हज कोटे में सऊदी अरब द्वारा अचानक से 80 प्रतिशत कमी किए जाने की खबरों के बीच पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने चिंता व्यक्त करते हुए रविवार को कहा कि विदेश मंत्रालय को इस मामले को रियाद में अधिकारियों के सामने उठाना चाहिए।
इस घटनाक्रम को 'परेशान करने वाला' बताते हुए मुफ्ती ने कहा कि यह कदम हज यात्रियों को चिंतित करने वाला है और इससे टुअर ऑपरेटर्स पर भी नकारात्मक रूप से प्रभाव पड़ेगा।
महबूबा ने एक्स पर लिखा कि सऊदी अरब से परेशान करने वाली खबर आ रही है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि भारत के निजी हज कोटे में से 80% में अचानक कटौती कर दी गई है। उन्होंने कहा कि अचानक किए गए इस फैसले से देश भर के तीर्थयात्रियों और टुअर ऑपरेटरों को भारी परेशानी हो रही है। विदेश मंत्रालय से उन्होंने आग्रह किया है कि वह इस मामले को सऊदी सरकार के समक्ष उठाकर वह तुरंत हस्तक्षेप करें, ताकि इसका समाधान निकाला जा सके।
यह भी पढ़ेंः हज यात्रा के लिए वीजा कैसे मिलेगा, कितना खर्च होगा? सब जान लीजिए
क्या बोले उमर अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के कार्यालय ने कहा कि 52,000 से अधिक भारतीय तीर्थयात्रियों की हज यात्रा रद्द होने की खबर बेहद परेशान करने वाली है। इनमें से काफी लोगों ने पहले से ही पेमेंट कर रखी है।
एक्स पर उन्होंने कहा, 'माननीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से मैं आग्रह करता हूं है कि वे जल्द से जल्द सऊदी के अधिकारियों से संपर्क करें ताकि जिन लोगों को परेशानी हो रही है उनकी परेशानियों को खत्म किया जा सके। यह उपाय इस साल हज यात्रा पर जाने की उम्मीद लिए बैठे हजारों लोगों की परेशानी को कम करने के लिए महत्वपूर्ण है।'
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि सऊदी अरब द्वारा मीना में निजी टूअर ऑपरेटर्स को आवंटित किए गए क्षेत्रों को रद्द करने के बाद लगभग 52,000 भारतीय हज यात्री अनिश्चितता से घिर गए हैं।
इस वर्ष हज की तारीख 4 जून से 9 जून, 2025 के बीच होने की संभावना है, लेकिन यह चांद दिखने पर निर्भर करेगा जो कि इस्लामी कैलेंडर के अंतिम महीने, ज़िल-हज की शुरुआत का संकेत देता है।
यह भी पढ़ेंः उमराह से लेकर शैतान को पत्थर मारने तक, ये हैं हज यात्रा की परंपराएं!
भारत ने किया था समझौता
माना जा रहा है कि भारतीय तीर्थयात्री अप्रैल के अंत तक सऊदी अरब की यात्रा शुरू करेंगे। भारत में, हज यात्रा का आयोजन या तो भारतीय हज समिति द्वारा किया जाता है, जो अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय के तहत कार्य करती है, या अधिकृत निजी टुअर ऑपरेटरों द्वारा किया जाता है, जिन्हें हज ग्रुप ऑर्गेनाइजर भी कहा जाता है।
जनवरी 2025 में, भारत ने सऊदी अरब के साथ एक हज समझौता किया था, जिसमें भारतीय हज यात्रियों के लिए कोटा 1,75,025 कर दिया गया था। समझौते पर जेद्दा में केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू और सऊदी अरब के हज और उमरा मंत्री तौफीक बिन फौजान अल-राबिया ने हस्ताक्षर किए।