logo

ट्रेंडिंग:

विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर रामगोपाल यादव ने क्या कह दिया?

कर्नल सोफिया कुरैशी के बाद अब वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। यह टिप्पणी समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव ने की है।

ramgopal yadav

रामगोपाल यादव और विंग कमांडर व्योमिका सिंह। (Photo Credit: PTI)

समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव ने वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह को लेकर विवादित टिप्पणी की है। रामगोपाल यादव ने कहा कि बीजेपी के मंत्री ने कर्नल सोफिया कुरैशी को इसलिए निशाना बनाया क्योंकि वह मुस्लिम हैं लेकिन विंग कमांडर व्योमिका सिंह को यह सोचकर बख्श दिया कि वह राजपूत हैं। रामगोपाल ने यह टिप्पणी बीजेपी की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर को लेकर निकाली जा रही 'तिरंगा यात्रा' पर तंज कसते हुए की।


रामगोपाल यादव का यह बयान ऐसे वक्त आया है, जब मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह की कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई टिप्पणी पर जबरदस्त बवाल हो रहा है। विजय शाह ने एक कार्यक्रम में कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकियों की बहन बता दिया था। इसके बाद हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम तक ने विजय शाह को फटकार लगाई है।


अब रामगोपाल यादव की विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर की गई टिप्पणी ने विवाद खड़ा कर दिया है। इस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सेना की वर्दी को 'जातिवादी चश्मे' से नहीं देखा जाना चाहिए, क्योंकि हर सैनिक 'राष्ट्रधर्म' का पालन करता है और वह किसी जाति या धर्म का प्रतिनिधि नहीं होता।


भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी और वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह 'ऑपरेशन सिंदूर' की प्रेस ब्रीफिंग के दौरान चर्चा में आई थीं।

 

यह भी पढ़ें-- पाकिस्तान पर 'भारी' पड़ गया भारत, NYT ने खोली PAK सेना की पोल!

रामगोपाल यादव ने क्या कहा?

मुरादाबाद में एक कार्यक्रम में बीजेपी की 'तिरंगा यात्रा' पर कटाक्ष करते हुए रामगोपाल यादव ने कहा, 'बीजेपी तिरंगा यात्रा निकाल रही है। यह लोग सबकुछ सिर्फ चुनाव के लिए करते हैं। तिरंगा यात्रा निकालने की क्या जरूरत है? अगर जरूरत है तो पूरे देश को विश्वास में लेना चाहिए, सभी राजनीतिक दलों को विश्वास में लेना चाहिए। जो लोग वहां ऑपरेशन सिंदूर में लड़ रहे हैं, क्या वे भाजपा के लोग थे?'


कर्नल कुरैशी पर मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह की आपत्तिजनक टिप्पणी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, 'उनके एक मंत्री ने कर्नल कुरैशी को गाली दी। हाईकोर्ट ने उनके खिलाफ फिर से मामला दर्ज करने का आदेश दिया है लेकिन उन्हें नहीं पता कि व्योमिका सिंह कौन हैं और न ही उन्हें एयर मार्शल एके भारती के बारे में पता है, वरना ये लोग उन्हें भी गाली देते।'

 

और क्या बोले रामगोपाल यादव?

रामगोपाल यादव यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा, 'मैं आपको बता दूं कि व्योमिका सिंह हरियाणा की जाटव हैं और एयर मार्शल भारती पूर्णिया के यादव हैं। यानी तीनों ही पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) से हैं। एक को इसलिए गाली दी गई क्योंकि वह मुस्लिम थी। दूसरी को यह समझकर छोड़ दिया कि वह राजपूत हैं और भारती के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं थी। जब अखबार में खबर आई तो वे सोचने पर मजबूर हो गए कि अब क्या करें।' विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर रामगोपाल यादव ने जो कुछ कहा है, उसे लिखा भी नहीं जा सकता।


यादव ने आगे कहा कि जब मानसिकता खराब होती है तो सेना की उपलब्धियों के बारे में बताने के बजाय लोग अपनी उपलब्धियों के बारे में बात करने लगते हैं।

 

यह भी पढ़ें-- कश्मीर में बंपर पैदावार, फिर तुर्किए से सेब क्यों खरीदता है भारत?

सीएम योगी ने क्या कहा?

रामगोपाल यादव के बयान को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 'विकृत जातिवादी सोच' बताया है। सीएम योगी ने X पर लिखा, 'सेना की वर्दी 'जातिवादी चश्मे' से नहीं देखी जाती है। भारतीय सेना का प्रत्येक सैनिक 'राष्ट्रधर्म' निभाता है, न कि किसी जाति या मजहब का प्रतिनिधि होता है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव द्वारा एक वीरांगना बेटी को जाति की परिधि में बांधना न केवल उनकी पार्टी की संकुचित सोच का प्रदर्शन है, बल्कि सेना के शौर्य और देश की अस्मिता का भी घोर अपमान है।'


सीएम योगी ने आगे कहा, 'यह वही मानसिकता है, जो तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति में राष्ट्रभक्ति तक को बांटने का दुस्साहस करती है। इस विकृत जातिवादी सोच को जनता फिर जवाब देगी।'

 


वहीं, यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने X पर लिखा, 'सेना जाति और धर्म से परे होती है। सेना का एक ही धर्म होता है 'देश की रक्षा'। इसलिए सेना में जाति व धर्म देखना 'ओछी मानसिकता' है।'


यूपी की पूर्व सीएम और बसपा प्रमुख मायावती ने इस पर कहा, 'पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना के आपरेशन सिंदूर के पराक्रम से पूरा देश एकजुट और गौरवान्वित है। ऐसे में सेना को धर्म और जाति के आधार पर आंकना या बांटना अनुचित है। इसको लेकर भाजपा के मंत्री ने जो गलती की, वही सपा नेता ने भी आज की है, जो शर्मनाक और निन्दनीय है।'

 

यह भी पढ़ें-- ऑपरेशन सिंदूर: ड्रोन से लेकर मिसाइल तक, क्या-क्या चले सब जान लीजिए

विवाद हुआ तो बोले- पिछड़ों पर अत्याचार हो रहे

रामगोपाल यादव की इस टिप्पणी पर विवाद हुआ तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि सरकार पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार कर रही है। 


रामगोपाल यादव ने X पर लिखा, 'कल मैंने एक कार्यक्रम में कहा था कि कर्नल सोफिया का धर्म नाम से पहचान लिए इसलिए गाली दी गईं। विदेश सचिव मिस्री को गाली दीं गईं। अगर इन गालीबाजों को यह पता चल जाता कि व्योमिका सिंह जाटव हैं और एयर मार्शल अवधेश भारती यादव हैं तो यह इन अफसरों को भी गालियां देने से बाज नहीं आते।'

 


उन्होंने आगे कहा, 'मुझे आश्चर्य इस बात का है कि जिस मुख्यमंत्री की नाक के नीचे अल्पसंख्यकों, दलितों और पिछड़ों पर अकल्पनीय अत्याचार हो रहे हों, उन्होंने मेरा पूरा बयान बगैर सुने ही ट्वीट कर दिया।'

एमपी के मंत्री विजय शाह पर FIR दर्ज

कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह पर FIR दर्ज तो हो गई है लेकिन हाईकोर्ट ने इस पर नाराजगी जताई है। हाईकोर्ट के आदेश पर ही FIR दर्ज की गई थी। 


हाईकोर्ट की जस्टिस अतुल श्रीधरन और जस्टिस अनुराधा शुक्ला की बेंच ने कहा, 'FIR में यह तक नहीं बताया गया है कि अपराध क्या है? ऐसे लिखा गया है कि बाद में रद्द हो सके। इस केस की प्रकृति और जिस तरह की FIR है, उसे देखते हुए जरूरी है कि इसकी निगरानी की जाए। ऐसा न हुआ तो पुलिस निष्पक्ष जांच नहीं करेगी।'

 

हाईकोर्ट के FIR दर्ज करने के आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया लेकिन वहां से भी उन्हें कोई राहत नहीं मिला। चीफ जस्टिस बीआर गवई ने कहा, 'आप किस तरह के बयान दे रहे हैं? आप सरकार के जिम्मेदार मंत्री है। संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों से उम्मीद की जाती है कि वे संयम बरतें। आपने बोलने से पहले सोचा तक नहीं? ऐसे बयान की क्या जरूरत थी?'

 


इस पर विजय शाह की तरफ से पेश वकील विभा दत्त मखीजा ने कहा कि मंत्री के बयान को गलत समझा गया है। उन्होंने इस बयान पर माफी मांग ली थी। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर दखल देने से इनकार कर दिया। अब इस मामले पर शुक्रवार को भी सुनवाई होगी।


मंत्री विजय शाह ने कर्नल कुरैशी पर आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा था, 'आतंकियों ने कपड़े उतार-उतार कर हिंदुओं को मारा और मोदी जी ने उनकी बहन को उनकी ऐसी की तैसी करने के लिए उनके घर भेजा।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap