logo

ट्रेंडिंग:

राजस्थान: चुरू में जगुआर फाइटर जेट हुआ क्रैश, दोनों पायलटों की गई जान

राजस्थान के चुरू में भारतीय वायु सेना का जगुआर विमान क्रैश हो गया है, जिसके बाद घटनास्थल पर पुलिस को बचाव अभियान के लिए भेजा गया।

Image of Jaguar jet

सांकेतिक चित्र(Photo Credit: Wikimedia Commons)

रक्षा सूत्रों के अनुसार, बुधवार को राजस्थान के चुरू जिले में भारतीय वायु सेना का एक जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह विमान जिले के रतनगढ़ कस्बे में दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जिसके बाद स्थिति की जांच करने और तलाशी व बचाव अभियान चलाने के लिए पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।

तीन महीने में दूसरी दुर्घटना

इस साल जगुआर विमान से जुड़ी यह दूसरी दुर्घटना है। अप्रैल में, गुजरात के जामनगर एयरफोर्स स्टेशन के पास एक नियमित ट्रेनिंग मिशन के दौरान एक और भारतीय वायुसेना का जगुआर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। वह विमान जामनगर शहर से लगभग 12 किलोमीटर दूर सुवरदा गांव के पास एक खुले मैदान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

 

यह भी पढ़ें: अरावली में बुलडोजर ऐक्शन को महापंचायत से रोक पाएगा अनंगपुर?

भारतीय वायु सेना का बयान

 

भारतीय वायु सेना (IAF) ने ट्वीट किया, 'IAF का जगुआर ट्रेनर विमान आज राजस्थान के चुरू के पास एक नियमित प्रशिक्षण मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में दोनों पायलटों की मृत्यु हो गई। किसी भी नागरिक संपत्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी गठित की गई है।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap