logo

ट्रेंडिंग:

सोनम के पिता ने उठाए सवाल, राजा के भाई बोले- अभी पूछताछ भी नहीं हुई

इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में पुलिस ने उनकी पत्नी सोनम को गिरफ्तार कर लिया है। सोनम के साथ तीन और लोगों को भी गिरफ्तार किया है।

sonam raja

सोनम और राजा। बगल में गिरफ्तारी के बाद सोनम की तस्वीर। (Photo Credit: Social Media)

मेघालय में हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी की हत्या उनकी पत्नी सोनम ने ही करवाई थी। मेघालय पुलिस ने इसकी जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सरेंडर कर दिया था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। सोनम के अलावा तीन और लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि सोनम ने अपने पति राजा की हत्या के लिए हायर किया था।


राजा रघुवंशी और सोनम इंदौर के रहने वाले थे। दोनों हनीमून के लिए मेघालय गए थे। 23 मई को दोनों लापता हो गए थे। 2 जून को राजा की लाश मिली थी।


उत्तर प्रदेश के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) अमिताभ यश ने बताया कि 24 साल की सोनम रघुवंशी वाराणसी-गाजीपुर मेन रोड पर बने काशी ढाबा पर मिली थी। शुरुआती ट्रीटमेंट के लिए उसे सदर अस्पताल ले जाया गया था। 

 


मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा ने X पर लिखा 'राज्या हत्याकांड मामले में 7 दिन के भीतर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। मध्य प्रदेश के 3 हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। एक महिला ने भी सरेंडर कर दिया है। एक और हमलावर को पकड़ने के लिए ऑपरेशन अभी भी जारी है।'

 

यह भी पढ़ें-- पत्नी सोनम ने ही करवाई थी राजा की हत्या? इंदौर कपल केस में बड़ा खुलासा

सोनम ने कैसे किया यह सब?

मेघालय पुलिस ने बताया है कि सोनम ने अपने पति की हत्या के लिए हमलावरों को हायर किया था। मेघालय की डीजीपी आई नोनग्रांग ने बताया कि सोनम में गाजीपुर के नंदगंज पुलिस स्टेशन में सरेंडर कर दिया था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।


उन्होंने बताया कि रातभर चली छापेमारी में तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह सभी राजा की हत्या में शामिल थे। डीजीपी नोनग्रांग ने बताया कि हमलावरों ने बताया है कि सोनम ने उन्हें राजा की हत्या के लिए हायर किया था।

 


राजा का क्षत-विक्षत शव वेइसाडोंग फॉल्स के पास एक घाटी में मिला था। उसके शरीर से एक सोने की अंगूठी और गले की चेन गायब पाई गई, जिससे संदेह और बढ़ गया कि उसकी हत्या की गई है। एक दिन बाद पास में ही खून से सना एक चाकू मिला। इसके दो दिन बाद ही पुलिस को मावक्मा गांव के पास एक रेनकोट भी मिली थी। होमस्टे में से एक सीसीटीवी फुटेज से पता चला था कि सोनम ने भी यही रेनकोट पहना था।


इससे पहले मेघालय के एक गाइड अल्बर्ट पीडी ने भी दावा किया था कि 23 मई के दिन सोनम और राजा के साथ तीन और लोग भी थे। उसने बताया था कि राजा और उसके साथ तीन लोग आगे-आगे चल रहे थे, जबकि पीछे सोनम थी।

 

यह भी पढ़ें-- दुल्हन की डोली की जगह उठी दूल्हे की अर्थी! गाजीपुर में खौफनाक वारदात

सोनम के पिता बोले- मेरी बेटी निर्दोष

सोनम के पिता देवी सिंह ने अपनी बेटी को निर्दोष बताया है। उन्होंने कहा, 'मेरी बेटी निर्दोष है। मुझे अपनी बेटी पर भरोसा है। वह ऐसा नहीं कर सकती। उनकी शादी दोनों परिवारों की रजामंदी से हुई थी।'


उन्होंने मेघालय सरकार और पुलिस पर झूठ बोलने का आरोप भी लगाया है। देवी सिंह ने कहा, 'मेघालय सरकार शुरू से ही झूट बोल रही है। मेरी बेटी कल रात गाजीपुर में एक ढाबे पर आई थी और अपने भाई को फोन किया था। पुलिस ढाबे पर गई और उसे वहां से ले जाया गया। मैं अपनी बेटी से बात तक नहीं कर पाया। मेरी बेटी ऐसा क्यों करेगी?'

 


उन्होंने कहा, 'मेघालय पुलिस झूठ बोल रही है। मेरी बेटी खुद ही गाजीपुर पहुंची थी। उसे मेघालय में गिरफ्तार नहीं किया गया है। हम मध्य प्रदेश के सीएम और गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर सीबीआई जांच की मांग करने के बारे में सोच रहे हैं। मेघालय पुलिस कहानियां गढ़ रही है। सीबीआई जांच शुरू होने दीजिए। मेघालय के पुलिस अधिकारी सलाखों के पीछे होंगे।'

राजा के भाई ने क्या कहा?

राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने PTI से बात करते हुए कहा, 'कल सोनम रघुवंशी का गोविंद के पास फोन आया था। उसने कहा, मैं बिट्टी बोल रही हूं। तो हमने कहा कि पहले अपना चेहरा दिखाओ कि कौन हो तुम? तब सोनम ने हमें वीडियो कॉल किया और जब हम कन्फर्म हुए कि यह वही है तो हमने यूपी पुलिस को फोन किया। पुलिस वहां पहुंची और सोनम को अपने साथ ले गई। सोनम वहां बैठी हुई थी। पुलिस ने गिरफ्तारी नहीं की है और न ही उसने सरेंडर किया है। यह सब अफवाह है। डीजीपी कह रही हैं कि उसने ही हत्या की है लेकिन अभी तक सोनम से ठीक से पूछताछ भी नहीं हुई है।'

 

विपिन ने कहा, 'मैंने रात करीब 2 बजे गोविंद से बात की। उसने मुझे बताया कि सोनम उत्तर प्रदेश में मिली है। जब हमने उत्तर प्रदेश पुलिस से संपर्क किया तो सोनम को पुलिस ने पकड़ लिया। उसने सरेंडर नहीं किया है। हम तब तक इस बात से सहमत नहीं होंगे कि सोनम आरोपी है, जब तक वह खुद यह बात कबूल नहीं करती। दोनों अपनी शादी में खुश थे। मैंने कभी दोनों को लड़ते नहीं देखा। पुलिस ने मेरे भाई की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी नहीं सौंपी है। मेघालय के सीएम कहते रहते हैं कि पुलिस इस मामले में 24X7 काम कर रही है, लेकिन हम एसपी को फोन करते रहे, लेकिन उन्होंने कभी हमारा फोन नहीं उठाया। हमें नहीं पता कि सोनम गाजीपुर कैसे पहुंची। हम चाहते हैं कि मध्य प्रदेश पुलिस और सीबीआई इस मामले की जांच करें। मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि अगर सोनम इस मामले में शामिल है, तो उसे सजा मिलनी चाहिए।'

 

 

यह भी पढ़ें-- प्रेमी ने महिला का गला घोंटा, सूटकेस में लाश भरकर नहर में फेंकी

11 मई को हुई थी शादी

राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी। इसके बाद 20 मई को हनीमून के लिए मेघालय के लिए रवाना हुए थे। 22 मई को दोनों माव्लाखियात गांव पहुंचे और एक स्कूटर रेंट पर ली। 


दोनों 23 मई को लापता हो गए थे। अगले दिन 24 मई को उनका स्कूटर शिलॉन्ग से सोहरा जाने वाली सड़क के किनारे एक कैफे में लावारिस हालत में मिला था, जिसके बाद उनकी तलाश शुरू हुई थी। 2 जून को राजा रघुवंशी की लाश मिली थी। हालांकि, सोनम लापता थी। मगर अब सोनम की गिरफ्तारी ने इस गुत्थी को सुलझा दिया है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap