logo

ट्रेंडिंग:

'शरबत जिहाद' के बाद अब 'धर्म बर्बादी', रामदेव के ऐड से फिर भड़का विवाद

शरबत जिहाद के बाद योग गुरु रामदेव की पतंजलि ने एक और नया हमला बोला है। देश के अखबारों में दिए एक ऐड में पतंजिल ने पूछा कि पुराने ढर्रे वाले शरबत पर धन और धर्म की बर्बादी क्यों?

Ramdev new controversy

रामदेव, Photo Credit: PTI

शरबत जिहाद वाले बयान के बाद अब योग गुरु रामदेव की कंपनी पतंजलि ने देशभर के अखबारों में एक ऐड पब्लिश करवा दिया। इस ऐड में उन्होंने पूछा है कि 'पुराने ढर्रे वाले शरबत पर धन और धर्म की बर्बादी क्यों'? इस ऐड में पतंजलि के गुलाब शरबत, बेल शरबत, ब्राह्मी शरबत को दिखाते हुए उपभोक्ताओं से इन्हें अपनाने का आग्रह किया है। इसके साथ ही 'सर्वधर्म और राष्ट्रधर्म सर्वोपरि' जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर ऐड को धार्मिक और राष्ट्रवादी रंग देने की कोशिश की गई है। 

ऐड में क्या लिखा?

पतंजलि ने लिखा, 'समस्त ऋषि, ऋषिकाओं के वंशधरों से आह्नन है कि अपनी दुकान की प्रमुख शेल्फ पर पतंजलि शरबत को सबसे आगे रखें। जब पतंजलि का क्षेष्ठतम गुलाब शरबत, मैंगो पन्ना, बेल शरबत, ब्राह्मी शरबत, खस शरबत और ठंडाई पाउडर आदि उपलब्ध हैं को फिर ढर्रे वाले शरबत पर धन और घर्म की बर्बादी क्यों?'

 

यह भी पढ़ें: 'मस्जिद-मदरसों में लगता है पैसा', रामदेव ने किया 'शरबत जिहाद' का जिक्र

शरबत जिहाद से विवादों में घिरे

इससे पहले रामदेव ने एक वीडियो में 'शरबत जिहाद' शब्द का उपयोग करते हुए दावा किया था कि एक प्रसिद्ध शरबत ब्रांड अपनी कमाई का हिस्सा मस्जिद और मदरसे बनाने में खर्च करता है। उन्होंने इन शरबतों की तुलना टॉयलेट क्लीनर से करते हुए लोगों से पतंजलि के प्रोडक्ट को अपनाने की अपील की थी। हालांकि, इस तरह के ऐड और बयानों के कारण रामदेव और पतंजलि को सुप्रीम कोर्ट की आलोचना का भी सामना करना पड़ा है। कोर्ट ने भ्रामक ऐड को लेकर कड़ी फटकार लगाई थी और पूछा कि क्या माफीनामे का आकार भी उतना ही बड़ा था जितना कि विवादित ऐड का था? 

यह भी पढे़ं: 26/11 के 9 आतंकियों को 'निशान-ए-हैदर' दिलाना चाहता था तहव्वुर राणा!

'शरबत जिहाद' पर लोगों का रिएक्शन

योग गुरु रामदेव के शरबत जिहाद वाले बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी मिली-जुली प्रतिक्रिया दी। कुछ यूजर्स ने रामदेव के बयान का खुलकर समर्थन किया तो किसी ने इसे मार्केटिंग स्ट्रेटेजी कहा। एक यूजर ने लिखा, 'अगर आप शरबत पिएंगे तो मदरसे बनाए जाएंगे और अगर आप पतंजलि गुलाब शरबत पिएंगे तो गुरुकुल बनाए जाएंगे। रामदेव इस्लामोफोबिया का इस्तेमाल मार्केटिंग स्ट्रेटेजी के रूप में कर रहे हैं।

Related Topic:#Ramdev

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap