logo

ट्रेंडिंग:

रेलवे का प्रयागराज के लिए 4 मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान, जानें

ट्रेन नंबर 04422 रोज रात 9 बजे नई दिल्ली से प्रयागराज के लिए चलेगी। यह ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली से होते हुए प्रयागराज के फाफामऊ तक जाएगी।

special trains Prayagraj

भारतीय रेल। Photo Credit- PTI

नई दिल्ली स्टेशन पर महाकुंभ जाने के लिए शनिवार को यात्रियों की भीड़ की वजह से भगदड़ मच गई। भगदड़ में 18 लोगों की मौत हुई है, जबकि दर्जनों लोग घायल हैं। सभी घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। इस बीच भारतीय रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। 

 

उत्तर रेलवे ने एक बयान जारी करके कहा है कि रेल यात्रियों की सुविधा और महाकुंभ मेले के दौरान अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए, रेलवे ने चार महाकुंभ मेला विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। ये ट्रेनें नई दिल्ली, आनंद विहार और गाजियाबाद से प्रयागराज और दरभंगा तक चलाई जाएंगी। 

 

ट्रेन नंबर 04420 नई दिल्ली से 

 

नॉर्दर्न रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर हिमांशु शेखर उपाध्याय ने यह इसको लेकर लेटर जारी किया है। प्रेस रिलीज के मुताबिक, ट्रेन नंबर 04420 की गाड़ी नई दिल्ली से प्रयागराज के बीच चलेगी। यह ट्रेन शाम 7 बजे नई दिल्ली से रवाना होगी, जो गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली से से होते हुए प्रयागराज पहुंचेगी। 

 

यह भी पढ़ें: 'सिर में घुसी कील, ग्रिल पर लटके लोग' कैसा था वो भगदड़ का मंजर?

ट्रेन नंबर 04422 9 बजे नई दिल्ली से 

 

ट्रेन नंबर 04422 रोज रात 9 बजे नई दिल्ली से प्रयागराज के लिए चलेगी। यह ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली से होते हुए प्रयागराज के फाफामऊ तक जाएगी। ट्रेन नंबर 04424 आनंद विहार टर्मिनल से प्रयागराज जंक्शन के बीच चलेगी। यह गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली से होते हुए फाफामऊ तक जाएगी।

 

ट्रेन नंबर 04418 दरभंगा के लिए

 

इसके अलावा, ट्रेन नंबर 04418 नई दिल्ली से दरभंगा के बीच दोपहर 3 बजे चलेगी। ट्रेन नई दिल्ली, गाजियाबाद, चिपियाना बुजुर्ग, कानपुर, लखनऊ, फाफामऊ, वाराणसी,दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, पाटिलीपुत्र जंक्शन से होते हुए दरभंगा पहुंचेगी।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap