मर्सिडीज की मांग, लड़कों में दिलचस्पी...स्वीटी बूरा केस की पूरी कहानी
देश
• HISAR 25 Mar 2025, (अपडेटेड 25 Mar 2025, 11:28 AM IST)
बॉक्सर स्वीटी बूरा और कबड्डी प्लेयर दीपक हुड्डा का विवाद बढ़ता जा रहा है। हिसार में प्रेस कांफ्रेंस कर स्वीटी ने दीपक पर कई बड़े आरोप लगाए। स्वीटी ने कहा कि दीपक का लड़कों में इंट्रेस्ट है।

स्वीटी बूरा, Photo Credit: X/@BjpBiplab
स्वीटी बूरा देश की प्रसिद्ध महिला मुक्केबाज हैं, जिन्होंने विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2023 में गोल्ड मेडल जीता था। स्वीटी के पति दीपक हुड्डा भी भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान और प्रो कबड्डी लीग के खिलाड़ी हैं। दोनों की शादी 2022 में हुई थी लेकिन शादी के कुछ महीनों बाद ही उनके रिश्ते में दरार आ गई। आइए जानते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला?
मर्सिडीज कार की मांग, गला दबाकर मारने की कोशिश...
दरअसल, स्वीटी बूरा ने अपने पति पर आरोप लगाए हैं कि शादी से पहले दीपक और उनके परिवार ने 2.5 करोड़ की मर्सिडीज कार की मांग की थी। स्वीटी ने कहा कि शादी के बाद भी उन्हें आर्थिक रूप से परेशान करने की कोशिश की गई। स्वीटी का दावा है कि शादी के कुछ समय बाद से ही दीपक ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी थी। उन्होंने आरोप लगाया कि दीपक ने गला दबाकर उन्हें जान से मारने की कोशिश की। स्वीटी का कहना है कि दीपक उनकी संपत्ति हड़पना चाहते थे और उन्हें घर से निकालना चाहते थे।
यह भी पढ़ें: तंज, तोड़फोड़, FIR और माफी न मांगने की जिद; कुणाल कामरा केस की ABCD
'हिंसक व्यवहार करती हैं स्वीटी'
दीपक हुड्डा ने इन सभी आरोपों को झूठा बताया है। उनका कहना है कि स्वीटी खुद हिंसक व्यवहार करती हैं और गुस्से में मारपीट करती हैं। उन्होंने दावा किया कि स्वीटी ने पुलिस स्टेशन में उनके साथ हाथापाई की जिसका एक वीडियो भी सामने आया है।
Boxer Sweety Bora beat up her husband Deepak Hooda in the police station!
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) March 24, 2025
The viral video is of Hisar police station where both the parties had reached for the hearing.
Sweety Bora has filed a divorce case against Deepak Hooda accusing him of assault and dowry harassment. pic.twitter.com/gHdqgyZzvg
15 मार्च, 2025 को क्या हुआ?
यह मामला तब और गंभीर हो गया जब हिसार के महिला पुलिस स्टेशन में स्वीटी और दीपक के बीच झगड़ा हुआ। एक CCTV वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें स्वीटी बूरा दीपक के साथ हाथापाई करते दिख रही थीं। इस घटना के बाद पुलिस ने स्वीटी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में 27 साल बाद BJP का बजट आज, बड़े ऐलान होने की उम्मीद
इस समय केस की स्थिति क्या है?
स्वीटी ने 23 मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पुलिस पर भी आरोप लगाए कि वे दीपक का साथ दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर उनके साथ कुछ गलत होता है तो इसके लिए दीपक और पुलिस प्रशासन जिम्मेदार होंगे। पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन दोनों पक्षों के आरोप-प्रत्यारोप के कारण केस उलझता जा रहा है। बता दें कि यह मामला घरेलू विवाद, दहेज और प्रॉपर्टी के विवादों से जुड़ा हुआ है।
Hisar, Haryana: Former World Championship gold medallist boxer Saweety Boora alleges prolonged harassment by her husband, Deepak Hooda, says, "On March 11, I informed the Hisar SP that I no longer want to live with him. I don’t want a single penny from him—just a divorce and my… pic.twitter.com/ua1LIvOVZP
— IANS (@ians_india) March 23, 2025
'लड़कों में दिलचस्पी रखते हैं दीपक हुड्डा'
अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वीटी ने अपने पति पर आरोप लगाया है कि दीपक सट्टा खेलते हैं और वह लड़कों में दिलचस्पी रखते हैं। स्वीटी ने रोते-रोते कहा कि अगर मैं मर गई तो क्या उसे फांसी होगी। स्वीटी ने कहा कि दीपक आर्थिक रूप से कमजोर था उसके बावजूद भी उसने मुझसे शादी की। उन्होंने कहा कि दीपक से पैसे की मेरी कोई मांग नहीं है और मैं केवल उनसे तलाक चाहती हूं। मुझे बस न्याय चाहिए।'
यह भी पढ़ें: 7 साल में 14 हजार करोड़ का नुकसान, DTC पर CAG रिपोर्ट में हुआ खुलासा
कैसे मिले थे स्वीटी बूरा और दीपक हुड्डा?
दरअसल, दीपक से स्वीटी की मुलाकात एक मैराथन के दौरान हुई थी, जहां दीपक चीफ गेस्ट थे। इसके बाद उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और 2022 में उन्होंने शादी कर ली। दोनों ही हरियाणा से हैं और स्पोर्ट्स बैकग्राउंड के कारण उनकी बातचीत बढ़ती चली गई थी।
स्वीटी बूरा के करियर पर एक नजर...
भारतीय महिला मुक्केबाज स्वीटी बूरा ने अपने करियर में कई मेडल जीते हैं, जिनमें शामिल है...
विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप
2023 में नई दिल्ली में महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप (75 किग्रा वर्ग) में स्वीटी ने गोल्ड मेडल जीता था।
एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप
वुलंचाबू में हुए एशियाई महिला एमेच्योर मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वीटी बूरा ने लाइट हैवीवेट (81 किग्रा) स्पर्धा में रजत पदक जीता था, जहां वह चीन की यांग शियाओली से हार गई थीं।
राष्ट्रीय और अन्य अंतरराष्ट्रीय जीत
कई राष्ट्रीय चैंपियनशिप में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीते। कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भी प्रदर्शन किया।
कौन हैं दीपक हुड्डा और कैसा रहा उनका करियर?
रोहतक के रहने वाले दीपक हुड्डा भारतीय कबड्डी खिलाड़ी हैं। उनके करियर की बात करें तो उन्होंने कई मेडल और खिताब अपने नाम किए हैं। वह भारतीय कबड्डी टीम के एक प्रमुख ऑलराउंडर रहे हैं और कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व किया है।
- दीपक ने 2018 के एशियन गेम्स में सिल्वर मेडल जीता था। यह गेम इंडोनेशिया के जकार्ता में आयोजित किया गया था।
- 2016 में गुवाहटी में साउथ एशियन गेम्स में दीपक ने भारतीय टीम के साथ गोल्ड मेडल जीता था।
- 2016 में कबड्डी वर्ल्ड कप में दीपक भारतीय टीम का हिस्सा रहे जिसमें उन्होंने वर्ल्ड कप जीता था।
- 2017 के एशिया कबड्डी चैंपियनशिप में दीपक ने गोल्ड मेडल हासिल किया था। यह खिताब उन्होंने भारतीय टीम के साथ जीता था।
- दीपक प्रो कबड्डी लीग के कई सीजन में शानदार प्रदर्शन दे चुके हैं। वह जयपुर पिंक पैंथर्स, पुनेरी पलटन और तेलुगु टाइटंस जैसी टीमों के लिए खेल चुके हैं।
- बता दें कि दीपक भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान भी रह चुके हैं और वह प्रो कबड्डी लीग में सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक माने जाते हैं।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap