राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की हिरासत में मौजूद एक्ट्रेस रान्या राव ने पूछताछ के दौरान बड़ा खुलासा किया है। रान्या ने बताया कि उन्होंने पहली बार दुबई से सोने की स्मगलिंग की थीं।
एक्ट्रेस ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें अलग-अलग नंबरों से कॉल आते थे। रान्या ने यह भी बताया कि उन्होंने यूट्यूब वीडियो देखकर सोना छुपाना सीखा था।
यह भी पढ़ें: 8 कलश में बाल और हड्डियां! लीलावती अस्पताल में हो रहा था काला जादू?
'विदेशी नंबर से आते थे कॉल'
कर्नाटक के डीजीपी के रामचंद्र राव की सौतेली बेटी राव को बेंगलुरु एयरपोर्ट से 12.56 करोड़ रुपये के 14.2 किलोग्राम सोने के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान रान्या ने बताया, 'मुझे 1 मार्च को एक विदेशी फोन नंबर से कॉल आया। पिछले दो सप्ताह से मुझे अज्ञात विदेशी नंबरों से कॉल आ रहे थे। मुझे दुबई एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 के गेट ए पर जाने का निर्देश दिया गया। मुझे दुबई एयरपोर्ट पर सोना लेने और बेंगलुरु में उसे सौंपने के लिए कहा गया था।'
'पहली बार किया स्मगलिंग'
बता दें कि राव डीआरआई अधिकारियों को दिए अपने पिछले बयानों से पलटते हुए नया बयान दिया है। उन्होंने कहा, 'यह पहली बार था जब मैंने दुबई से बेंगलुरु में सोने की तस्करी की। मैंने पहले कभी दुबई से सोना नहीं लाया या खरीदा।'
रान्या राव ने खुलासा किया कि उन्होंने एयरपोर्ट पर क्रेप बैंडेज और कैंची खरीदी और एयरपोर्ट के टॉयलेट में सोने की छड़ें अपने शरीर से चिपका लीं। राव ने राजस्व खुफिया अधिकारियों को बताया, 'सोना दो प्लास्टिक से ढके पैकेट में था। मैंने एयरपोर्ट के टॉयलेट में सोने की छड़ें अपने शरीर से चिपका लीं। मैंने सोने को अपनी जींस और जूतों में छिपा लिया। मैंने यूट्यूब वीडियो से यह करना सीखा।'
यह भी पढ़ें: रान्या राव केस में CID जांच नहीं होगी, सरकार ने क्यों उठाया ये कदम?
विजय कुमार के क्रेडिट कार्ड से बुक किया टिकट
रान्या ने फोन करने वाले की पहचान जानने से इनकार कर दिया। रान्या ने बताया कि उन्हें सोना देने वाला आदमी लगभग 6 फीट लंबा और गोरा था।
तस्करी गिरोह के बारे में पूछे जाने पर राव ने डीआरआई को बताया, 'मुझे एक अज्ञात व्यक्ति से सोना लेने और उसे दूसरे अज्ञात व्यक्ति को देने का निर्देश दिया गया था।' राव ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने टिकट बुक करने के लिए जतिन विजय कुमार के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया। अपने बयान में राव ने अपनी लगातार विदेश यात्राओं के बारे में भी बताया।