logo

ट्रेंडिंग:

'मैं रहूं या ना रहूं', सत्यपाल मलिक ने X पर क्या लिख दिया?

अस्पताल में भर्ती पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक लंबी-चौड़ी सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से सरकार पर कई आरोपों की बौछार की। उन्होंने सरकार पर फर्जी मामले में फंसाने का आरोप लगाया।

Former Governor Satyapal Malik.

पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक। (Photo Credit: X/@SatyapalMalik6)

पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक की तबीयत बेहद गंभीर हो गई है। उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है। सत्यपाल मलिक के एक्स अकाउंट के माध्यम से उनके स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी साझा की गई है। इसमें बताया गया है कि वे पिछले एक महीने से किडनी की समस्या से जूझ रहे हैं। शनिवार को अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया। अपनी पोस्ट में सत्यपाल मलिक ने सरकार पर सीबीआई के माध्यम से फर्जी मामले में फंसाने का आरोप लगाया और कहा कि मैं किसान कौम से हूं। न डरूंगा और न ही झुकूंगा। पोस्ट में आगे लिखा, 'मेरी हालत बहुत गंभीर होती जा रही है। मैं रहूं या ना रहूं, इसलिए अपने देशवासियों को सच्चाई बताना चाहता हूं।' 

 

सत्यपाल मलिक ने लिखा, 'जब मैं गवर्नर के पद पर था, तो उस समय मुझे 150-150 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश भी गई, लेकिन मैं अपने राजनीतिक गुरु किसान मसीहा स्वर्गीय चौधरी चरणसिंह जी की तरह ईमानदारी से काम करता रहा और मेरा ईमान वो कभी डिगा नहीं सकें। जब मैं गवर्नर था, उस समय किसान आंदोलन भी चल रहा था, मैंने बगैर राजनीतिक लोभ लालच के पद पर रहते हुए किसानों की मांग को उठाया।'

 

यह भी पढ़ें: 'हमें बदनाम करना बेतुका', राहुल गांधी के दावे पर क्या बोला चुनाव आयोग?

हर लड़ाई में पहलवानों के साथ था: मलिक

अपनी पोस्ट में सत्यपाल मलिक ने पहलवानों के आंदोलन का जिक्र किया और लिखा, 'महिला पहलवानों के आंदोलन में जंतर-मंतर से इंडिया गेट तक उनकी हर लड़ाई में साथ रहा। पुलवामा हमले में शहीद वीर जवानों के मामले को उठाया। इसकी जांच आज तक इस सरकार ने नहीं करवाई है।'

'मुझे फंसाना चाहती है सरकार'

सत्यपाल मलिक ने आरोप लगाया कि सरकार सीबीआई का डर दिखाकर झूठे मामले में फंसाना चाहती हैं। उन्होंने कहा, 'सरकार मुझे सीबीआई का डर दिखाकर झूठे चार्जशीट में फंसाने के बहाने ढूंढ रही है। मुझे जिस मामले में फंसाना चाहती है, उस टेंडर को मैंने खुद निरस्त किया था। मैंने खुद प्रधानमंत्री जी को बताया था कि इस मामले में करप्शन है। इसके बाद मैंने खुद उस टेंडर को कैंसिल किया। मेरा तबादला होने के बाद किसी अन्य के हस्ताक्षर से यह टेंडर हुआ।'

'सरकार ने मुझे बदनाम करने में पूरी ताकत लगा दी'

अपनी लंबी सोशल मीडिया पोस्ट पर सत्यपाल मलिक ने कई अन्य आरोप लगाए। उन्होंने कहा, 'सरकार और सरकारी एजेंसियों को बताना चाहता हूं कि मैं किसान कौम से हूं, मैं ना तो डरने वाला हूं ओर ना ही झुकने वाला। सरकार ने मुझे बदनाम करने में पूरी ताकत लगा दी है।' मलिक ने आगे लिखा, 'अंत में मेरा सरकार और उसकी एजेंसियों से अनुरोध है कि देश की जनता को सच्चाई जरूर बताना कि आपको छानबीन में मेरे पास मिला क्या?'

 

 

 यह भी पढ़ें: आधिकारिक भाषा से नई आरक्षण नीति तक, आंदोलन से लद्दाख को क्या मिला?

'आज भी एक कमरे के मकान में रहता हूं'

सत्यपाल मलिक ने अपनी पोस्ट में बताया, 'सच्चाई तो यह है कि 50 साल से अधिक लंबे राजनीतिक जीवन में बहुत बड़े-बड़े पदों पर देशसेवा करने का मौका मिलने के बाद आज भी मैं एक कमरे के मकान में रह रहा हूं। कर्ज में भी हूं। अगर आज मेरे पास धन दौलत होती तो मैं प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज करवाता।' 

Related Topic:#Satyapal Malik

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap