बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने अपने ऊपर हुए हमले को लेकर मुंबई पुलिस के सामने बयान दर्ज करवा दिया है। इस बयान में उन्होंने 16 जनवरी की रात को हुए हमले के बारे में सारी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि वो बेडरूम में थे, तभी चीखें सुनाई दीं और जब वो वहां पहुंचे तो हमलावर ने चाकू से उन पर हमला कर दिया।
सैफ ने क्या बताया?
सैफ ने बताया है कि 16 जनवरी की रात वो और करीना अपने बेडरूम में थे। तभी उन्होंने नर्स एलियामा फिलीप की चीखें सुनीं तो वो और करीना अपने बेटे जहांगीर के कमरे की तरफ भागे। जहांगीर रो रहा था। तभी सैफ ने हमलावर को दबोच लिया लेकिन तभी उसने चाकू से उनपर हमला कर दिया। हमलवार ने उनकी पीठ, गर्दन और हाथ पर चाकू से कई वार किए।
नर्स ने जहांगीर को कमरे से निकाला
एलियामा फिलिप जहांगीर की नैनी हैं। एलियामा ने ही सबसे पहले हमलावर का सामना किया था। सैफ ने पुलिस को बताया कि चीखें सुनने के बाद जब वो कमरे में पहुंचे तो एलियामा ने जहांगीर को वहां से निकालकर दूसरे कमरे में बंद कर दिया।
ये भी पढ़ें-- सैफ को मारे गए चाकू का तीसरा हिस्सा बरामद, ऑटो ड्राइवर से की मुलाकात
1 घंटे 41 मिनट बाद भर्ती हुए थे सैफ
सैफ अली खान पर हमला 16-17 जनवरी की रात ढाई बजे हुआ था लेकिन वो लगभग पौने दो घंटे बाद लीलावती अस्पताल में भर्ती हुए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैफ पर रात 2 बजकर 30 मिनट पर चाकू से हमला हुआ था और उन्हें 4 बजकर 11 मिनट पर लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जबकि सैफ का घर लीलावती अस्पताल से 10 से 15 मिनट की दूरी पर है।
हमले के बाद बेटे इब्राहिम ने ऑटो से सैफ को अस्पताल पहुंचाया था। हालांकि, वहां उनके फैमिली फ्रेंड अफसर जैदी ने सारी कागजी कार्रवाई कर उन्हें भर्ती कराया था।
ये भी पढ़ें-- क्या सरकारी हो जाएगी पटौदी परिवार की 15 हजार करोड़ की संपत्ति?
हमलावर ने मांगे थे 1 करोड़
हमलावर सीढ़ियों के रास्ते सैफ के घर में घुसा था। वो चोरी करने के इरादे से घुसा था लेकिन वहां उसका सामना एलियामा फिलिप से हुआ था। एलियामा ने बताया था कि हमलावर ने उनसे 1 करोड़ रुपये मांगे थे।
कौन है हमलावर
सैफ पर हमला करने के बाद आरोपी शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर कई दिनों तक फरार था। उसे पुलिस ने 19 जनवरी को गिरफ्तार किया था। पुलिस को शहजाद के बांग्लादेशी होने का शक है। शहजाद की 5 दिन की पुलिस कस्टडी शुक्रवार को खत्म हो रही है। शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।