logo

ट्रेंडिंग:

अब शरद पवार ने EC पर उठाए सवाल, कहा- चुनाव से पहले 2 लोग मिलने आए थे

शरद पवार ने कहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले उनसे दो लोग मिलने आए थे और उन्होंने कहा कि वे उन्हें 288 में से 160 सीटें जिता देंगे। 

sharad pawar । Photo Credit: PTI

शरद पवार । Photo Credit: PTI

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 'वोट चोरी' के आरोपों के बीच, एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को एक चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने कहा कि 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले दो लोग उनसे मिलने दिल्ली आए थे। इन लोगों ने दावा किया कि वे महाराष्ट्र की 288 सीटों में से 160 सीटों पर जीत की गारंटी दे सकते हैं। पवार ने नागपुर में पत्रकारों से कहा, 'मैं हैरान था। मुझे चुनाव आयोग पर कोई शक नहीं था।'

 

पवार ने बताया कि उन्होंने उन दो लोगों को राहुल गांधी से मिलवाया। पवार ने कहा, 'उन्होंने जो कुछ कहना चाहा, वह राहुल गांधी के सामने कहा। लेकिन राहुल और मैंने इस पर ध्यान न देने का फैसला किया। यह हमारा रास्ता नहीं है।'

 

यह भी पढ़ेंः अजित पवार के साथ जाएंगे? शरद पवार ने जवाब दे दिया

फडणवीस ने उठाए सवाल  

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पवार के इस खुलासे पर सवाल उठाए। उन्होंने पूछा कि पवार ने यह बात अब क्यों बताई, जब राहुल गांधी ने हाल ही में चुनाव आयोग और बीजेपी पर आरोप लगाए हैं। फडणवीस ने कहा, 'पवार पहले कभी राहुल के ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) से छेड़छाड़ के दावों का समर्थन नहीं करते थे। अब उनकी बात राहुल के आरोपों को बल देती लग रही है। भारत में हमेशा स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव होते हैं। राहुल गांधी की कहानियां सलीम-जावेद की फिल्मी स्क्रिप्ट जैसी लगती हैं, और पवार की बात भी उसी स्क्रिप्ट का हिस्सा लगती है।'

 

फडणवीस ने राहुल गांधी की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि राहुल ने चुनाव में 'बड़े आपराधिक फ्रॉड' होने के दावे किए, लेकिन चुनाव आयोग के कहने पर सबूत के साथ हलफनामा क्यों नहीं दे रहे। फडणवीस ने कहा, 'राहुल झूठ बोल रहे हैं। अगर वह पकड़े गए, तो उन पर आपराधिक कार्रवाई हो सकती है।'

राहुल गांधी के आरोप  

7 अगस्त को राहुल गांधी ने दावा किया था कि 2024 के लोकसभा चुनाव में चुनाव आयोग ने बीजेपी के पक्ष में 'चुनाव की स्क्रिप्ट' लिखी थी। उन्होंने महाराष्ट्र और कर्नाटक में मतदाता सूची में अनियमितताओं और शाम 5 बजे के बाद मतदान में अचानक बढ़ोतरी का हवाला दिया।

 

राहुल ने कहा, 'महाराष्ट्र और हरियाणा में यह सब हमने अपनी आंखों से देखा। महाराष्ट्र में पांच महीनों में इतने वोटर बढ़ गए, जितने पांच साल में नहीं बढ़े। कुछ जगहों पर नए वोटरों की संख्या महाराष्ट्र की आबादी से भी ज्यादा थी।' उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने वोटर लिस्ट या सीसीटीवी फुटेज साझा करने से मना कर दिया। महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राहुल गांधी से उनके दावों के समर्थन में हलफनामा और सबूत मांगे हैं।

 

यह भी पढ़ें: तेजस्वी यादव ने 'फर्जी' वोटर कार्ड दिखाया? चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

2024 में हुए थे चुनाव

2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने 235 सीटें जीतीं। इसमें बीजेपी को 132, शिवसेना को 57 और एनसीपी (अजित पवार गुट) को 41 सीटें मिलीं। दूसरी तरफ, महा विकास अघाड़ी को सिर्फ 46 सीटें मिलीं, जिसमें शिवसेना (यूबीटी) को 20, कांग्रेस को 16 और एनसीपी (शरद पवार गुट) को 10 सीटें मिलीं। यह विवाद महाराष्ट्र की सियासत में और गर्मी ला सकता है।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap