मध्य प्रदेश की रहने वाली सोनम रघुवंशी पर आरोप है कि उसने मेघालय में हनीमून के दौरान अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रची। पुलिस के मुताबिक, सोनम ने उत्तर प्रदेश पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की और कहा कि किसी ने उसे नशीला पदार्थ देकर जबरन गाजीपुर लाया था। यूपी पुलिस के एडीजीपी अमिताभ यश ने कहा कि सोनम रघुवंशी एक 'खराब योजनाकार' निकली। उसने अपने पति की हत्या के कुछ दिन बाद खुद को पीड़ित बताकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि सोनम को पुलिस की जांच प्रक्रिया की सही जानकारी नहीं थी, इसलिए उसकी चाल जल्दी पकड़ में गई।
यह भी पढ़ें: राजा रघुवंशी हत्याकांड: कौन है राज कुशवाह जिस पर जा रही शक की सुई?
खुद को पीड़ित बता रही सोनम
पुलिस ने सोमवार को सोनम रघुवंशी को उसके चार साथियों के साथ गिरफ्तार किया। इनमें उसका प्रेमी राज कुशवाह भी शामिल है। पुलिस के मुताबिक, सोनम ने खुद को पीड़ित बताया और कहा कि उसे नशीला पदार्थ खिलाकर गाजीपुर लाया गया था। उसने अपने परिवार को इसकी जानकारी दी, क्योंकि उसे अंदाजा था कि पुलिस उसे जल्द ढूंढ़ निकालेगी।
सोमवार तड़के करीब 3 बजे सोनम ने परिवार को बताया कि वह गाजीपुर-वाराणसी रोड पर एक ढाबे पर है। इसके बाद उसके परिवार ने तुरंत मध्य प्रदेश पुलिस से संपर्क किया। फिर एमपी पुलिस ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी और सोनम को गिरफ्तार कर लिया गया। उसे मेडिकल जांच के लिए भेजा गया और फिर वन-स्टॉप सेंटर में रखा गया।
यह भी पढ़ें: राजा रघुवंशी मामले में नया खुलासा, सिर पर था घाव, लगी थीं दो चोटें
हत्या से किया इनकार
एक माडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, गाजीपुर के वन-स्टॉप सेंटर में अस्थायी रूप से रखी गई सोनम ने हत्या के आरोपों को नकार दिया। एक कर्मचारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया, 'दोपहर बाद जब वह सोकर उठी, तो उसने कहा कि उसका अपहरण हुआ था और उसने किसी की हत्या नहीं की।'