logo

ट्रेंडिंग:

राजा रघुवंशी मामले में नया खुलासा, सिर पर था घाव, लगी थीं दो चोटें

मेघालय पुलिस का कहना है कि वे पहले सोनम सहित चारों आरोपियों का ट्रांजिट रिमांड लेंगे ताकि उन्हें शिलांग ले जाया जा सके। पुलिस को आशंका है कि दोनों के बीच संबंध ठीक नहीं थे।

raja raghuvanshi and sonam । Photo Credit: x/@satyaagrahindia

राजा रघुवंशी और सोनम Photo Credit: x/@satyaagrahindia

राजा रघुवंशी हत्या मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी के बाद, मेघालय की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) के प्रमुख हर्बर्ट पायनियाड खारकोंगोर ने सोमवार को कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, मृतक राजा रघुवंशी को सिर पर दो चोटें लगी थीं। उनके मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि एक तेज धार वाले हथियार से सिर पर दो चोटें लगी थीं।

 

इस मामले में विशाल चौहान, राज कुशवाहा और आकाश राजपूत को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मेघालय पुलिस उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम को औपचारिक रूप से गिरफ्तार करने के रास्ते पर है। आज पहले, हर्बर्ट पायनियाड खारकोंगोर ने कहा कि वे चारों आरोपियों का ट्रांजिट रिमांड लेंगे ताकि उन्हें शिलांग लाया जा सके।

 

यह भी पढ़ेंः राजा रघुवंशी हत्याकांड: कौन है राज कुशवाह जिस पर जा रही शक की सुई?

सोनम को गिरफ्तार करेगी मेघालय पुलिस

मीडिया से बात करते हुए, SIT के प्रमुख और ईस्ट खासी हिल्स के एसपी (सिटी), खारकोंगोर ने कहा कि उनकी टीम उत्तर प्रदेश के गाजीपुर पहुंचने वाली है, जहां वे सोनम को गिरफ्तार करेंगे, जो आज पहले ही यूपी पुलिस के सामने सरेंडर कर चुकी हैं। 

 

खारकोंगोर ने कहा, 'पहली चुनौती अलग भौगोलिक परिस्थितियों की थी और फिर मौसम की, लेकिन आखिरकार हमने चुनौती स्वीकार की और राजा की लाश खोजी, हत्या का मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उन्हें संबंधित अदालतों के सामने पेश किया जाएगा। हम उनका ट्रांजिट रिमांड लेंगे ताकि उन्हें शिलांग लाया जा सके। हमारी टीम गाजीपुर पहुंचने वाली है और सोनम को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर उसका ट्रांजिट रिमांड लेंगे।'

'दोनों के बीच रिश्ते अच्छे नहीं थे'

उन्होंने कहा, 'हमने इस मामले में सक्षम अधिकारियों के साथ SIT बनाई। पिछले रात, हमने दो टीमें भेजी, एक उत्तर प्रदेश और दूसरी मध्य प्रदेश। पैटर्न से ऐसा लगता है कि राजा और सोनम के बीच रिश्ते अच्छे नहीं थे, लेकिन यह जांच का विषय है।'

 

सोनम रघुवंशी, दिवंगत राजा रघुवंशी की पत्नी, वाराणसी-गाजीपुर मुख्य सड़क पर एक ढाबे के पास पाई गई, यह जानकारी सोमवार को उत्तर प्रदेश पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।

 

मध्य प्रदेश के इंदौर के निवासी राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम अपने हनीमून के दौरान उत्तर-पूर्वी राज्य मेघालय में लापता हो गए थे। बाद में राजा रघुवंशी का शव मेघालय में बरामद किया गया।

घाटी में मिला था शव

राजा का क्षत-विक्षत शव वेइसाडोंग फॉल्स के पास एक घाटी में मिला था। उसके शरीर से एक सोने की अंगूठी और गले की चेन गायब पाई गई, जिससे संदेह और बढ़ गया कि उसकी हत्या की गई है। एक दिन बाद पास में ही खून से सना एक चाकू मिला। इसके दो दिन बाद ही पुलिस को मावक्मा गांव के पास एक रेनकोट भी मिली थी। होमस्टे में से एक सीसीटीवी फुटेज से पता चला था कि सोनम ने भी यही रेनकोट पहना था।


इससे पहले मेघालय के एक गाइड अल्बर्ट पीडी ने भी दावा किया था कि 23 मई के दिन सोनम और राजा के साथ तीन और लोग भी थे। उसने बताया था कि राजा और उसके साथ तीन लोग आगे-आगे चल रहे थे, जबकि पीछे सोनम थी।

'हमलावरों को किया था हायर'

मेघालय पुलिस ने बताया है कि सोनम ने अपने पति की हत्या के लिए हमलावरों को हायर किया था। मेघालय की डीजीपी आई नोनग्रांग ने बताया कि सोनम में गाजीपुर के नंदगंज पुलिस स्टेशन में सरेंडर कर दिया था।


उन्होंने बताया कि रातभर चली छापेमारी में तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह सभी राजा की हत्या में शामिल थे। डीजीपी नोनग्रांग ने बताया कि हमलावरों ने बताया है कि सोनम ने उन्हें राजा की हत्या के लिए हायर किया था।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap