मशहूर कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में एक टिप्पणी के बाद विवादों में आए यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर को अनुमति दे दी है कि अब वह फिर से अपने शो शुरू कर सकते हैं। रणवीर के वकील ने देश की सर्वोच्च अदालत में दलील दी थी कि उनके पास 280 लोग काम करते हैं और उनकी आजीविका का सवाल है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर के शो को एयर करने पर रोक लगा दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने यह शर्त भी रखी है कि रणवीर अपने शो को इस तरह बनाएं कि हर उम्र वर्ग के लोग उसे देख सकें।
इससे पहले कोर्ट ने ऑनलाइन परोसे जा रहे कॉन्टेंट को रेगुलेट करने की जरूरत बताई थी और रणवीर अलाहबादिया की आलोचना भी की थी। आज इस मामले पर सु्नवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत ने कहा, 'रणवीर अलाहबादिया उस कार्यक्रम में शामिल हुए थे लेकिन वह आयोजक नहीं थे। हमें भरोसा है कि अब उन्हें इसका पछतावा भी है और अब तक उन्हें इसका एहसास हो चुका है।'
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: हाथों से लिखा बजट हुआ पेश, सरकारी कर्मचारियों की बढ़ी सैलरी
कोर्ट ने क्या-क्या कहा?
जस्टिस सूर्यकांत ने आगे कहा, 'अलग-अलग समाज में नैतिकता के मानक अलग-अलग हो सकते हैं। हम ऐसे रेगुलेशन हीं चाहते हैं जिनके चलते सेंशरशिप लागू हो जाए। ह्यूमर ऐसा होना चाहिए कि पूरा परिवार देख सके न कि किसी का अपमान हो। अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना कोई टैलेंट नहीं है।' कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता (रणवीर अलाहबादिया) ने माना है कि वह अपने शो में शालीनता और नैतिकता का ध्यान रखेंगे, ऐसे में उन्हें अनुमति दी जा रही है कि वह अपना 'द रणवीर शो' शुरू कर सकें।
हालांकि, विदेश जा सकने संबंधी मामले की याचिका पर तभी विचार किया जाएगा जब वह जांच में शामिल होंगे। फिलहाल, रणवीर अलाहबादिया को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा। बता दें कि सरकार की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा, 'मैंने भी उत्सुकतावश वह शो देखा और उसमें इस्तेमाल की गई भाषा गंदी ही नहीं बल्कि बेहद अभद्र है। ह्यूमर एक चीज है और अभद्रता अलग चीज है।'
यह भी पढ़ें: दिल्ली के हेल्थ मॉडल का सच, CAG रिपोर्ट में उजागर हो गईं खामियां
सुप्रीम कोर्ट ने असल पुलिस के जांच अधिकारी को एक तारीख और समय तय करने को कहा है ताकि रणवीर अलाहबादिया जांच में शामिल हो सकें।
बता दें कि समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के एक एपिसोड में शामिल हुए रणवीर अलाहबादिया ने कुछ ऐसी बातें कही थीं जिसको लेकर उनके और कई अन्य कलाकारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई थी। इसके बाद इंडियाज गॉट लेटेंट के तमाम एपिसोड भी डिलीट कर दिए गए और इन कलाकारों को पेश होने को कहा गया था।