logo

ट्रेंडिंग:

लैपटॉप, गहने छिपाने इंदौर आई थी सोनम, मदद करने वाले दो शख्स गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सोनम रघुवंशी लैपटॉप, गहने वगैरह छिपाने के लिए इंदौर आई थी। इस काम में जिन्होंने मदद की थी, उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

sonam and raja raghuvanshi। Photo Credit: X

सोनम और राजा रघुवंशी Photo Credit: X

मेघालय हनीमून मर्डर मिस्ट्री में पुलिस का शिकंजा और कसता जा रहा है। मेघालय पुलिस की विशेष जांच टीम ने मध्य प्रदेश से दो और संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। इन पर आरोप है कि उन्होंने अपने पति की हत्या की आरोपी सोनम रघुवंशी की मदद की थी। अब इस मामले में कुल सात लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।

 

पुलिस ने शनिवार शाम को एक प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स को पकड़ा, जब वह देवास जिले के भोनरासा टोल-गेट से भागकर भोपाल जा रहा था। पूर्वी खासी हिल्स जिले के एसपी विवेक सियेम ने बताया कि वह एक प्रॉपर्टी डीलर है और इंदौर की हीरा बाग कॉलोनी में उस बिल्डिंग को किराए पर दिया था, जहां सोनम ने हत्या के बाद ठहरकर अपने साथ लाए गहने और अन्य सामान रखे थे।

 

यह भी पढ़ेंः '8 दिन में कुछ नहीं बताया तो...', राजा के भाई की पुलिस से बड़ी डिमांड

ट्रांजिट कस्टडी में

दूसरा आरोपी बलवीर अहिरवार है जो कि चौकीदार और बढ़ई का काम करता है। उसको रविवार तड़के अशोक नगर जिले के उसके गांव से गिरफ्तार किया गया। वह इंदौर के उस फ्लैट में काम करता था, जहां सोनम रघुवंशी हत्या के बाद मेघालय से भागने के बाद आकर रुकी थी।

 

अशोकनगर के एसपी विनीत कुमार जैन ने कहा, ‘शिलांग पुलिस आज शदोरा आई। उन्होंने बलवीर अहिरवार को पूछताछ के लिए इंदौर ले गए। शुरुआती जांच के अनुसार, जिस फ्लैट में सोनम रघुवंशी रुकी थी, वहां बलवीर चौकीदार और बढ़ई के तौर पर काम करता था।’ दोनों को इंदौर की अदालत में पेश किया गया और मेघालय पुलिस को सात दिन की ट्रांजिट कस्टडी में सौंप दिया गया।

सबूत छिपाने में मदद का आरोप

प्रॉपर्टी डीलर ने कथित तौर पर सबूत छिपाने में सोनम रघुवंशी की मदद की थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जेम्स ने सोनम की मदद की और एक बॉक्स छिपाया, जिसमें गहने, एक लैपटॉप और संभवतः उसके कथित प्रेमी राज कुशवाहा का हथियार था। बाद में उस बॉक्स को नष्ट कर दिया गया।

 

एक जांच अधिकारी ने बताया, ‘प्रॉपर्टी डीलर जांच टीम को उस जगह ले गई, जहां उसने बॉक्स का सारा सामान जला दिया था।’ वहां पिस्तौल, गहने या लैपटॉप का कोई निशान नहीं मिला।

 

यह भी पढ़ेंः राजा रघुवंशी केस: संजय वर्मा कौन है, जिसे सोनम ने 100 बार कॉल किया?

17000 रुपये में किराए पर था फ्लैट

जेम्स ने 13 जून को पत्रकारों को बताया कि फ्लैट को अन्य आरोपी विशाल चौहान को 17,000 रुपये महीने के किराए पर दिया गया था। रजा रघुवंशी की 23 मई को सोहरा के वेइसॉडॉन्ग झरने के पास हनीमून ट्रिप के दौरान बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। उनकी लाश 2 जून को मिली थी। हत्या की साजिश कथित तौर पर सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाहा ने रची थी, जो पहले से ही मेघालय में न्यायिक हिरासत में हैं।

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap