logo

ट्रेंडिंग:

राहुल गांधी ने ऐसा क्या कहा था कि संभल की कोर्ट ने भेज दिया नोटिस?

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को संभल की कोर्ट ने समन जारी किया है। उन्हें यह समन उनके एक बयान को लेकर जारी किया गया है।

Rahul Gandhi

राहुल गांधी। (Photo Credit: X@RahulGandhi)

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी फिर एक मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं। उनके एक बयान को लेकर संभल की कोर्ट ने उन्हें नोटिस भेजा है। इस नोटिस पर उनके 4 अप्रैल तक जवाब मांगा गया है।


राहुल गांधी को यह नोटिस उनके 'इंडियन स्टेट के खिलाफ लड़ाई' को लेकर दिए बयान पर जारी किया गया है। इसे लेकर संभल की कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई गई थी। एडवोकेट सचिन गोयल ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट जज ने उनकी अर्जी को मंजूर कर लिया है और राहुल गांधी को नोटिस जारी किया है। उन्होंने बताया कि राहुल को 4 अप्रैल तक या तो कोर्ट में आकर या लिखकर अपना जवाब देना होगा।

 

यह भी पढ़ें-- 'जहां आतंकी मरते हैं, अब वहीं दफना देते हैं', कश्मीर पर बोले अमित शाह

क्यों जारी हुआ नोटिस?

एडवोकेट सचिन गोयल ने बताया, 'कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने 15 जनवरी को कहा था कि हम अब बीजेपी, आरएसएस और इंडियन स्टेट से लड़ रहे हैं। उनके इस बयान पर सिमरन गुप्ता ने राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज किए जाने की मांग को लेकर MP/MLA कोर्ट में याचिका दायर की थी। हालांकि, कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी थी।'


एडवोकेट गोयल ने आगे बताया, 'इसके बाद हमने संभल की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में याचिका दायर की थी। इस पर कोर्ट ने राहुल गांधी को 4 अप्रैल का समन जारी किया है।'


उन्होंने बताया कि कोर्ट ने अपने समन में कहा है कि राहुल गांधी या तो 4 अप्रैल को कोर्ट में पेश हों या उस तारीख तक अपना जवाब भेज दें।

 

यह भी पढ़ें-- रूस से यूक्रेन तक, PM के विदेश दौरों पर कितना खर्च होता है?

क्या कहा था राहुल ने?

राहुल गांधी ने 15 जनवरी को दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में इंडियन स्टेट से लड़ाई वाला बयान दिया था। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था, 'RSS की विचारधारा की तरह ही हमारी विचारधारा भी हजारों साल पुरानी है। हमारी विचारधारा हजारों सालों से RSS की विचारधारा से लड़ रही है। ऐसा मत सोचिए कि हम निष्पक्ष लड़ाई लड़ रहे हैं। इसमें कोई निष्पक्षता नहीं है।'


उन्होंने आगे कहा था, 'अगर आपको लगता है कि हम बीजेपी या RSS से लड़ रहे हैं तो आप समझ नहीं पाए हैं कि क्या हो रहा है। बीजेपी और RSS ने हमारे देश की हर संस्था पर कब्जा कर लिया है। अब हम बीजेपी, RSS और इंडियन स्टेट से ही लड़ रहे हैं।'

असम में दर्ज हो चुकी है FIR

राहुल गांधी के इस बयान पर जमकर बवाल हुआ था। राहुल गांधी के खिलाफ असम की राजधानी गुवाहाटी के पान बाजार पुलिस थाने में जनवरी में FIR दर्ज की गई थी। 


इसके अलावा, बिहार के समस्तीपुर में भी मुकेश चौधरी नाम के शख्स ने एक मुकदमा दायर किया था। उन्होंने अपनी याचिका में कहा था, 'राहुल गांधी इस टिप्पणी को सुनकर मुझे सदमा लग गया था। मैं इतने सदमे में था कि 50 रुपये प्रति लीटर की कीमत वाली पांच लीटर दूध से भरी मेरी बाल्टी मेरे हाथ से फिसल गई। राहुल गांधी देश की संप्रभुता को खतरे में डाल रहे थे।' मुकेश ने राहुल गांधी के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज करने की मांग की थी।

Related Topic:#Rahul Gandhi#Sambhal

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap