logo

ट्रेंडिंग:

गोल्ड स्मलिंग केस में रान्या राव और तरुण कोंडाराजू को मिल गई जमानत

लाखों रुपये के सोने की तस्करी के आरोपों में गिरफ्तार हुई ऐक्ट्रेस रान्या राव को अदालत ने सशर्त जमानत दे दी है। शर्त यह है कि वह देश छोड़कर नहीं जा सकती हैं।

ranya rao

रान्या राव, File Photo Credit: Social Media

चर्चित गोल्ड स्मगलिंग केस में गिरफ्तार हुई कन्नड ऐक्ट्रेस रान्या राव को सशर्त जमानत मिल गई है। आर्थिक अपराध अदालत ने दो-दो लाख के जमानती बॉन्ड पर रान्या राव और सह आरोपी तरुण कोंडाराजू को जमानत दे दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, इन दोनों आरोपों को इस शर्त पर जमानत दी गई है कि वे जमानत के दौरान देश नहीं छोड़ सकते हैं और इस तरह के किसी अपराध में संलिप्त नहीं हो सकते हैं। 

 

सुनवाई के दौरान रान्या राव के वकील बी. एस गिरीश ने कहा कि जमानत मिलने के बावजूद वह रिहा नहीं हो सकेंगी। इसकी वजह यह है कि उनके खिलाफ 'द कंजर्वेशन ऑफ फॉरेन एक्सचेंज एंड प्रिवेंशन ऑफ स्मगलिंग ऐक्टिविटीज ऐक्ट (COFEPOSA), 1974 के तहत केस दर्ज किया गया है। इस केस को हाई कोर्ट में चुनौती भी दी गई है और इस पर अगली सुनवाई 3 जून को होनी है।

 

यह भी पढ़ें- 'मेरा पति मंत्रियों को लड़कियां भेजता है', DMK नेता पर लगे गंभीर आरोप

 

इससे पहले 26 अप्रैल को बेंगलुरु हाई कोर्ट ने रान्या राव की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। इकोनॉमिक ऑफेन्स की स्पेशल कोर्ट ने 14 मार्च को और सेशन्स कोर्ट ने 27 मार्च को याचिका खारिज कर दी थी। अमेरिकी नागरिक तरुण राजू भी इस केस में सह आरोपी हैं। 7 अप्रैल को तरुण की जमानत याचिका भी खारिज कर दी गई थी।

 

क्या है गोल्ड स्मगलिंग वाला केस?

 

यह मामला इसी साल मार्च के महीने में चर्चा में आया था। रान्या राव यानी हर्षवर्धनी रान्या को बेंगलुरु के केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 14.8 किलोग्राम सोने के साथ 3 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। इतने सोने की कीमत लगभग 12.56 करोड़ रुपये आंकी गई है। आरोप है कि वह इस सोने की तस्करी करके दुबई से ला रही थी।

 

यह भी पढ़ें: पानी-पानी हो गया बेंगलुरु, घरों में घुसा पानी, अब तक 5 की मौत

 

जांच में सामने आया कि 2023 से 2025 के बीच रान्या राव 34 बार दुबई गईं और हर बार अपने साथ भारी मात्रा में सोना लेकर आईं। यह मामला सामने आने के बाद जब रान्या राव के घर पर छापेमारी की गई तो 2.06 करोड़ रुपये के गहने और 2.67 करोड़ रुपये का कैश भी बरामद हुआ था।

Related Topic:#Ranya Rao

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap