सुप्रीम कोर्ट ने विवादित यूट्यूबर समय रैना को कड़ी फटकार लगाई है। कोर्ट ने समय रैना के बर्ताव को बहुत खराब बताया है। साथ ही उनके कनाडा टूर पर भी तंज किया। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को समय रैना को उनके शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' से जुड़े विवाद पर चल रहे केस के बारे में कनाडा में टिप्पणी करने के लिए कड़ी चेतावनी दी।
जस्टिस सूर्यकांत ने मामले पर बयान देने के लिए समय रैना की आलोचना की और उन्हें कोर्ट को हल्के में नहीं लेने की चेतावनी भी दी। उन्होंने सुनवाई के दौरान कहा, 'ये युवा सोच सकते हैं कि हम पुराने पड़ चुके हैं, लेकिन हम जानते हैं कि उनसे कैसे निपटना है। अदालत को हल्के में न लें।'
अल्लाहबादिया से जुड़ी याचिका पर सुनवाई
शीर्ष कोर्ट पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया से जुड़ी याचिका पर सुनवाई कर रही थी। पिछले महीने कनाडा में अपने शो में समय रैना ने दर्शकों के साथ मजाक करते हुए कहा था, 'मेरे वकील की फीस देने के लिए धन्यवाद।'
यह भी पढ़ें: ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले डिलीवरी बॉय से वसूला गया 10 लाख का जुर्माना
सुप्रीम कोर्ट ने सुनीं दलीलें
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने अल्लाहबादिया को अपने पॉडकास्ट के किसी और शो की शूटिंग करने से रोक दिया था। हालांकि, कोर्ट ने उन्हें अब अपना पॉडकास्ट, द रणवीर शो फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी है। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह की पीठ ने अल्लाहबादिया की इस दलील पर ध्यान दिया कि पॉडकास्ट उनकी आजीविका का एकमात्र स्रोत है। कोर्ट ने यह भी देखा कि उनके शो पर लगभग 280 लोग निर्भर थे।
अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के बीच संतुलन जरूरी
कोर्ट ने नैतिकता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के बीच संतुलन बनाने की जरूरत पर जोर दिया और केंद्र सरकार से डिजिटल कंटेंट को लेकर दिशानिर्देश तैयार करते समय इस पर विचार करने का आग्रह किया। पीठ ने अल्लाहबादिया को गिरफ्तारी से दी गई अंतरिम सुरक्षा को अगले आदेश तक बढ़ा दिया है। साथ ही कोर्ट ने उन्हें गुवाहाटी में जांच में शामिल होने के लिए कहा।
बता दें कि पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया ने पिछले महीने समय रैना के शो में सेक्स और माता-पिता को लेकर विवादित टिप्पणी की थी, जिससे देश के लोगों में भारी गुस्सा फैल गया। देश भर में आक्रोश फैलने के बाद अल्लाहबादिया, रैना, आशीष चंचलानी, अपूर्व मुखीजा और अन्य के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज की गईं।