मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने हाल ही में इंदौर निवासी राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद उठे विवाद पर गहरी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि इस जघन्य अपराध को लेकर मेघायल को लेकर नैरेटिव गढ़ा गया, इस नैरेटिव ने न केवल मेघालय बल्कि पूरे पूर्वोत्तर भारत की छवि को धूमिल किया है। मेघायल सरकार की सख्ती के बाद मृतक राजा रघुवंशी के पिता और दो भाईयों ने मेघालय सरकार से माफी मांगी है और पुलिस पर भरोसा जताया है।
दरअसल, राजा रघुवंशी के मर्डर के बाद मेघालय पुलिस मामले की जांच कर रही थी। इसी बीच राजा रघुवंशी के पिता और परिवार ने मेघालय पुलिस पर आरोप लगाए थे कि वहां सी सरकार और पुलिस मामले की ठीक से जांच नहीं कर रही हैं। कुछ इसी तरह के बयान सोनम रघुवंशी के परिवार ने भी दिया था। राजा के परिवार ने नाराजगी जताते हुए सीबीआई जांच की मांग की थी।
यह भी पढ़ें: सबसे तेज बढ़ रही मुस्लिमों की जनसंख्या, हिंदुओं की रफ्तार कितनी है?
मेघालय पुलिस का अपमान किया
राजा रघुवंशी के पिता अशोक रघुवंशी ने बुधवार को कहा, 'उन्हें (सोनम के परिवार को) मेघालय पुलिस से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने मेघालय पुलिस का अपमान किया है। मुझे मेघालय पुलिस पर भरोसा है। उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है। मैं मेघालय पुलिस से भी माफी मांगता हूं कि उन्हें अपमान सहना पड़ा। मेघालय पुलिस ने मेरे बेटे को ढूंढ निकाला, हालांकि वह मर चुका था। पूरी जांच होनी चाहिए और दोषियों को फांसी होनी चाहिए।'
सोनम रघुवंशी से सख्ती से पूछताछ की जाए
अशोक रघुवंशी ने आगे कहा, 'अगर सोनम रघुवंशी से सख्ती से पूछताछ की जाए तो मामले के कई तथ्य सामने आएंगे। एक महिला अकेले ऐसा नहीं कर सकती। इसमें और भी लोग शामिल होंगे। सोनम को मंगल दोष था और उसने अपने राजा को मारकर किसी तीसरे और से शादी करने की सोची।' पिता ने कहा कि मेरा बेटा बहुत मासूम था।
यह भी पढ़ें: रथ यात्रा में AI का इस्तेमाल! कैसे काम करेगा भगदड़ रोकने वाला सिस्टम?
भाई ने मेघायल सरकार से माफी मांगी
वहीं, राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने भी मेघायल सरकार से माफी मांगी। विपिन रघुवंशी ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, 'हम मेघालय के मुख्यमंत्री और राज्य की पूरी जनता से अपनी गलतियों के लिए माफी मांगना चाहते हैं। इस मामले में और लोगों की गिरफ्तारी होगी। सोनम की मां से भी पूछताछ होनी चाहिए। उन्हें बहुत सी बातें पता हैं, जो वो छिपा रही हैं। उनकी मां शुरू से ही झूठ बोल रही हैं। मामले के दूसरे पहलुओं को सामने लाने के लिए सीबीआई जांच होनी चाहिए।'
राजा के दूसरे भाई सचिन रघुवंशी ने कहा कि वो मेघालय सरकार से माफी मांगना चाहते हैं क्योंकि सोनम रघुवंशी की वजह से मेघालय की छवि खराब हुई है। उन्होंने कहा, 'मेघालय पुलिस ने 17 दिनों में इस केस को सुलझा लिया। मैं मेघालय सरकार को हमारे साथ खड़े होने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूँ। मेघालय सरकार अपने पर्यटकों का ख्याल रखती है। इस मामले में सभी आरोपियों से पूछताछ होनी चाहिए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। सोनम रघुवंशी ने सात परिवारों को बर्बाद कर दिया है। उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। परिवार के सभी सदस्यों से भी ठीक से पूछताछ होनी चाहिए।'
मेघालय सरकार कर रही जांच
बता दें कि इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी हनीमून मनाने के लिए मेघायल गए थे। कुछ दिन बाद राजा की लाश मिलती है। हफ्तों तक गायब रही सोनम ने अचानक से थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। मेघालय पुलिस की अभी तक की जांच में सामने आया है कि सोनम ने ही राजा की हत्या करवाई थी। पुलिस ने सोनम के साथ 4 और लोगों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस का आरोप है कि सोनम ने अपने पति राजा की हत्या की सुपारी दी थी।