राजस्थान के ब्यावर जिले में विजयनगर में करीब दो हफ्ते से सांप्रदायिक तनाव बना हुआ है। हिंदू लड़कियों के कथित यौन उत्पीड़न और जबरन धर्मांतरण के मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में से कुछ नाबालिग भी हैं। एक पूर्व पार्षद को भी गिरफ्तार किया गया है। कुछ दिन पहले ही विजयनगर नगरपालिकान ने एक आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाकर अवैध हिस्से को तोड़ दिया था।
इस पूरे मामले में पिछले हफ्ते 5 पीड़ित परिवारों की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज की थी। दर्ज FIR के मुताबिक, आरोपियों ने कथित रूप से पीड़िताओं से सोशल मीडिया पर संपर्क किया, उन्हें चीनी फोन दिया और फिर उनका यौन उत्पीड़न किया। कुछ पीड़िताओं ने ये भी आरोपियों पर जबरन धर्म बदलने के लिए ब्लैकमेल करने का आरोप भी लगाया है।
मुस्लिम समुदाय से जुड़े लोगों की ओर से हिंदू लड़कियों के कथित यौन उत्पीड़न और जबरन धर्मांतरण का मामला सामने आने बाद से इलाके में जबरदस्त तनाव है। विजयनगर और आसपास के इलाकों में बाजार बंद पड़े हैं। पुलिस भी तैनात है।
यह भी पढ़ें-- पुणे रेप केस में विरोध जारी, शिवसेना (UBT) ने की तोड़फोड़
कैसे सामने आया पूरा मामला?
शिकायत दर्ज करवाने वाले परिवारों में से एक ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि पैसे गायब होने के बाद इस पूरे मामले की जानकारी मिली। एक पीड़ित लड़की के पिता ने बताया कि एक दिन उनके वॉलेट से 2 हजार रुपये गायब थे। पूछताछ की तो उनकी बेटी ने पैसे निकालने की बात बताई। बेटी के स्कूल बैग से मां को एक मोबाइल फोन भी मिला, जिस पर वो कथित तौर पर मुस्लिम युवक से बातचीत कर रही थी।
परिवार का दावा है कि लड़की की छोटी बहन भी एक मुस्लिम युवक के संपर्क में थी। इन लड़कियों ने माता-पिता को बताया है कि उन लड़कों ने मुलाकात का वीडियो बना लिया था और अब रिश्ते में बने रहने के लिए ब्लैकमेल कर रहे हैं।
16 फरवरी को इन लड़कियों के माता-पिता ने दो मुस्लिम युवकों पर बेटियों का यौन उत्पीड़न करने और जबरन उनका धर्मांतरण करने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज करवाई। इसके बाद तीन और नाबालिग लड़कियों के परिवार वालों ने भी तीन युवकों के खिलाफ FIR की।
परिवार वालों का दावा है कि आरोपी युवक स्कूल से लौटकर आ रही लड़कियों का पीछा करते थे और कैफे में उनकी मुलाकात होती थी।
यह भी पढ़ेंः नाबालिग के साथ 2 सिक्योरिटी गार्ड ने किया दुष्कर्म, छोटी बहन ने बचाया
अब तक क्या-क्या हुआ?
इस मामले में पुलिस ने 3 FIR दर्ज की हैं। पुलिस ने बताया है कि मामले में अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। तीन नाबालिग आरोपी हैं, जिन्हें हिरासत में रखा गया है।
विजयनगर के SHO करण सिंह ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया था कि आरोपी- लुकमान, सोहेल मंसूरी, रेयान मोहम्मद और अफराज को 5 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
इस कथित यौन उत्पीड़न और धर्मांतरण रैकेट में पूर्व पार्षद हकीम कुरैशी के शामिल होने की बात भी सामने आई है। हकीम कुरैशी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है और अभी वो पुलिस की हिरासत में है।
इसके अलावा, नगरपालिका ने आरोपियों के परिवारों, जामा मस्जिद और स्थानीय कब्रिस्तान के अधिकारियों को 10 नोटिस भेजे हैं और उनसे कब्जे वाली जमीन के मालिकाना हक के सबूत मांगे हैं।
राज्यपाल ने क्या कहा?
मामले ने सांप्रदायिक रंग ले लिया है। विश्व हिंदू परिषद जैसे हिंदू संगठनों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस बीच राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने कहा कि 'लड़कियों को इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि वो हिंदू हैं।'