मेघालय में इंदौर के व्यापारी राजा रघुवंशी की सनसनीखेज हत्या के मामले में पकड़े गए एक आरोपी राज कुशवाहा की मां ने कहा है कि उनका बेटा बेगुनाह है। उन्होंने समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए पुलिस पर आरोप लगाया कि जांच में जो कमियां हैं, उन्हें छुपाने के लिए झूठ बोला जा रहा है। उनका कहना है कि इस हत्या में उनके बेटे का कोई हाथ नहीं है। दरअसल, राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम के साथ हनीमून मनाने मेघालय गए थे। 23 मई को दोनों पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा इलाके से अचानक लापता हो गए। करीब 10 दिन बाद, 2 जून को राजा का शव एक गहरी खाई से बरामद हुआ।
इसके बाद, 9 जून को पुलिस ने सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक सड़क किनारे ढाबे से गिरफ्तार किया। पुलिस का दावा है कि सोनम ने ही अपने पति की हत्या की साजिश रची थी और इस प्लान को हनीमून के दौरान मेघालय में अंजाम देने के लिए राज कुशवाहा जैसे लोगों को साथ मिलाया था।
यह भी पढ़ें: राजा रघुवंशी केसः सोनम-राज अरेस्ट, ट्रांजिट रिमांड मिली; अब आगे क्या?
'काम के सिलसिले में कभी-कभी बात होती थी'
मेघालय पुलिस के एक सीनियर अफसर ने कहा कि सोनम और कुशवाहाा के बीच प्यार का रिश्ता था और उन्होंने मिलकर मर्डर की प्लानिंग की थी लेकिन दोनों के घरवालों ने इस बात को पूरी तरह गलत बताया है। कुशवाहाा की मां रोते हुए बोलीं, 'मेरा बेटा बेगुनाह है। वह तो सोनम के भाई के यहां काम करता था। सोनम से कोई दोस्ती नहीं थी, बस काम के सिलसिले में कभी-कभी बात हो जाती थी। पुलिस अपनी गलती छुपाने के लिए झूठ बोल रही है। मेरा बेटा किसी का खून नहीं कर सकता। वह तो हमेशा दूसरों की मदद करता रहा है।'
यह भी पढ़ें: 'नशा देकर यूपी लाया गया', सोनम रघुवंशी का दावा; हत्या से किया इनकार
'बीमारी के हालत में उसे अरेस्ट किया'
उन्होंने यह भी कहा कि जिस दिन उसे पकड़ा गया, उस दिन वह बीमार था। उन्होंने बताया, 'उसे तेज बुखार था। मुझे लगा पुलिस उसे अस्पताल ले जा रही है। मुझे नहीं पता था कि वो उसे अरेस्ट करने आए हैं।' राज की बहन ने भी अपने भाई का बचाव करते हुए कहा, 'मेरे भाई ऐसा कुछ कर ही नहीं सकते। मैं उन्हें बहुत अच्छे से जानती हूं। वह कहीं गए ही नहीं थे, आप चाहें तो उनके ऑफिस में जाकर लोगों से पूछ सकते हैं। मेरी बस एक ही मांग है कि मेरे भाई को छोड़ा जाए। वह कतई हत्या में शामिल नहीं है। मेरा भाई बेगुनाह है।'
यह भी पढे़ं: राजा रघुवंशी हत्याकांड: कौन है राज कुशवाह जिस पर जा रही शक की सुई?
मेघालय पुलिस पर झूठा केस बनाने का आरोप
इधर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि राजा रघुवंशी के शरीर पर कई जगह धारदार चीज से चोट के निशान हैं, जिनमें दो घाव जानलेवा थे एक सिर के आगे और दूसरा पीठ पर। सोनम के पिता ने भी पुलिस की बातों को नकारते हुए मेघालय पुलिस पर झूठा केस बनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उन्हें जांच पर भरोसा नहीं है और इसी वजह से उन्होंने सीबीआई से जांच करवाने की मांग की है।
राजा और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी और वे 20 मई को हनीमून मनाने मेघालय गए थे। 22 मई को ये कपल किराए के स्कूटर से मावलखियात गांव पहुंचा था। लेकिन दो दिन बाद, 24 मई को वही स्कूटर शिलांग-सोहरा रोड पर एक कैफे के बाहर लावारिस हालत में मिला। इसके बाद प्रशासन ने खोजबीन शुरू की।