बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ को जयपुर की उपभोक्ता आयोग ने नोटिस जारी किया है। तीनों को यह नोटिस पान मसाला ऐड को लेकर जारी किया गया है। आयोग ने विमल पान मसाला बनाने वाली कंपनी जेबी इंडस्ट्रीज के चेयरमैन विमल कुमार अग्रवाल को भी नोटिस जारी किया है। सभी को 19 मार्च को पेश होने का आदेश दिया गया है।
उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष ग्यारसीलाल मीना और सदस्य हेमलता अग्रवाल ने यह नोटिस जारी किया है। इसमें 19 मार्च को सुबह 10 बजे सुनवाई तय की गई है। नोटिस में यह भी लिखा गया है कि अगर सुनवाई के दिन पेश नहीं होते हैं तो अगली सुनवाई में एकतरफा फैसला लिया जाएगा। आयोग ने तीनों एक्टर और कंपनी के चेयरमैन को नोटिस मिलने के 30 दिन के भीतर अपना जवाब दाखिल करने को कहा है।
यह भी पढ़ें-- करीना और शाहिद गिला शिकवा भूलकर लगे गले, वीडियो हुआ वायरल
क्या है पूरा मामला?
उपभोक्ता आयोग ने यह नोटिस जयपुर के वकील योगेंद्र सिंह बडियाल की शिकायत पर जारी किया है। योगेंद्र सिंह ने दावा किया है कि विज्ञापन में कहा गया है कि 'दाने-दाने में केसर का दम है'। इस कारण जेबी इंडस्ट्रीज करोड़ों रुपये कमा रही है और आम लोग पान मसाला खा रहे हैं, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इससे कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियां होने का खतरा बढ़ रहा है।
'केसर के नाम पर...'
योगेंद्र सिंह बडियाल ने अपनी शिकायत में दावा करते हुए कहा कि लोगों को 'केसर वाले गुटखा' के नाम पर पान मसाला खरीदने के लिए लुभाया जा रहा है। उन्होंने कहा, 'केसर के नाम पर लोग भ्रमित हो रहे हैं, जबकि पान मसाले में केसर जैसा कोई पदार्थ नहीं मिलाया गया है।'
उन्होंने कहा कि बाजार में एक किलो केसर की कीमत 4 लाख रुपये है और पान मसाला की कीमत सिर्फ 5 रुपये है। उन्होंने दावा किया, 'केसर में मिलावट नहीं की जा सकती। इसकी खुशबू की तो बात ही छोड़िए।'
उन्होंने जेबी इंडस्ट्रीज और विज्ञापन करने वाले एक्टर्स पर गलत सूचना फैलाने और जनता को धोखा देने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें- साउथ की कॉपी है सलमान की 400 करोड़ी Sikander! निर्देशक ने तोड़ी चुप्पी
विज्ञापन पर लगाया जाए प्रतिबंध
उन्होंने अपनी शिकायत में इस विज्ञापन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि झूठे प्रचार-प्रसार के कारण लोगों के जीवन और स्वास्थ्य को नुकसान है, जिसके लिए एक्टर्स और कंपनी अप्रत्यक्ष रूप से जिम्मेदार हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में इन पर जुर्माना लगाने की मांग भी की है।