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (CIA) ने हिरासत में ले लिया था।


ये कार्रवाई SIT की जांच पूरी होने के बाद की गई। पंजाब पुलिस चीफ ने कहा कि गुरशेर सिंह संधू ने अपनी लापरवाही से विभाग की छवि को नुकसान पहुंचाया है। मामले की समीक्षा करने के बाद राज्य सरकार भी इसी नतीजे पर पहुंची और उनकी बर्खास्तगी का आदेश जारी कर दिया।

जांच में सहयोग न करने का भी जिक्र

निलंबित चल रहे पुलिस अफसर गुरशेर सिंह संधू की बर्खास्तगी का आदेश जारी करते हुए उनके असहयोगात्मक रवैये का जिक्र भी किया गया है। इसमें बताया गया है कि कैसे पुलिस अफसर ने अपने खिलाफ चार्जशीट की कॉपी लेने से इनकार कर दिया था, जिसे बाद में उनके घर के दरवाजे पर चस्पा करना पड़ा था।

कब हुआ था लॉरेंस का इंटरव्यू?

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को 2014 में गिरफ्तार किया गया था। तब से वो देश की कई जेलों में बंद रहा है। दिल्ली की तिहाड़ जेल में भी लॉरेंस रहा है। फिलहाल लॉरेंस गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। पुलिस अफसर को जिस इंटरव्यू के लिए बर्खास्त किया गया है, वो तब लिया गया था जब लॉरेंस जेल में बंद था। टीवी चैनल पर ये इंटरव्यू मार्च 2023 में ऑन एयर हुआ था।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap