हाल ही में एक खबर आई कि अगर आप ट्रेन के सफर के दौरान ज्यादा सामान ले जाते हैं तो आपको अरिरिक्त पैसे देने पड़ेंगे। यह भी कहा गया था कि सामान के वजन के हिसाब से ये पैसे लिए जाएंगे। अब इस बारे में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि यह खबर सही नहीं है। उन्होंने कहा है कि सामान के वजन से जुड़ा नियम तो दशकों पुराना है, इसमें कुछ नया नहीं है। इससे पहले आई खबरों में कहा जा रहा था कि सामान ज्यादा होने पर अतिरिक्त पैसे लिए जाएंगे।
रेलवे में सामान को लेकर इस तरह की खबरें आने के बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे थे और इसका विरोध भी हो रहा था। इसकी वजह यही है कि रेलवे में सफर के दौरान लोग अपने साथ भारी मात्रा में सामान लेकर जाते हैं। हालांकि, रेलवे की ओर से हमेशा यही कहा जाता है कि ज्यादा सामान होने पर आप इसकी बुकिंग कराएं और सामान को सवारी गाड़ी की सीटों के पास रखने के बजाय पार्सल से भेज दें।
यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर बने सतीश गोलचा, CM पर हमले के बाद हुआ बदलाव
क्या बोले अश्विनी वैष्णव?
आज तक को दिए एक इंटरव्यू में उनसे जब इस पर सवाल पूछा गया तो अश्विनी वैष्णव ने कहा, 'यह एकदम फेक न्यूज चला दी है किसी ने। ऐसा कुछ नहीं है। कई दशकों से एक नियम है कि कितने वजन का सामान जा सकता है। उसी नियम को पकड़कर किसी ने चला दिया। इसका यह मतलब नहीं है कि उसके लिए एक्स्ट्रा पैसे लिए जाते हैं।'
क्या था दावा?
कई मीडिया संस्थानों में छपी खबरों के मुताबिक, ऐसे प्रावधान किए जाएंगे कि रेलवे स्टेशन पर एंट्री के समय ही सामान का वजन किया जाएगा। ठीक वैसे ही जैसे मौजूदा वक्त में एयरपोर्ट पर किया जाता है। दावा किया गया कि वजन की निर्धारित सीमा के अंदर का ही सामान आप ले जा सकेंगे। अगर बड़े आकार का सामान है और वजन ज्यादा है और फिर भी आप उसे ले जाना चाहते हैं तो इसके लिए अतिरिक्त पैसे चुकाने होंगे।
यह भी पढ़ें: MLA पर 'नंदू टैक्स' लेने का आरोप, CM के दरबार में जहर खाकर पहुंचा शख्स
बता दें कि वजन की यह सीमा हमेशा से ही और इसी का जिक्र अश्विनी वैष्णव ने भी किया। हालांकि, वजन की सीमा होने के बावजूद रेलवे के पास ऐसी सुविधाएं नहीं हैं कि सामान का वजन किया जा सके। रेलवे कहता है कि अगर आपके पास ज्यादा सामान है तो आप इसे पार्सल में बुक कराएं और सामान आपकी ही ट्रेन में आपके साथ गंतव्य तक पहुंच जाएगा।
दावे के मुताबिक, इसकी शुरुआत लखनऊ और प्रयागराज मंडल के रेलवे स्टेशनों से होनी है। साथ ही यह भी कहा गया था कि अगर लोग ज्यादा सामान के साथ पकड़े जाते हैं तो भारी जुर्माना लगाया जा सकता है। यह जुर्माना बुकिंग चार्ज का 6 गुना तक हो सकता है।
हालांकि, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने इन खबरों को सिरे से खारिज करते हुए इन्हें फर्जी खबर करार दे दिया है।