सिंकदराबाद-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई है। ट्रेन नंबर 22850 है। पश्चिम बंगाल के हावड़ा में शनिवार सुबह यह हादसा हुआ है। ट्रेन, नालपुर स्टेशन के करीब थी, जब ट्रेन के कोच पटरी से उतर गए। दक्षिण-पूर्वी रेलवे के जन संपर्क अधिकारी (CPRO) ओम प्रकार चारण ने कहा कि जो डिब्बे पटरी से उतरे, उनमें बी1 कोच भी शामिल था। यह हादसा सुबह-सुबह हुआ है।
हादसे के बाद से ही यात्री और अधिकारी दोनों डरे हुए हैं। अभी तक किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है। रेलवे ने कहा है कि कि संतरागाछी और खड़गपुर से मदद के लिए ट्रेन रवाना की गई है। यात्रियों को कोलकाता ले जाने के लिए बसें भी भेजी गई हैं। घटनास्थल पर रेलवे और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी आनन-फानन में पहुंचे हैं।
रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने कहा, 'यह हादसा सुबह 5 बजकर 31 मिनट पर हुआ है। सिकंदराबाद-शालीमार एक्सप्रेस साप्ताहिक ट्रेन है। यह मिडिल लाइन से डाउन लाइन पर जा रही थी, तभी हादसा हुआ। एक पार्सल वैन और दो पैसेंजर कोच डिरेल हो गए। अभी तक किसी के घायल होने की खबर सामने नहीं आई है। 10 बसों को यात्रियों को लाने के लिए भेजा गया है।'
अगर आपके अपने फंसे हैं तो इन नंबर्स पर करें फोन
-संतरागाछी: 9831243655, 8910261621
खड़गपुर: 63764
032229-3764
हावड़ा: 759507471
5 साल में 200 रेल हादसे, 351 यात्रियों की मौत
रेल हादसे थम नहीं रहे हैं। द हिंदू की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीते 5 साल में 200 रेल दुर्घटनाएं हुई हैं, जिनमें अलग-अलग 351 लोगों की मौत हो चुकी है। खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मानते हैं कि 10 साल पहले, हर साल 171 एक्सीडेंट होते होते थे, जो अब घटकर 40 पर आ गए हैं। सच्चाई ये है कि हर साल रेल सुरक्षा और हादसों को रोकने की बात की जाती है लेकिन हादसे थमते नहीं हैं।