logo

ट्रेंडिंग:

दिल्ली में 4 दिन इन रास्तों पर जाने से बचें, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल के लिए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। कर्तव्य पथ पर होने वाले परेड रिहर्सल की वजह से अगले 4 दिन तक यातायात बाधित रहेगा।

Republic Day parade rehearsal 2025

दिल्ली ट्रैफिक, Photo Credit: PTI

दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड की तैयारी के लिए शुक्रवार को कर्तव्य पथ पर रिहर्सल शुरू हो गई। ऐसे में लोगों को किसी भी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े, इसके लिए दिल्ली पुलिस ने एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। इसमें बताया गया है कि लोगों को 17 से 21 जनवरी तक दिल्ली के किन रास्तों को नजर अंदाज करना है। दरअसल, कर्तव्य पथ पर अक्सर आने-जाने वाले यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वो एडवाइजरी की समीक्षा करें और संभावित यातायात भीड़ को कम करने के लिए अपनी यात्रा की योजना उसी अनुसार बनाएं। 

 

बुधवार रात को दिल्ली पुलिस द्वारा जारी एक एडवाइजरी में कहा गया है कि चार दिनों के लिए विशेष यातायात व्यवस्था लागू रहेगी। ये व्यवस्थाएं 17, 18, 20 और 21 जनवरी के लिए हैं। एडवाइजरी में कहा गया है कि कर्तव्य पथ-रफी मार्ग क्रॉसिंग, कर्तव्य पथ-जनपथ क्रॉसिंग, कर्तव्य पथ-मानसिंह रोड क्रॉसिंग और कर्तव्य पथ-सी-हेक्सागन क्रॉसिंग पर सुबह 10.15 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक यातायात प्रतिबंध लगाए जाएंगे।

इन रास्तों का करें इस्तेमाल

उत्तरी दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली के बीच यात्रा करने वाले लोग रिंग रोड, सराय काले खां, आईपी फ्लाईओवर, राजघाट, लाजपत राय मार्ग, मथुरा रोड, भैरों रोड, रिंग रोड, अरबिंदो मार्ग, सफदरजंग रोड, कमाल अतातुर्क मार्ग और कौटिल्य मार्ग का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, पूर्व से दक्षिण-पश्चिम दिल्ली की यात्रा करने वाले यात्री वंदे मातरम मार्ग तक पहुंचने के लिए रिंग रोड का उपयोग कर सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में ठंड के साथ बारिश का सितम, कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम?

दिल्ली पुलिस की अपील, इन रास्तों का करें इस्तेमाल

दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि विनय मार्ग, शांति पथ पर आने वाले या नई दिल्ली और उससे आगे जाने वाले वाहन चालकों को सरदार पटेल मार्ग, मदर टेरेसा क्रीसेंट, आरएमएल गोल चक्कर, बाबा खड़क सिंह मार्ग या पार्क स्ट्रीट-मंदिर मार्ग के होते हुए उत्तरी दिल्ली या नई दिल्ली की ओर जाना सही रहेगा। दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वो इन रास्तों का पालन करें और यातायात प्रतिबंधों को ध्यान में रखते हुए यात्रा की प्लानिंग करें ताकि वह समय से अपनी जगह पर पहुंचे। 

 

गणतंत्र दिवस में इंडोनेशिया के पूर्व जनरल और नवनिर्वाचित राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो 26 जनवरी को भारत के 76वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि हो सकते है। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। इस बीच दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने दिल्ली कैंट में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के गणतंत्र दिवस शिविर का दौरा किया। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap