इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी हत्याकांड में रोजाना दिलचस्प खुलासे हो रहे हैं। इसी बीच राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने दावा किया है कि हत्याकांड के मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी और अन्य संदिग्धों ने अभी तक अपना अपराध कबूल नहीं किया है। उन्होंने कहा कि सभी आरोपी पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं इसलिए उनकी पुलिस रिमांड बढ़ाई जाए।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, विपिन ने आगे की जांच में सहयोग के लिए सोनम और अन्य आरोपियों के लिए अतिरिक्त आठ दिनों की पुलिस रिमांड की मांग की है।
सोनम-राज 2 दिन की पुलिस हिरासत में
दरअसल, मेघालय की राजधानी शिलांग की जिला सत्र अदालत ने राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी और राज कुशवाह को 2 दिन की पुलिस हिरासत में और अन्य 3 आरोपियों - आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और आनंद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। वकील तुषार चंदा ने कहा, 'सोनम रघुवंशी और राज कुशवाह को 2 दिन की पुलिस हिरासत में तथा अन्य आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।'
यह भी पढ़ें: 10 दिन, 55 गवाह! जस्टिस वर्मा के खिलाफ महाभियोग चलाने की सिफारिश
नारकोटिक्स टेस्ट कराया जाए- सचिन रघुवंशी
वहीं, राजा के दूसरे भाई सचिन रघुवंशी ने कहा, '8 दिन की रिमांड में सोनम ने यह नहीं बताया कि उसने मेरे भाई को क्यों मारा। तो वह दो दिन में क्या बताएगी? इसलिए मैं मांग कर रहा हूं कि सोनम का नारकोटिक्स टेस्ट कराया जाए। मेरी सरकार से बस यही अपील है कि इसका नारकोटिक्स टेस्ट कराया जाए। इस मामले में और भी लोग शामिल हो सकते हैं।'
11 मई को हुई थी राजा-सोनम की शादी
राजा और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी, और 20 मई को वे हनीमून के लिए मेघालय गए थे। इसके बाद पहले राजा और सोनम के गायब होने की बात सामने आई थी, लेकिन बाद में सोनम यूपी के गाजीपुर जिले से गिरफ्तार हुई थी।
यह भी पढ़ें: टोक्यो से टोरंटो तक, 16 रूटों पर AIR INDIA ने फ्लाइटों की संख्या घटाई
घटना को किया रिक्रिएट
बता दें कि मेघालय पुलिस ने हनीमून पर घूमने आए राजा रघुवंशी की हत्या के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। मेघालय पुलिस की एसआईटी ने मंगलवार को मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी और तीन अन्य की मौजूदगी में अपनी जांच के तहत मर्डर सीन को रिक्रिएट किया। इन्हें भारी सुरक्षा के बीच लाया गया था।
पूर्वी खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सिम ने कहा कि अपराध स्थल का रिक्रिएट बहुत सफल रहा क्योंकि पुलिस को बहुत स्पष्ट तस्वीर मिल गई। हालांकि, उन्होंने कहा कि हत्या में इस्तेमाल किया गया एक चाकू अभी भी बरामद किया जाना है।