logo

ट्रेंडिंग:

सैफ को मारे गए चाकू का तीसरा हिस्सा बरामद, ऑटो ड्राइवर से की मुलाकात

सैफ अली खान को मारे गए चाकू का तीसरा हिस्सा पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस को यह हिस्सा बांद्रा झील के पास से मिला।

Saif Ali khan knife attack update

सैफ अली खान, Photo Credit: PTI

मुंबई पुलिस ने एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने के लिए इस्तेमाल किए गए चाकू का तीसरा हिस्सा बरामद कर लिया है। हथियार का यह हिस्सा बांद्रा में एक झील के पास मिला। आरोपी शरीफुल ने सैफ पर हमला करने के बाद इसे यहीं फेंक दिया था। पुलिस ने चाकू के तीन हिस्से बरामद कर लिए हैं। एक हिस्सा घटनास्थल से मिला था। दूसरा हिस्सा एक्टर के शरीर के अंदर से सर्जरी के दौरान निकाला गया। वहीं, तीसरा हिस्सा आज पुलिस ने झील से बरामद किया।

चोरी के 7 घंटे बाद आरोपी ने क्या किया?

दरअसल, पुलिस ने वर्ली कोलीवाड़ा से एक सीसीटीवी फुटेज बरामद किया है। इसमें आरोपी शरीफुल घटना के महज 7 घंटे बाद बाल कटवाने के लिए सैलून जाता दिखाई दे रहा है। आरोपी की पहचान बांग्लादेशी नागरिक के रूप में हुई है, जो चोरी करने के इरादे से बांद्रा में सैफ अली खान की बिल्डिंग में घुसा था। गेट पर सुरक्षा गार्डों को सोते हुए देख वह कंपाउंड की दीवार फांदकर इलाके में घुसा था। 

 

ऑटो चालक से मिले सैफ

मुंबई पुलिस ने मंगलवार को आरोपी के साथ सीन रिक्रिएट किया जिसके बाद यह खुलासा हुआ। घटना के पांच दिन बाद मंगलवार को सैफ को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद सैफ ने उस ऑटोरिक्शा चालक से मुलाकात की, जिसने हमले के बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया था। सैफ की मां शर्मिला टैगोर ने उनका शुक्रिया किया। इसके अलावा हमले के 6 दिन बाद बांद्रा पुलिस ने सैफ का बयान दर्ज किया। 

 

यह भी पढ़ें: घटना वाली रात क्या कर रहे थे गार्ड? सैफ के घर हुआ सीन रिक्रिएट

जांच में अब तक क्या-क्या पता चला?

  • पुलिस की पूछताछ में आरोपी शरीफुल मे बताया कि वह 15 जनवरी की रात चोरी के इरादे से सैफ के घर घुसा था। 
  • बिल्डिंग की आठवीं मंजिल तक सीढियों से वह पहुंचा था। 
  • इसके बाद वो पाइप की मदद से 12वीं मंजिल पर चढ़ा और बाथरूम की खिड़की से सैफ के घर घुसा।
  • पूरी बिल्डिंग में केवल सैफ का बैकडोर खुला था इसलिए आरोपी को अंदर आने में आसानी हुई। 
  • आरोपी को नहीं पता था कि यह घर सैफ अली खान का है। 
  • बिल्डिंग के मेन डोर का CCTV बंद था लेकिन कुछ फ्लैट के CCTV ऑन थे। 
Related Topic:#Saif Ali Khan

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap