इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी की हनीमून के दौरान मेघालय में हत्या के मामले में उनके पिता अशोक रघुवंशी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि उनके बेटे की पत्नी और इस मामले की मुख्य आरोपी सोनम तंत्र-मंत्र में विश्वास रखती थी और हो सकता है कि उसने राजा पर इसका इस्तेमाल किया हो।
पुलिस ने सोनम (25 साल), उसके कथित प्रेमी राज कुशवाह (20 साल) और कुशवाह के तीन साथियों को हत्या के शक में हिरासत में लिया है। राजा 23 मई को मेघालय में हनीमून के दौरान लापता हो गए थे। उनका शव 2 जून को पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा (चेरापूंजी) में एक झरने के पास गहरी खाई में मिला।
यह भी पढ़ेंः कब और कहां खरीदा था राजा रघुवंशी के हत्यारों ने हथियार? पुलिस ने बताया
दरवाजे पर टांगी थी गठरी
दोषियों को फांसी हो इंदौर में राजा के तेरहवीं संस्कार के बाद उनके पिता अशोक ने कहा, 'सोनम के कहने पर राजा ने हमारे घर के मुख्य दरवाजे पर एक गठरी जैसी चीज टांगी थी। सोनम ने कहा था कि इससे घर पर बुरी नजर नहीं पड़ेगी।' उन्होंने आगे कहा, 'राजा की हत्या के बाद मुझे लगता है कि सोनम तंत्र-मंत्र में विश्वास करती थी और उसने मेरे बेटे पर इसका इस्तेमाल किया। हत्या के बाद वह गठरी घर से हटा दी गई। मेरे बेटे के हत्यारों को फांसी होनी चाहिए।'
दोनों मांगलिक थे
मेरे बेटे की हत्या क्यों? राजा की मां उमा ने बताया कि राजा और सोनम दोनों 'मांगलिक' थे, और उनकी शादी सोनम के परिवार के ज्योतिषी द्वारा बताए गए शुभ मुहूर्त में हुई थी। उमा ने कहा, 'शादी के बाद सोनम हमारे घर में सिर्फ चार दिन रही और फिर परंपरा के अनुसार अपने मायके चली गई। हमने उसे खुशी-खुशी विदा किया। अगर मैं कभी सोनम से मिलूंगी, तो बस यही पूछूंगी कि उसने मेरे बेटे की हत्या क्यों करवाई?'
राजा और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी, और 20 मई को वे हनीमून के लिए मेघालय गए थे। इसके बाद पहले राजा और सोनम के गायब होने की बात सामने आई थी, लेकिन बाद में सोनम यूपी के गाजीपुर से गिरफ्तार हुई थी।
घटना को किया रिक्रिएट
बता दें कि इसी मामले में जांच के लिए मंगलवार को सोनम रघुवंशी को पुलिस वेसॉडॉन्ग पार्किंग लॉट में लेकर गई थी जहां पर मर्डर सीन को रिक्रिएट करना था। सोनम के अलावा बाकी के आरोपी भी साथ में थे. इन्हें भारी सुरक्षा के बीच लाया गया था। हालांकि, पुलिस का कहना था कि घटना के कथित मास्टरमाइंड राज कुशवाह को वहां नहीं ले जाया गया था।