नई दिल्ली स्टेशन पर महाकुंभ जाने के लिए शनिवार को यात्रियों की भीड़ की वजह से भगदड़ मच गई। भगदड़ में 18 लोगों की मौत हुई है, जबकि दर्जनों लोग घायल हैं। सभी घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। इस बीच भारतीय रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है।
उत्तर रेलवे ने एक बयान जारी करके कहा है कि रेल यात्रियों की सुविधा और महाकुंभ मेले के दौरान अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए, रेलवे ने चार महाकुंभ मेला विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। ये ट्रेनें नई दिल्ली, आनंद विहार और गाजियाबाद से प्रयागराज और दरभंगा तक चलाई जाएंगी।
ट्रेन नंबर 04420 नई दिल्ली से
नॉर्दर्न रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर हिमांशु शेखर उपाध्याय ने यह इसको लेकर लेटर जारी किया है। प्रेस रिलीज के मुताबिक, ट्रेन नंबर 04420 की गाड़ी नई दिल्ली से प्रयागराज के बीच चलेगी। यह ट्रेन शाम 7 बजे नई दिल्ली से रवाना होगी, जो गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली से से होते हुए प्रयागराज पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें: 'सिर में घुसी कील, ग्रिल पर लटके लोग' कैसा था वो भगदड़ का मंजर?
ट्रेन नंबर 04422 9 बजे नई दिल्ली से
ट्रेन नंबर 04422 रोज रात 9 बजे नई दिल्ली से प्रयागराज के लिए चलेगी। यह ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली से होते हुए प्रयागराज के फाफामऊ तक जाएगी। ट्रेन नंबर 04424 आनंद विहार टर्मिनल से प्रयागराज जंक्शन के बीच चलेगी। यह गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली से होते हुए फाफामऊ तक जाएगी।
ट्रेन नंबर 04418 दरभंगा के लिए
इसके अलावा, ट्रेन नंबर 04418 नई दिल्ली से दरभंगा के बीच दोपहर 3 बजे चलेगी। ट्रेन नई दिल्ली, गाजियाबाद, चिपियाना बुजुर्ग, कानपुर, लखनऊ, फाफामऊ, वाराणसी,दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, पाटिलीपुत्र जंक्शन से होते हुए दरभंगा पहुंचेगी।