उत्तर प्रदेश के संभल में बिजली चोरी के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी है। इस मामले में बिजली विभाग ने 1,400 से ज्यादा FIR दर्ज की हैं। ये FIR इंडियन इलेक्ट्रिसिटी एक्ट की धारा 135 के तहत दर्ज की गई हैं।
सपा सांसद पर 1.9 करोड़ का जुर्माना
बिजली चोरी के मामले में संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क को भी आरोपी बनाया है। बिजली चोरी करने पर उन पर 1.9 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। उनके पिता मामलुक उर्रहमान बर्क पर भी अधिकारियों को धमकाने के मामले में केस दर्ज किया गया है।
16 मस्जिदें, 2 मदरसों पर भी आरोप
दर्ज FRI में 16 मस्जिदें और 2 मदरसों पर भी बिजली चोरी करने का आरोप है। बताया जा रहा है कि लदनिया मस्जिद की छत पर अवैध रूप से पावर हाउस सेटअप किया गया था। इससे 100 घरों में बिजली सप्लाई की जा रही थी। संभल के डीएम राजेंद्र पेंसिया और एसपी कृष्ण कुमार ने छापेमारी की थी। इस दौरान 20 घरों और 4 धार्मिक स्थलों में बिजली चोरी का मामला सामने आया। डीएम ने बताया कि अगर पता चलता है कि अवैध बिजली सप्लाई के लिए कहीं से पैसे लिए गए थे, तो गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई हो सकती है।
ऐसे चर्चा में आया था संभल
संभल की जामा मस्जिद का सर्वे 19 नवंबर को किया गया था। 24 नवंबर को दूसरे सर्वे के दौरान यहां हिंसा भड़क गई थी। इस हिंसा में 5 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद प्रशासन को यहां बिजली चोरी की शिकायत भी मिली। बिजली चोरी की जांच के दौरान सालों से बंद पड़े मंदिर और बावड़ियां भी मिली थीं।
11 करोड़ का जुर्माना लगाया
पिछले साल 24 नवंबर को संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई थी। इसके बाद प्रशासन ने बिजली चोरी की जांच भी की थी। बिजली चोरी करने के मामले में बिजली विभाग ने 11 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। अब तक 20 लाख रुपये की वसूली भी हो गई है।