लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बीपीएससी छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की है। मुलाकात के दौरान उन्होंने एक-एक करके छात्रों की सभी समस्याओं को सुना। इसकी जानकारी खुद कांग्रेस नेता ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर दी है।
छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने राहुल गांधी से गर्दनीबाग (जहां छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं) चलने का आग्रह किया। उन्होंने छात्रों का आग्रह स्वीकार करते हुए गर्दनीबाग का दौरा किया और वहां धरना दे रहे छात्रों से बातचीत की। इस दौरान छात्रों ने इस विवाद में हुई मौतों का भी मुद्दा उठाया।
घिनौने खेल को छुपा रही सरकार- राहुल
राहुल गांधी ने छात्रों से बातचीत का एक 6 मिनट का वीडियो जारी किए है। उन्होंने कहा, 'देखिए पटना में बीपीएससी की तैयारी करने वाले छात्रों ने मुझे क्या बताया- क्रिमिनल्स को गिरफ़्तार करने की जगह पुलिस छात्रों को पीट रही है और सरकार का फोकस सिर्फ़ भ्रष्टाचार के घिनौने खेल को छुपाने पर है।'
राहुल गांधी से छात्रों की चार मांगे
छात्रों ने राहुल गांधी से चार मांगें की हैं। उन्होंने कहा कि छात्र बीपीएससी को लेकर जो मांग कर रहे हैं उन मांगों को राहुल गांधी संसद में उठाएं। साथ ही संसद से ऐसा कानून बने, जिससे लोगों के साथ में प्रशासन के अधिकारी और विधायक डरें।
28 सेंटरें में भारी गड़बड़ियां हुईं
सांसद राहुल गांधी से बात करके हुए एक छात्रा ने कहा कि बीपीएससी की परीक्षा के लिए जितने सेंटर बनाए गए थे, उनमें से 28 सेंटर ऐसे हैं जहां भारी गड़बड़ियां हुई हैं। इसपर राहुल ने कहा कि सरकार ने पूरी परीक्षा को मजाक बना दिया है। उन्होंने कहा कि यह बड़ा स्कैम है।
छात्रों ने बीपीएससी परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन और स्केलिंग को लेकर भी सवाल उठाते हुए इसपर सवाल उठाया। इसके अलावा छात्रों ने कहा कि परीक्षा के दौरान ही प्रश्न पेपर ट्विटर पर लीक हो गया था। यह प्रश्न पेपर ट्विटर पर ट्रेड कर रहा था, इसके फौरन बाद पेपर वाट्सएप पर भी लीक हो गया।