सोनम के पिता ने उठाए सवाल, राजा के भाई बोले- अभी पूछताछ भी नहीं हुई
देश
• SHILLONG 09 Jun 2025, (अपडेटेड 09 Jun 2025, 10:09 AM IST)
इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में पुलिस ने उनकी पत्नी सोनम को गिरफ्तार कर लिया है। सोनम के साथ तीन और लोगों को भी गिरफ्तार किया है।

सोनम और राजा। बगल में गिरफ्तारी के बाद सोनम की तस्वीर। (Photo Credit: Social Media)
मेघालय में हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी की हत्या उनकी पत्नी सोनम ने ही करवाई थी। मेघालय पुलिस ने इसकी जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सरेंडर कर दिया था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। सोनम के अलावा तीन और लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि सोनम ने अपने पति राजा की हत्या के लिए हायर किया था।
राजा रघुवंशी और सोनम इंदौर के रहने वाले थे। दोनों हनीमून के लिए मेघालय गए थे। 23 मई को दोनों लापता हो गए थे। 2 जून को राजा की लाश मिली थी।
उत्तर प्रदेश के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) अमिताभ यश ने बताया कि 24 साल की सोनम रघुवंशी वाराणसी-गाजीपुर मेन रोड पर बने काशी ढाबा पर मिली थी। शुरुआती ट्रीटमेंट के लिए उसे सदर अस्पताल ले जाया गया था।
Indore missing couple case | Sonam Raghuvanshi, age about 24 years, was found at Kashi Dhaba on the Varanasi-Ghazipur main road. She was sent to Sadar Hospital for initial treatment and then kept in the One Stop Centre in Ghazipur: ADG Law and Order, Uttar Pradesh, Amitabh Yash… pic.twitter.com/6buc7iX5eG
— ANI (@ANI) June 9, 2025
मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा ने X पर लिखा 'राज्या हत्याकांड मामले में 7 दिन के भीतर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। मध्य प्रदेश के 3 हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। एक महिला ने भी सरेंडर कर दिया है। एक और हमलावर को पकड़ने के लिए ऑपरेशन अभी भी जारी है।'
यह भी पढ़ें-- पत्नी सोनम ने ही करवाई थी राजा की हत्या? इंदौर कपल केस में बड़ा खुलासा
सोनम ने कैसे किया यह सब?
मेघालय पुलिस ने बताया है कि सोनम ने अपने पति की हत्या के लिए हमलावरों को हायर किया था। मेघालय की डीजीपी आई नोनग्रांग ने बताया कि सोनम में गाजीपुर के नंदगंज पुलिस स्टेशन में सरेंडर कर दिया था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि रातभर चली छापेमारी में तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह सभी राजा की हत्या में शामिल थे। डीजीपी नोनग्रांग ने बताया कि हमलावरों ने बताया है कि सोनम ने उन्हें राजा की हत्या के लिए हायर किया था।
राजा का क्षत-विक्षत शव वेइसाडोंग फॉल्स के पास एक घाटी में मिला था। उसके शरीर से एक सोने की अंगूठी और गले की चेन गायब पाई गई, जिससे संदेह और बढ़ गया कि उसकी हत्या की गई है। एक दिन बाद पास में ही खून से सना एक चाकू मिला। इसके दो दिन बाद ही पुलिस को मावक्मा गांव के पास एक रेनकोट भी मिली थी। होमस्टे में से एक सीसीटीवी फुटेज से पता चला था कि सोनम ने भी यही रेनकोट पहना था।
इससे पहले मेघालय के एक गाइड अल्बर्ट पीडी ने भी दावा किया था कि 23 मई के दिन सोनम और राजा के साथ तीन और लोग भी थे। उसने बताया था कि राजा और उसके साथ तीन लोग आगे-आगे चल रहे थे, जबकि पीछे सोनम थी।
यह भी पढ़ें-- दुल्हन की डोली की जगह उठी दूल्हे की अर्थी! गाजीपुर में खौफनाक वारदात
सोनम के पिता बोले- मेरी बेटी निर्दोष
सोनम के पिता देवी सिंह ने अपनी बेटी को निर्दोष बताया है। उन्होंने कहा, 'मेरी बेटी निर्दोष है। मुझे अपनी बेटी पर भरोसा है। वह ऐसा नहीं कर सकती। उनकी शादी दोनों परिवारों की रजामंदी से हुई थी।'
उन्होंने मेघालय सरकार और पुलिस पर झूठ बोलने का आरोप भी लगाया है। देवी सिंह ने कहा, 'मेघालय सरकार शुरू से ही झूट बोल रही है। मेरी बेटी कल रात गाजीपुर में एक ढाबे पर आई थी और अपने भाई को फोन किया था। पुलिस ढाबे पर गई और उसे वहां से ले जाया गया। मैं अपनी बेटी से बात तक नहीं कर पाया। मेरी बेटी ऐसा क्यों करेगी?'
#WATCH | Indore missing couple case | Sonam Raghuvanshi's father, Devi Singh, says, "...My daughter is innocent. I have trust in my daughter. She cannot do this (kill her husband)... They got married with the consent of both families. The state (Meghalaya) Government has been… https://t.co/Gz7hbZUdXk pic.twitter.com/gCvJfwcQAU
— ANI (@ANI) June 9, 2025
उन्होंने कहा, 'मेघालय पुलिस झूठ बोल रही है। मेरी बेटी खुद ही गाजीपुर पहुंची थी। उसे मेघालय में गिरफ्तार नहीं किया गया है। हम मध्य प्रदेश के सीएम और गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर सीबीआई जांच की मांग करने के बारे में सोच रहे हैं। मेघालय पुलिस कहानियां गढ़ रही है। सीबीआई जांच शुरू होने दीजिए। मेघालय के पुलिस अधिकारी सलाखों के पीछे होंगे।'
राजा के भाई ने क्या कहा?
राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने PTI से बात करते हुए कहा, 'कल सोनम रघुवंशी का गोविंद के पास फोन आया था। उसने कहा, मैं बिट्टी बोल रही हूं। तो हमने कहा कि पहले अपना चेहरा दिखाओ कि कौन हो तुम? तब सोनम ने हमें वीडियो कॉल किया और जब हम कन्फर्म हुए कि यह वही है तो हमने यूपी पुलिस को फोन किया। पुलिस वहां पहुंची और सोनम को अपने साथ ले गई। सोनम वहां बैठी हुई थी। पुलिस ने गिरफ्तारी नहीं की है और न ही उसने सरेंडर किया है। यह सब अफवाह है। डीजीपी कह रही हैं कि उसने ही हत्या की है लेकिन अभी तक सोनम से ठीक से पूछताछ भी नहीं हुई है।'
VIDEO | Indore couple case: Raja Raghuvanshi’s brother Vipin Raghuvanshi claims, “Yesterday, Raja Raghuvanshi and his wife Sonam Raghuvanshi made a call to Govind. She said, ‘I am Bitti speaking, brother.’ So we told her, ‘First show your face, who are you?’ Then Sonam did a… pic.twitter.com/FXpnsG7xKY
— Press Trust of India (@PTI_News) June 9, 2025
विपिन ने कहा, 'मैंने रात करीब 2 बजे गोविंद से बात की। उसने मुझे बताया कि सोनम उत्तर प्रदेश में मिली है। जब हमने उत्तर प्रदेश पुलिस से संपर्क किया तो सोनम को पुलिस ने पकड़ लिया। उसने सरेंडर नहीं किया है। हम तब तक इस बात से सहमत नहीं होंगे कि सोनम आरोपी है, जब तक वह खुद यह बात कबूल नहीं करती। दोनों अपनी शादी में खुश थे। मैंने कभी दोनों को लड़ते नहीं देखा। पुलिस ने मेरे भाई की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी नहीं सौंपी है। मेघालय के सीएम कहते रहते हैं कि पुलिस इस मामले में 24X7 काम कर रही है, लेकिन हम एसपी को फोन करते रहे, लेकिन उन्होंने कभी हमारा फोन नहीं उठाया। हमें नहीं पता कि सोनम गाजीपुर कैसे पहुंची। हम चाहते हैं कि मध्य प्रदेश पुलिस और सीबीआई इस मामले की जांच करें। मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि अगर सोनम इस मामले में शामिल है, तो उसे सजा मिलनी चाहिए।'
#WATCH | Indore, MP: On Sonam Raghuvanshi found near Ghazipur, UP, Vipul Raghuvanshi, brother of Raja Raghuvanshi, says, "I spoke to Govind around 2 AM. He informed me that Sonam was found in Uttar Pradesh. After we contacted UP Police, Sonam was taken by the police. She did not… https://t.co/AGDc6ZeozK pic.twitter.com/zQh5xJmPLP
— ANI (@ANI) June 9, 2025
यह भी पढ़ें-- प्रेमी ने महिला का गला घोंटा, सूटकेस में लाश भरकर नहर में फेंकी
11 मई को हुई थी शादी
राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी। इसके बाद 20 मई को हनीमून के लिए मेघालय के लिए रवाना हुए थे। 22 मई को दोनों माव्लाखियात गांव पहुंचे और एक स्कूटर रेंट पर ली।
दोनों 23 मई को लापता हो गए थे। अगले दिन 24 मई को उनका स्कूटर शिलॉन्ग से सोहरा जाने वाली सड़क के किनारे एक कैफे में लावारिस हालत में मिला था, जिसके बाद उनकी तलाश शुरू हुई थी। 2 जून को राजा रघुवंशी की लाश मिली थी। हालांकि, सोनम लापता थी। मगर अब सोनम की गिरफ्तारी ने इस गुत्थी को सुलझा दिया है।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap