स्वतंत्रता दिवस का जश्न पूरे देश में मनाया जा रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से 12वीं बार देश को संबोधित किया। लाल किले पर समारोह खत्म होने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्हें पाकिस्तान प्रेमी बता दिया। बीजेपी ने गांधी को यह तमगा स्वतंत्रता दिवस समारोह से नारद होने पर दिया है।
बीजेपी ने शुक्रवार को सांसद राहुल गांधी के साथ में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भी आड़े हाथों लिया। पार्टी के एक राष्ट्रीय प्रवक्ता ने दोनों विपक्षी नेताओं के लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल नहीं होने के लिए आलोचना की। बता दें कि इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया और देश को संबोधित किया।
यह भी पढ़ें: सुदर्शन चक्र मिशन क्या है, जिसके बारे में PM ने लाल किले से किया ऐलान?
बीजेपी का हमला
बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, 'कांग्रेस प्रवक्ता ने अभी-अभी मेरे साथ टीवी पर बहस में पुष्टि की कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी लाल किले पर 15 अगस्त के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। यह एक राष्ट्रीय उत्सव था लेकिन दुख की बात है कि पाकिस्तान प्रेमी राहुल गांधी, मोदी विरोध में देश और सेना विरोध कर रहे हैं! शर्मनाक व्यवहार। क्या यही संविधान और सेना का सम्मान है?'
इंदिरा भवन में मनाया स्वतंत्रता दिवस
इस बीच सांसद राहुल गांधी ने दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन में स्वतंत्रता दिवस मनाया। वह कांग्रेस कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं के साथ ध्वजारोहण समारोह में शामिल हुए। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। दोनों कांग्रेस नेताओं ने देश के स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोगों को बधाई दी।
यह भी पढ़ें: 3000 वाला FASTag पास यमुना एक्सप्रेसवे पर क्यों नहीं चलेगा? समझिए
मल्लिकार्जुन खरगे क्या बोले?
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लोगों से संवैधानिक अधिकारों, सामाजिक न्याय, आर्थिक सशक्तिकरण और राष्ट्रीय एकता के लिए संघर्ष जारी रखते हुए राष्ट्रीय आंदोलन की विरासत का सम्मान करने की बात कही। आग्रह किया। वहीं, राहुल गांधी ने कहा कि स्वतंत्रता सत्य, समानता और भाईचारे पर आधारित राष्ट्र निर्माण की प्रतिबद्धता है।
राहुल गांधी क्या बोले?
उन्होंने कहा, 'सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान से प्राप्त यह स्वतंत्रता, एक ऐसे भारत के निर्माण का संकल्प है जहां न्याय सत्य और समानता की नींव पर टिका हो और हर हृदय सम्मान और भाईचारे से भरा हो। इस अनमोल विरासत के गौरव और सम्मान की रक्षा करना हम सभी का कर्तव्य है। जय हिंद, जय भारत!'
पिछले साल हुआ था विवाद
बता दें कि पिछले साल लाल किले के मौके पर स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी को पिछली पंक्तियों में बैठाया गया था। इसपर काफी विवाद खड़ा हो गया था। विपक्ष ने इसे जनता का अपमान बताया था, जबकि सरकार का तर्क था कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले ओलंपियनों के लिए बैठने की व्यवस्था में बदलाव किया गया था।
कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त राहुल गांधी को प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के दौरान वीआईपी सेक्शन की पांचवीं वाली पंक्ति में बिठाया गया था। जबकि प्रोटोकॉल के मुताबिक, विपक्ष के नेता को आमतौर पर औपचारिक कार्यक्रमों के दौरान वरिष्ठ मंत्रियों के साथ आगे की पंक्ति में बैठाया जाता है।