राजा रघुवंशी हत्याकांड: कौन है राज कुशवाह जिस पर जा रही शक की सुई?
देश
• NEW DELHI 09 Jun 2025, (अपडेटेड 09 Jun 2025, 4:00 PM IST)
मेघालय में हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार होने वालों में राजा की पत्नी सोनम भी शामिल है।

राज कुशवाह, सोनम और राजा और सोनम। (Photo Credit: Social Media)
हनीमून मनाने गए इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। सोनम के अलावा पुलिस ने जिन 4 और लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें राज कुशवाह, विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी शामिल हैं।
इंदौर के एडिशनल डीसीपी (क्राइम) राजेश डंडोतिया ने बताया कि राज, विशाल और आकाश को इंदौर और उसके आसपास के इलाकों से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आनंद को मेघालय पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
वहीं, मेघालय पुलिस की डीजीपी आई. नोनग्रांग ने बताया कि सोनम ने रविवार रात को गाजीपुर के नंदगंज पुलिस स्टेशन में सरेंडर कर दिया था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
#WATCH | MP | On Indore's Raghuvanshi couple case, Addl. DCP (Crime) Rajesh Dandotiya says, "On 11th May, Raja Raghuvanshi and Sonam Raghuvanshi got married, and on 20th May, they went on a vacation. They reached Shillong via Guwahati. After reaching Shillong, they were… pic.twitter.com/2KFF5yUyU4
— ANI (@ANI) June 9, 2025
यह भी पढ़ें-- सोनम पर भरोसा, CBI जांच की मांग, राजा रघुवंशी केस में कौन, क्या बोला?
इस हत्याकांड की 4 अहम तारीखें
- 11 मईः इस दिन राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की शादी हुई थी। राजा के भाई विपुल ने बताया कि शादी के बाद दोनों पूरी तरह से खुश थे।
- 20 मईः हनीमून मनाने के लिए दोनों गुवाहाटी से शिलॉन्ग पहुंचे। राजा की मां उमा रघुवंशी ने बताया कि शिलॉन्ग जाने के लिए सोनम ने ही टिकट बुक की थी।
- 23 मईः इंदौर के डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि 23 मई को दोनों की परिवार वालों से आखिरी बार बात हुई थी। इसके बाद उनके परिवार ने हमसे संपर्क किया और फिर हमने मेघालय के ईस्ट सोरा जिले के एसपी से बात की।
- 2 जूनः राजा का क्षत-विक्षत शव वेइसाडोंग फॉल्स के पास एक घाटी में मिला था। उसके शरीर से एक सोने की अंगूठी और गले की चेन गायब पाई गई, जिससे संदेह और बढ़ गया कि उसकी हत्या की गई है।
यह भी पढ़ें-- सोनम के पिता ने उठाए सवाल, राजा के भाई बोले- अभी पूछताछ भी नहीं हुई
गिरफ्तार होने वालों में कौन-कौन?
पुलिस का आरोप है कि राजा की हत्या सोनम ने ही करवाई थी। इसके लिए सोनम ने तीन लोगों को हायर किया था। मेघालय की डीजीपी आई नोनग्रांग ने बताया कि हमलावरों ने पूछताछ में बताया है कि सोनम ने उन्हें राजा की हत्या के लिए हायर किया था।
इस पूरे मामले में राज कुशवाह का नाम भी सामने आया है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि सोनम और राज रिलेशन में थे। राज, सोनम का ही एक कर्मचारी था और उसके पिता की बिलिंग में मदद करता था। राज, सोनम से 5 साल छोटा था।
#WATCH | Indore, MP: On Sonam Raghuvanshi found near Ghazipur, UP, Vipul Raghuvanshi, brother of Raja Raghuvanshi, says, "... I had no idea about those 3-4 people till the time I did not know their names... Raj Kushwaha's name has come forward, which means Sonam can be involved… pic.twitter.com/Y5iVFb6Ik1
— ANI (@ANI) June 9, 2025
राजा रघुवंशी के भाई विपुल ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया, 'मुझे उन 3-4 लोगों के बारे में तब तक कोई जानकारी नहीं थी, जब तक मुझे उनके नाम नहीं पता थे। राज कुशवाह का नाम सामने आया है, इसका मतलब है कि सोनम हत्या में शामिल हो सकती है। राज कुशवाह, सोनम का कर्मचारी था। वे लगातार फोन पर बात करते थे। जब उनकी शादी हुई थी तो वे दोनों खुश थे। हमने कभी नहीं सोचा था कि सोनम ऐसा कुछ करेगी। चूंकि नाम सामने आए हैं, इसलिए मुझे लगता है कि मेघालय सरकार झूठ नहीं बोल रही है। मैंने अब तक राज कुशवाह को कभी नहीं देखा, मैंने सिर्फ उसका नाम सुना है।'
वहीं, राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी ने कहा, 'मुझे राज कुशवाह के बारे में कुछ नहीं पता। सोनम के माता-पिता को उसके बारे में पता होगा।'
यह भी पढ़ें-- पत्नी सोनम ने ही करवाई थी राजा की हत्या? इंदौर कपल केस में बड़ा खुलासा
सोनम के पिता ने राज के बारे में क्या बताया?
सोनम के पिता देवी सिंह का कहना है कि उनकी बेटी निर्दोष है। उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ राज को जानता हूं जो मेरे साथ काम करता है, लेकिन मैं राज कुशवाह को नहीं जानता। देवी सिंह ने कहा, 'राज कुशवाह के बारे में मुझे नहीं पता। राज है लड़का मेरे पास काम करता है लेकिन राज कुशवाह को नहीं जानता। परसों के दिन ड्यूटी पर था और आज अभी गोडाउन पहुंचेगा।'
VIDEO | Indore couple case: Sonam Raghuvanshi's father Devi Singh claims, “I know only one Raj who works with me, but I am not aware of Raj Kushwaha. I know no one else. These are all false allegations against my daughter. Police are also involved in this. I will send a notice to… pic.twitter.com/LDnjgLQWPe
— Press Trust of India (@PTI_News) June 9, 2025
उन्होंने दावा किया कि पुलिस अपने बचाव के लिए उनकी बेटी पर आरोप लगा रही है। उन्होंने कहा, 'पुलिस बिल्कुल झूठा आरोप लगा रही है। पुलिस खुद को बचाने के लिए बच्ची पर आरोप लगा रही है, क्योंकि पुलिस खुद इसमें शामिल है।' उन्होंने कहा कि मैं इस मामले की सीबीआई जांच चाहता हूं।
क्या सोनम लेकर गई थी मेघालय?
इस पूरे मामले में अब तक शक की सुई सोनम पर जाकर ठहर रही है। पुलिस का आरोप है कि राजा की हत्या सोनम ने ही करवाई थी। इस बीच राजा के भाई और मां ने दावा किया है कि राजा मेघालय नहीं जाना चाहता था।
राजा के भाई विपुल ने बताया, 'वे दोनों मां कामाख्या मंदिर के दर्शन करने के लिए सिर्फ असम ही जाना चाहते थे। इसके बाद दोनों शिलॉन्ग चले गए। हमें नहीं पता कि दोनों में से किसने मेघालय की ट्रिप प्लान की थी। उन्होंने रिटर्न टिकट भी बुक नहीं की थी।'
वहीं, राजा की मां उमा ने कहा, 'सोनम ने इस ट्रिप की टिकट बुक की थी और हो सकता है कि उसने ही शिलॉन्ग का प्लान किया हो, क्योंकि मेरे बेटे को उस इलाके के बारे में पता नहीं था। उसकी मां ने बताया था कि वे पिछले साल शिलॉन्ग गए थे।'
VIDEO | Indore Couple Case: Here's what Raja Raghuvanshi’s mother Uma Raghuvanshi claims, “Those responsible should get the death penalty. If Sonam did this, then she too should be punished. Sonam always behaved well with us - we still can’t believe she could have done this... We… pic.twitter.com/RN9SvBacZ9
— Press Trust of India (@PTI_News) June 9, 2025
उन्होंने कहा, 'मैंने राजा से पूछा कि वह चेन क्यों पहनता है तो उसने कहा कि सोनम ने उससे ऐसा करने के लिए कहा है। मुझे खतरे का आभास हुआ। हो सकता है कि पहले से कोई प्लान हो। उसका बर्ताव अच्छा था। मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि उसने ऐसा कुछ कैसे किया।'
राजा की मां का कहना है कि अगर इसमें सोनम शामिल है तो उसे फांसी पर लटका देना चाहिए।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap