रान्या राव के सौतेले पिता और कर्नाटक पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के प्रमुख आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव को फिलहाल सरकार ने तत्काल प्रभाव से छुट्टी पर जाने का आदेश दे दिया है।
उनकी जगह एडीजीपी (रिक्रूटमेंट) को उनका चार्ज दिया गया है। सरकार ने सर्कुलर जारी करके यह आदेश दिया। हालांकि उनको जारी किए गए सर्कुलर में इसका कोई कारण नहीं बताया गया है।
इसी महीने रान्या राव को अधिकारियों ने 14.8 किलोग्राम सोना उनके पास गैर-कानूनी तौर पर पाए जाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था।
यह भी पढ़ेंः सादे पेज पर लिया साइन, कई थप्पड़ मारे; रान्या ने चिट्ठी में क्या लिखा?
रान्या राव की गिरफ्तारी पर रामचंद्र राव ने कहा था, 'जब यह बात मीडिया के जरिए मेरी जानकारी में आई तो किसी भी पिता की तरह मैं हतप्रभ रह गया और टूट गया। मुझे ऐसी किसी भी चीज़ के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। '
आगे उन्होंने कहा था, 'वह हमारे साथ नहीं रहती हैं। वह अपने पति के साथ अलग रहती हैं। संभवतः उनके बीच कुछ दिक्कत होगी।'
क्या हैं आरोप
ऐसा आरोप लगाया जा रहा है कि एयरपोर्ट पर सिक्युरिटी चेक से बचने के लिए रान्या ने अपने पिता के ओहदे का इस्तेमाल किया। माना जा रहा है कि उन्होंने अपने आपको कर्नाटक डीजीपी की बेटी बताया और स्थानीय पुलिस से उन्हें एस्कॉर्ट करने को कहा।
संभवतः इसीलिए उन्हें तत्काल प्रभाव से छुट्टी पर भेजा गया होगा ताकि जांच में किसी भी तरह से गलत तरीके से प्रभाव पड़ने की संभावना न रहा जाए।
रान्या ने लिखा था लेटर
रान्या राव ने अपने बचाव में डीआरआई को एक पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने कहा था कि दबाव डालकर टाइप किए हुए करीब 60 पेजों और 40 सादे पेजों पर साइन करवा लिया गया। उन्होंने लिखा कि फ्लाइट से ही गिरफ्तार कर लिया गया और अपनी बात कहने का उन्हें मौका नहीं दिया गया।
रान्या ने अधिकारियों पर उन्हें थप्पड़ मारने का भी आरोप लगाया। उन्होंने पत्र में लिखा कि गिरफ्तारी के बाद से कोर्ट के सामने पेश करने तक उन्हें 10-15 थप्पड़ मारे गए और वह उन अधिकारियों को पहचान भी सकती हैं।
यह भी पढ़ें-- 1 साल में 30 बार दुबई की ट्रिप, लाखों की कमाई, ऐसे पकड़ी गई रान्या राव
क्या था मामला
कथित तौर पर रान्या राव को गोल्ड बार को छिपाकर लाने के लिए हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया था। गोल्ड बार को एक खास तरह की टेप के जरिए शरीर में छिपाया गया था
एयरपोर्ट पर गिरफ्तार करने के बाद डीआरआई के अधिकारियों ने उनके घर की तलाशी ली। तलाशी के दौरान उनके घर से 2.06 करोड़ रुपये के सोने के गहने और 2.67 करोड़ रुपये कैश जब्त किए गए।