logo

ट्रेंडिंग:

60 करोड़ के फ्रॉड केस में कैसे आया राज कुंद्रा, शिल्पा शेट्टी का नाम?

शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा एक नए विवाद में फंस गए हैं। उन पर 60.48 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में केस दर्ज हो गया है।

Shilpa Shetty

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा, Photo Credit: Social Media

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा का नाम एक नए विवाद से जुड़ गया है। उन पर मुंबई के बिजनेसमैन दीपक कोठारी से 60.48 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगा है। इसको लेकर आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा समेत एक और आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया है। यह मामला उनकी कंपनी बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड के लिए लोन और इन्वेस्टमेंट डील से जुड़ा है। हालांकि, यह कंपनी अब बंद हो चुकी है। 
 
दीपक कोठारी, लोटस कैपिटल फाइनेंशियल सर्विस के डायरेक्टर हैं। उन्होंने पुलिल से इस कथित धोखाधड़ी की शिकायत की थी। यह मामला 10 करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी का था, इसलिए जुहू पुलिस ने यह केस EOW को जांच के लिए ट्रांसफर कर दिया।

 

यह भी पढ़ें- कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका को KBC में देख क्यों भड़के लोग?

क्या आरोप लगे?

दीपक कोठारी का दावा है कि 2015 से 2023 के बीच उन्होंने बिजनेस बढ़ाने के शिल्पा और राज को ये पैसे दिए थे लेकिन उन दोनों ने कथित तौर पर इन पैसों को बिजनेस में न लगाकर अपने प्राइवेट खर्चों में लगा दिया। आरोप है कि जब दीपक ने अपने पैसे वापस मांगे तो उन्हें पैसे नहीं मिले। सिंतबर 2016 में बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के खिलाफ 1.28 करोड़ रुपये का दिवालियापन मामला सामने आया। 

 

दीपक ने बताया कि जिस समय उन्होंने यह पैसा दिया था उस समय शिल्पा के पास कंपनी के 87 प्रतिशत शेयर थे। उन्होंने बताया कि वह राजेश आर्या के जरिए राज से मिले थे। राजेश आर्या ने 12 प्रतिशत ब्याज दर से 75 प्रतिशत लोन देने के लिए दीपक को मना लिया। हालांकि, टैक्स से बचने के लिए यह पैसा इनवेस्टमेंट के तौर पर कंपनी में लगाया गया। इस संबंध में उनकी एक मीटिंग हुई और इसमें दीपक से वादा किया गया कि पैसा समय पर लौटा दिया जाएगा। 

शिल्पा ने किया धोखा?

दीपक ने पुलिस स्टेशन में जो FIR दर्ज करवाई है उसके अनुसार, शिल्पा शेट्टी इस लेनदेन की गवाह बनी थीं लेकिन उन्होंने साल 2016 के सितंबर में कंपनी के डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके कुछ समय बाद ही कंपनी के खिलाफ 1.28 करोड़ रुपये के दिवालियापन का मामला सामने आया।

 

यह भी पढ़ें- कंगना ने जया बच्चन को बताया 'बिगड़ैल', अमिताभ के नाम पर कसा तंज

 

दीपक अपने पैसे वापस लेने की कोशिश में लग गए और उसने बार-बार उनसे अपने पैसे वापस मांगे। दीपक का आरोप है कि उनकी मांग को अनसुना कर दिया गया। शिकायत में दीपक ने यह भी दावा किया कि शिल्पा और राज ने मिलकर उनके खिलाफ साजिश रची और उनसे पैसा लेकर उससे अपने खर्चे पूरे किए। फिलहाल, इकनॉमिक ऑफेंस विंग इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

वकील ने आरोपों को खारिज किया

शिल्पा और राज कुंद्रा पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज होने के बाद उनके वकील प्रशांत पाटिल ने एक बयान जारी किया है। उन्होंने धोखाधड़ी के आरोपों से इनकार किया और कहा,  'NCLT इस पर पहले ही निर्णय ले चुका है। सभी दस्तावेज आर्थिक अपराध शाखा को सौंप दिए गए हैं।'

 

उन्होंने मामले को निराधार और दुर्भावनापूर्ण बताया और अपराधियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात भी कही। 

 

यह भी पढ़ें- चाइल्ड आर्टिस्ट थीं श्रीदेवी, पहली अभिनेत्री जो लेती थी 1 Cr फीस

शिल्पा और राज की नेटवर्थ कितनी?

आपको बता दें कि शिल्पा शेट्टी करोड़ों की मालकिन हैं। उनकी अनुमानित नेटवर्थ लगभग 150 करोड़ रुपये है। उन्हें बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एकट्रेस में से एक माना जाता है। उनके पति राज कुंद्रा के पास भी करोड़ों रुपये हैं। एक अनुमान के अनुसार, उनके पास करीब  2,800 करोड़ रुपये हैं यानी वह शिल्पा से भी अमीर हैं। राज कुंद्रा IPL टीम राजस्थान रॉयल्स में भी हिस्सेदार हैं। इसके अलावा वह स्टील मिल्स, रियल एस्टेट और फॉरेक्स ट्रेडिंग से भी पैसा कमाते हैं। 

Related Topic:#Mumbai#Bollywood

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap