logo

ट्रेंडिंग:

'मोदी जी आप खामोश बैठे हैं', ओडिशा की घटना पर क्या बोले राहुल गांधी?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ओडिशा की घटना पर बीजेपी को घेरा। उन्होंने पीएम मोदी से भी सवाल किया और कहा कि देश की बेटियों को इंसाफ और सुरक्षा चाहिए।

Rahul Gandhi.

राहुल गांधी। (Photo Credit: X/@RahulGandhi)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

ओडिशा के बालासोर में एक छात्रा ने यौन शोषण से तंग आकर अपनी जान दे दी है। 95 फीसदी तक झुलसी 20 वर्षीय छात्रा का इलाज पिछले तीन दिन से राजधानी भुवनेश्वर स्थित AIIMS में चल रहा था। छात्रा ने अपने कॉलेज के सहायक प्रोफेसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने छात्रा की मौत पर ओडिशा की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि यह सिस्टम द्वारा की गई एक व्यवस्थित हत्या है। उन्होंने बीजेपी सरकार पर आरोपियों को बचाने और कोई कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। राहुल गांधी का कहना है कि सिस्टम ने एक मासूम बेटी को आग लगाने पर मजबूर किया। देश की बेटियों को सुरक्षा और इंसाफ की जरूरत है।

 

राहुल गांधी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, 'ओडिशा में इंसाफ के लिए लड़ती एक बेटी की मौत, सीधे-सीधे बीजेपी के सिस्टम द्वारा की गई हत्या है। उस बहादुर छात्रा ने यौन शोषण के खिलाफ आवाज उठाई, लेकिन न्याय देने के बजाय उसे धमकाया गया, प्रताड़ित किया गया, बार-बार अपमानित किया गया। जिन्हें उसकी रक्षा करनी थी, वही उसे तोड़ते रहे। हर बार की तरह बीजेपी का सिस्टम आरोपियों को बचाता रहा और एक मासूम बेटी को खुद को आग लगाने पर मजबूर कर दिया। ये आत्महत्या नहीं, सिस्टम द्वारा संगठित हत्या है। मोदी जी, ओडिशा हो या मणिपुर- देश की बेटियां जल रही हैं, टूट रही हैं, दम तोड़ रही हैं। और आप? खामोश बने बैठे हैं। देश को आपकी चुप्पी नहीं, जवाब चाहिए। भारत की बेटियों को सुरक्षा और इंसाफ चाहिए।'

 

 

यह भी पढ़ें: यौन उत्पीड़न, आत्मदाह और मौत; ओडिशा की छात्रा के केस की पूरी कहानी

राहुल गांधी की ओछी राजनीति: धर्मेंद्र प्रधान

केंद्रीय मंत्री और ओडिशा के संबलपुर से बीजेपी सांसद धर्मेंद्र प्रधान ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, 'राहुल गांधी और कांग्रेस का ओडिशा की बेटी के साथ हुए दुखद घटना पर ओछी राजनीति बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। एक गंभीर और संवेदनशील मामले को राजनीतिक हथियार बनाना, राहुल गांधी की सस्ती मानसिकता को दर्शाता है। ओडिशा की घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है, लेकिन कांग्रेस ने इसे भी अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने का मौका बना लिया है।'

 

प्रधान ने आगे लिखा, 'प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी ने हमेशा महिलाओं की सुरक्षा और न्याय के लिए ठोस कदम उठाए हैं, जबकि कांग्रेस ने हमेशा हर दुर्घटना में अवसर तलाशने का काम किया है। इस घटना पर ओडिशा सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। मगर, यह समय सस्ती राजनीति का नहीं, बल्कि पीड़िता के परिवार को न्याय दिलाने का है। राहुल गांधी को अपने इस गैर-जिम्मेदाराना बयान के लिए पीड़ित परिवार से तुरंत माफी मांगनी चाहिए।'

 

 

यह भी पढ़ें: योग, पूजा और ध्यान; गुफा में कैसा जीवन बिता रही थी रूसी महिला?

कॉलेज में छात्रा ने किया था आत्मदाह

आत्मदाह का कदम उठाने वाली छात्रा बालासोर के एक कॉलेज से बीएड द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रही थी। उसने प्रोफेसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया। मगर कोई कार्रवाई नहीं होने पर 12 जुलाई को कॉलेज परिसर में ही खुद को आग लगा ली थी। तीन दिनों तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद सोमवार की रात उसने दम तोड़ दिया। 

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap