logo

ट्रेंडिंग:

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़, 15 लोगों की मौत; दर्जनों घायल

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ में जाने के लिए भीड़ काफी ज्यादा हो गई थी, जिसकी वजह से भगदड़ मच गई।

new delhi railway station Stampede

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़। Photo Credit- ANI

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात 10 बजे मची भगदड़ में 15 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 3 बच्चे भी शामिल हैं। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायलों को लोकनायक और लेडी हार्डिंग अस्पताल में भर्त करवाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जान गंवाने वालों के लिए दुख जताते हुए संवेदना व्यक्त की है। 

 

दरअसल, शनिवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ जाने के लिए प्लेटफॉर्म नंबर 13-14 पर ट्रेन पकड़ने के लिए एकत्र हुए थे। स्टेशन और प्लेटफॉर्म के बाहर भीड़ इतनी ज्यादा हो गई कि लोगों का दम घुटने लगा, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। 

 

ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे हजारों

 

एक साथ में हजारों श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे। हालात को देखते हुए मौके पर चार दमकल गाड़ियां भेज दी गई थी।  इसके अलावा स्थिति से निपटने के लिए एंबुलेंस को भी मौके पर भेजा गया।

 

पीएम ने जताया दुख

 

पीएम मोदी ने कहा, 'नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल शीघ्र स्वस्थ हों। अधिकारी उन सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं जो इस भगदड़ से प्रभावित हुए हैं।'

उप राज्यपाल अस्पताल पहुंचे

 

दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने लोकनायक हॉस्पिटल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में 20 से 25 लोग भर्ती हैं। उनका इलाज किया जा रहा है। हमारा प्रयास है कि उन्हें पूरी तरह ठीक करके घर भेजें।  

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap