logo

ट्रेंडिंग:

डॉ. मनमोहन के बहाने कांग्रेस पर क्यों भड़क उठीं शर्मिष्ठा मुखर्जी?

कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार और स्मारक के लिए जगह उपलब्ध नहीं करवाना देश के पहले सिख प्रधानमंत्री का जानबूझकर किया गया अपमान है।

Manmohan Singh memorial row

प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा ने कांग्रेस पर उठाए सवाल। सोर्स- @Sharmistha_GK

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह शनिवार को दिल्ली के निगम बोध घाट पर पंचतत्व में विलीन हो गए। इस दौरान उनकी पत्नी गुरशरण कौर, बेटियां, कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया-राहुल और प्रियंका गांधी मौजूद रहीं। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके कैबिनेट के शीर्ष मंत्री भी मौजूद रहे। 

लेकिन इस बीच अब मनमोहन सिंह का निधन राजनीतिक रूप लेता दिख रहा है। दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की थी और पत्र लिखकर अपील की है कि उनका अंतिम संस्कार वहीं किया जाए जहां पर उनका स्मारक बनाया जा सके।

शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कांग्रेस को घेरा

इस मामले पर भारत के पूर्व राष्ट्रपति और कांग्रेस नेता रहे प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कांग्रेस को घेरा है। उन्होंने अपने पिता के निधन के बाद कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक नहीं करने के लिए कांग्रेस की आलोचना की।

हालांकि, शर्मिष्ठा मुखर्जी ने मनमोहन सिंह के लिए स्मारक स्थल के लिए केंद्र सरकार से कांग्रेस के अनुरोध का समर्थन किया है। शर्मिष्ठा ने कहा कि कांग्रेस ने 2020 में प्रणब मुखर्जी के निधन के बाद सीडब्ल्यूसी की बैठक बुलाने की भी जहमत नहीं उठाई थी। पार्टी ने ये कहा था कि सीडब्ल्यूसी मीटिंग देश के राष्ट्रपतियों के लिए नहीं बुलाई जाती।

मुझे बाद में बाबा की डायरी से पता चला

उन्होंने एक्स पर लिए एक पोस्ट में कहा, 'जब बाबा (प्रणब मुखर्जी) का निधन हुआ तो कांग्रेस ने शोक सभा के लिए CWC की मीटिंग बुलाने की भी जहमत नहीं उठाई। एक वरिष्ठ नेता ने मुझसे कहा कि राष्ट्रपतियों के लिए ऐसा नहीं किया जाता। यह पूरी तरह से बकवास है क्योंकि मुझे बाद में बाबा की डायरी से पता चला कि केआर नारायणन की मृत्यु पर, CWC की मीटिंग बुलाई गई थी और वह शोक संदेश बाबा ने ही तैयार किया था।'

उन्होंने कहा, 'डॉ. सिंह के लिए एक स्मारक बनाना एक बेहतरीन विचार है। वह इसके हकदार हैं और साथ ही भारत रत्न के भी हीं। मेरे बाबा प्रणब मुखर्जी राष्ट्रपति के रूप में उन्हें देना चाहते थे लेकिन ऐसा शायद दो कारणों से नहीं हुआ, जिन्हें बताने की जरूरत नहीं है।'

मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार

बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को कहा कि मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार और स्मारक के लिए जगह उपलब्ध नहीं करवाना देश के पहले सिख प्रधानमंत्री का जानबूझकर किया गया अपमान है। कांग्रेस ने यह मुद्दा तब उठाया जब गृह मंत्रालय ने कहा कि मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार शनिवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ निगमबोध घाट पर किया गया।

स्मारक के लिए जगह आवंटित होगी

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार रात कहा कि सरकार पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए जगह आवंटित करेगी और यह बात उनके परिवार और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को बता दी गई है।

हालांकि, शुक्रवार को ही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि सरकार मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए जगह आवंटित करेगी और यह बात उनके परिवार और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को बता दी गई है। मंत्रालय ने कहा है कि सरकार को कांग्रेस प्रमुख से मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए जगह आवंटित करने का अनुरोध प्राप्त हुआ है।

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खड़गे और मनमोहन सिंह के परिवार को बताया है कि सरकार स्मारक के लिए जगह आवंटित करेगी।

Related Topic:#Manmohan Singh

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap