logo

ट्रेंडिंग:

'सरकार बनी तो CEC, इलेक्शन कमिश्नरों के खिलाफ कार्रवाई होगी', राहुल

राहुल गांधी ने कहा कि जनता का वोट चोरी किया जा रहा है। उन्होंने मुख्य निर्वाचन आयुक्त और दोनों निर्वाचन आयुक्तों पर बीजेपी के लिए काम करने का आरोप लगाया।

Rahul Gandhi

राहुल गांधी। Photo Credit (@INCIndia)

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को बिहार में वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान चीफ इलेक्शन कमिश्नर ज्ञानेश कुमार को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि केंद्र और बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर ‘वोट चोरी’ के लिए मुख्य निर्वाचन आयुक्त और निर्वाचन आयुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 

उन्होंने अपनी वोटर अधिकार यात्रा के दौरान गयाजी जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए जनता के बीच यह बयान दिया। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव आयोग विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के रूप में विशेष पैकेज लेकर आया है। राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव आयोग उनसे हलफनामा मांग रहा है, लेकिन जनता इस आयोग से हलफनामा मांगेगी, क्योंकि जल्द उसकी चोरी पूरे देश में पकड़ी जाएगी।

 

यह भी पढ़ें: 'एफिडेविट दिए पर कार्रवाई नहीं हुई', चुनाव आयोग को विपक्ष का जवाब

'चोरी उनकी पकड़ी गई'

उन्होंने कहा, 'चुनाव आयोग यह कहता है कि एक हफ्ते के अंदर हलफनामा दो, जबकि जिम्मेदार वो हैं, चोरी उनकी पकड़ी गई। मुझे कहते हैं कि हलफनामा लाओ' उन्होंने आगे कहा, 'चुनाव आयोग से मैं कहना चाहता हूं कि पूरा देश आपसे हलफनामा मांगेगा। हम हर राज्य, हर लोकसभा क्षेत्र, हर विधानसभा क्षेत्र में आपकी चोरी पकड़ेंगे और देश को दिखाएंगे'

 

एसआईआर का मतलब क्या?

राहुल गांधी ने तंज कसते हुए हुए कहा, 'जैसे मोदी जी बिहार के लिए विशेष पैकेज की बात करते हैं, वैसे ये (चुनाव आयोग) बिहार के लिए नया विशेष पैकेज लाए हैं, उसका नाम एसआईआर है' कांग्रेस नेता ने दावा किया कि एसआईआर का मतलब नए तरीके से चोरी करना है।

 

यह भी पढ़ें: दिल्ली पहुंचे चीनी विदेश मंत्री, जयशंकर बोले- मतभेद विवाद में न बदलें

 

राहुल गांधी ने कहा कि जनता का वोट चोरी किया जा रहा है, इसलिए यह यात्रा निकाली गई है। उन्होंने मुख्य निर्वाचन आयुक्त और दोनों निर्वाचन आयुक्तों पर बीजेपी के लिए काम करने का आरोप लगाया और कहा, 'एक बात समझ लें, एक दिन बिहार और दिल्ली में इंडिया गठबंधन की सरकार होगी, तो आप लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी'

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap